डीएम ने किया सांवासिनीयों को नि:शुल्क रीयूजेबल सेनेटरी पैड का वितरण बलिया
डीएम ने किया सांवासिनीयों को नि:शुल्क रीयूजेबल सेनेटरी पैड का वितरण
बलिया 29 जून (पी एम ए) अक्सा एजूकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी" रतसरकला,बलिया की सचिव दीप्ति सिंह व सहसंरक्षिका स्मृति सिंह द्वारा अपनी माँ सरोजिनी सिंह धर्मपत्नी स्व0 अखंडानंद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर राजकीय बालगृह , निधरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सरोजिनी सिंह के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया । इसके पश्चात उन्होंने बालिका गृह की सँवासिनीयो को नि्ःशुल्क रियूजेबल सैनेटरी पैड व अन्य सामग्री वितरण किया गया और उनका हालचाल पूछा।
उक्त अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज, भानुप्रकाश सिंह बबलु, मुक्तानन्द सिंह, तृप्ति सिंह, बालिका गृह की अधीक्षका मधु सिंह ,अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment