मुख्यमंत्री ने जोधपुर में किया चिकित्सा संस्थाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन में राजस्थान बना मॉडल स्टेट- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जोधपुर में किया चिकित्सा संस्थाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन में राजस्थान बना मॉडल स्टेट- मुख्यमंत्री 
- मुख्यमंत्री तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर
- मंगलवार को किया विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण एवं शिलान्यास 

जयपुर, 28 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं विकास के लिए अहम फैसले ले रही है। निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, कोरोनाकाल में ईलाज सहित विभिन्न योजनाओं से राजस्थान पूरे देश में चिकित्सा प्रबंधन के मॉडल स्टेट के रूप में पहचान बना रहा है। प्रदेश के हर व्यक्ति को 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मिलने लगा है। इससे लोगों को महंंगे ईलाज से राहत मिली है। 

श्री गहलोत मंगलवार शाम को जोधपुर में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपब्लध कराना हमारी प्राथमिकता है। राजस्थान चिकित्सा प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ साबित हो रहा है। अब किडनी, लीवर, हार्ट ट्रांसप्लांट भी होने लगे हैं। प्रदेशवासी महंगे ईलाज से घबराए नहीं, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे उपचारों में 10 लाख रुपये से अधिक का खर्च भी राज्य सरकार ही वहन करेगी। उन्होंने कहा कि एमआरआई, सीटी स्केन सहित सभी तरह की जांचें भी निःशुल्क कर दी गई हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर सहित पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। जोधपुर में नवस्थापित हो रहे अत्याधुनिक तकनीकयुक्त चिकित्सा संस्थानों से समूचे पश्चिमी राजस्थान के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जोधपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा इनके विस्तार की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर जैसी बीमारी का भी सफल ईलाज हो रहा है। जोधपुर में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं, जयपुर के बाद अब जोधपुर में दंत चिकित्सालय भी जल्द बनेगा। 
उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों से कहा कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर लाभांवित करें। समारोह से पूर्व मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित गणमान्य नागरिकों ने अपणायत से स्वागत किया। 

चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 180 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ‘‘क्षेत्रीय कैंसर संस्थान‘‘, 40 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ‘‘उम्मेद ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेटरनिटी एंड लियोनेटोलॉजी‘‘ का शिलान्यास किया। साथ ही 9.10 करोड़ रुपये लागत से निर्मित संक्रामक रोग संस्थान के उन्नयन कार्य, 49.39 करोड़ रूपये की लागत से मथुरादास माथुर अस्पताल में स्थित ट्रॉमा अस्पताल और 1.08 करोड़ रूपये की लागत से झालांड में बने ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण किया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद आधारशिलाएं रखीं और लोकार्पण एवं शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया। 

विकास को रोकती है हिंसा 

मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता। हिंसा विकास को रोकती है। उन्होंने देश में बढ़ते अशांतिपूर्ण और तनाव के माहौल से बचने और शांतिपूर्वक साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के साथ रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कानून सर्वोपरि है, अपराधी चाहे जो भी हो, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के प्रयासों से राजस्थान ने देश में अग्रणी एवं अनुकरणीय पहचान कायम की है। 

