सीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधि, अफसर व लाभार्थी ।।विधायक-डीएम ने लाभार्थियों को बांटे ऋण स्वीकृत पत्र, खिले चेहरे।( लखीमपुर खीरी )

सीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधि, अफसर व लाभार्थी

।।विधायक-डीएम ने लाभार्थियों को बांटे ऋण स्वीकृत पत्र, खिले चेहरे।।




देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी 30 जून। लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से सीएम संवाद कार्यक्रम का खीरी में सजीव प्रसारण हुआ। इसमें खीरी एनआईसी से जरिये विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह व लाभार्थी वर्चुअल जुड़े।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को ₹16 हजार करोड़ का वर्चुअल ऋण वितरण व वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ किया। एनआईसी में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने ऋण वितरण के स्वीकृत पत्र दिए।

*रोजगार संगम ऋण मेले में मिली सौगातें*
गुरुवार को ऑनलाइन रोजगार संगम ऋण मेले में विधायक धौराहरा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से आयल उद्योग के लिए ममता देवी को 10 लाख, सीएम युवा स्वरोजगार योजना से आरो रिपेयर-सर्विस कार्य हेतु 10 लाख, ओडीओपी योजना से गुण व्यवसाय के लिए पंकज यादव को 10 लाख, पीएम मुद्रा योजना से आयरन स्टील, फैब्रिकेशन के लिए गुफरान सिद्दीकी व आटा-तेल उद्योग हेतु राहुल टंडन को 10-10 लाख, रिटेल आउटलेट हेतु नरेंद्र वर्मा को 05 लाख के ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

विधायक-डीएम-सीडीओ ने उप्र खादी-ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थी राजीव गुप्ता को 15 लाख, शालिनी वर्मा को 10 लाख, सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभार्थी सुधीर कुमार को तीन लाख, राकेश वर्मा को दो लाख व काशीराम को एक लाख का ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्राप्त ऋण का सदुपयोग कर स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दी।

*इनकी रही मौजूदगी :*
कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय पांडेय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह सहित करीब 10 लाभार्थी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता