कन्हैया हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा उप जिलाधिकारी लहरपुर को।


कन्हैया  हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा उप जिलाधिकारी लहरपुर को।


रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश



  सीतापुर। जनपद की तहसील लहरपुर में आज स्थानीय राधा कृष्ण मन्दिर खत्रियाना चौराहा पर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के विरोध में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्र को  सौंपा। 
    ज्ञापन सौंपने के वख्त कन्हैया की जघन्य हत्या कठोर निंदा करते हुए  हत्यारों के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की गला काटने की कही गई बात को यह अक्षम्य अपराध मानकर ऐसे  हैवानों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग की, साथ ही मृतक हिंदू कन्हैया लाल के परिवार को  सुरक्षा प्रदान कराने के साथ-साथ परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा परिवार को दस करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान करवाये जाने की बात कही  है।
   ज्ञापन सौंपने के बाद राधा कृष्ण मन्दिर में श्रद्धांजलि सभा कर सभी ने कन्हैया को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदर्श श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रमोद टंडन भाजपा प्रांतीय परिषद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पुरी विश्व हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक बंशीधर पाठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दयाल रस्तोगी भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई बार एसोसिएशन से प्रमोद बाजपेई महामंत्री वीरेंद्र मिश्रा मंत्री आकाश रस्तोगी उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल तिवारी रामानंद अवस्थी हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष विवेक पुरी आयुष पाण्डेय युवा मोर्चा के जिला मंत्री मयंक टंडन रमेश मेहरोत्रा अमित पाठक मनमोहन गुप्ता भगवान दीन त्रिवेदी संजय मिश्रा देवेश अवस्थी युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत जायसवाल सभासद सौरभ पुरी  उपाध्यक्ष योगेश मिश्र राघवेंद्र मिश्र विशम्भर मौर्या प्रखर पाण्डे शीतल शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। 
   सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह कस्बा इन्चार्ज जयप्रकाश सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*