समारोह में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव, राज्य पशुधन विकास कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा, विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, श्रीमती मनीषा पंवार, श्रीमती मीना कंवर, श्री किशनाराम विश्नोई, श्री महेंद्र विश्नोई, श्री हीरालाल मेघवाल, रीको निदेशक श्री सुनिल परिहार, मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जोधपुर शहर एवं ग्रामीण में करवाए गए विभिन्न सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 64 लाख रूपये की लागत से नवीनीकरण सरदारपुरा सड़क बी. एल. कोठारी मार्ग-राजपुरोहित सड़क, 25 लाख रूपये की लागत से संपर्क सड़क मोहनपुरा क्षेत्र, 20 लाख रुपये की लागत से हाईकोर्ट कोलोनी रोड, 55.89 लाख रूपये लागत की संपर्क सड़क खोखरीया बेरा, 28.67 लाख रूपये की संपर्क सड़क नागोरी बेरा रोड, 79.28 लाख की लागत से लिंक नागरे रोड से नागोरीगेट वाया खेतसिंह जी का बंगला, 44.45 लाख रूपये की संपर्क सड़क नागोरी गेट से महामंदिर रेलवे क्रॅासिंग, 72.45 लाख रूपये से संपर्क सड़क नागोरी गेट से महामंदिर रेलवे स्टेशन से वाया राम मोहल्ला, 22 लाख रूपये की लागत से राईका बेरा से बासनी तंबोलिया, 49.50 लाख रूपये की लागत से सरदारपुरा अपर रोड, 106.36 लाख रूपये की लागत से जालोरी गेट-गोल्ड बिल्डिंग-चौपासनी रोड़, 231 लाख रूपये की लागत से लालसागर से मगरा सड़क, 65 लाख रूपये की लागत से आसूजी की प्याउ से नागोरी बेरा सड़क, 101 लाख रूपये की लागत से मेड़ती गेट से स्टेडियम सड़क, 150 लाख रूपये की लागत से पावटा क्रॅासिंग से मेड़ती गेट लिंक रोड़, 752 लाख रूपये की लागत से बासनी ओवरब्रिज से एनएच-112 जवाई नहर के साथ लिंक रोड़, 112 लाख रूपये की लागत से इंजीनियरिंग कॅालेज से लॉको शेड वाया गंदा नाला, 40 लाख रूपये की लागत से एआर रातानाड़ा से पीडब्ल्यूडी क्रॅासिंग वाया फ्लैग स्टॅाफ हाउस तथा 2700 लाख रूपये की लागत से डांगियावास गुड़ा कांकाणी लूणी धुंधाड़ा, समदड़ी सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 

जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराए गए विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 564.18 लाख रूपये की लागत से लूणी में विनोबा भावे नगर की संपर्क सड़क व आंतरिक मुख्य सड़कों का कार्य, सरदारपुरा में 94 लाख रूपये की लागत से वार्ड संख्या 57 सीसी रोड सारण नगर के आस-पास की गलियों में सड़क निर्माण कार्य तथा लूणी में 67.60 लाख रूपये की लागत से गंगाणा से मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी बुझावड़ तक संपर्क सड़क कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

श्री गहलोत ने 20 करोड़ रूपये की लागत से आठ मील स्थित वन विभाग की भूमि पर पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति भवन के कायार्ें का शिलान्यास किया। उन्होंने 1090 लाख रूपये की लागत से घोडा घाटी से किला रोड तक सड़क निर्माण कार्य, 600-600 लाख रूपये की राशि से लूणी तथा बावड़ी में राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य, 3040.10 लाख रूपये की राशि से पुनर्गठित जलप्रदाय योजना जोधपुर के अंतर्गत पेयजल तंत्र का सुदृढ़ीकरण तथा 3748 लाख रूपये की राशि से बालसमंद-नागादड़ी ओवरफ्लो नाला-मंडोर से फूलबाग चतुरावाता बेरा सुरपुरा तक नाले की मरम्मत एवं नवीन नाले का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने जेडीए द्वारा 115.15 लाख रूपये की लागत से सारण नगर ए रोड से गौशाला रोड़ तक लिंक रोड़ सड़क निर्माण कार्य, 93.20 लाख रूपये की लागत से दायमा आखली शिकारगढ़ से लक्ष्मीनगर तक सड़क निर्माण कार्य, 86.95 लाख रूपये की लागत से वार्ड नम्बर 80 नगर निगम (दक्षिण) विष्णु नगर व सीवरेज से क्षतिग्रस्त मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य, 91 लाख रूपये की लागत से वार्ड नम्बर 79 नगर निगम (दक्षिण) सारण नगर सी रोड व अन्य गलियों में सड़क निर्माण कार्य, 167.25 लाख रूपये की लागत से मियावाकी पद्धति से जोजरी नदी के किनारे पर पेड़-पौधे लगाने का कार्य, 140.70 लाख रूपये की राशि से शास्त्री नगर सर्कल का सौंदर्यकरण, जीर्णोद्धार व अन्य विकास कार्य, 64.50 लाख रूपये की लागत से सुरपुरा बांध स्थित बारादरी का जीर्णोद्धार कार्य तथा 72 लाख रूपये की लागत से सड़क नवीनीकरण मय सुदृढ़ीकरण डिगाड़ी से शिकारगढ़ वाया सैनिकपुरी के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने राजस्व ग्राम सालावास में उद्योग विहार योजना का शुभारंभ किया।

-----

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता