रायबरेली जनपद के एन आई सी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजना के तहत जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण 11 लाभार्थियों को लगभग 111.45 लाख का ऋण किया गया वितरण

जिलाधिकारी व अधिकारीगण लाभार्थियों चेक वितरण करते हुए
जनपद के एन आई सी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजना के तहत जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण
11 लाभार्थियों को लगभग 111.45 लाख का ऋण किया गया वितरण

रायबरेली 30 जून, 2022
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण


मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से बृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन भी सुना गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0), मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। जिसमें कुल 11 लाभार्थियों को लगभग रू0 111.45 लाख का ऋण वितरण जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा किया गया।
इस वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, , अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा राजीव कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग महेश चन्द्र सरोज, सहायक प्रबन्धक रण विजय सिंह एवं नवीन कुमार सिंह विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*