अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाड़ी ने किया जिला पलवल के साइबर थाना का उद्घाटन, साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु हुआ शुभारंभ, पहली एफ आई आर दर्ज( पलवल हरियाणा )

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाड़ी ने किया जिला पलवल के साइबर थाना का उद्घाटन, साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु हुआ शुभारंभ, पहली एफ आई आर दर्ज



देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महीपाल पलवल हरियाणा साइबर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की कवायद एवं हरियाणा सरकार की घोषणा के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साऊथ रेंज रेवाडी श्री एम रवि करण भा.पु.से. की अध्यक्षता मे जिला पलवल के साइबर थाना का विधिवत रूप से उद्घाटन कर श्री रविंद्र कुमार निवासी बमनीखेड़ा की 4000000 रुपए की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन साइबर ठगी मामले में पहली एफ आई आर सबमिट करा कर शुभांरभ किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल श्री राजेश दुग्गल भा.पु.से., श्री अनिल कुमार डीएसपी मुख्यालय पलवल, श्री यशपाल सिंह डीएसपी शहर पलवल,श्री विजय पाल सिंह डीएसपी यातायात पलवल, श्री शिवा अर्चन शर्मा डीएसपी पलवल, श्री सत्येंद्र सिंह डीएसपी महिला पलवल, श्री रतन दीप सिंह बाली डीएसपी हथीन व जिला पलवल के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहें। उप पुलिस अधीक्षक यातायात पलवल श्री विजय पाल सिंह ह.पु.से. साईबर थाना के प्रयवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए है। निरीक्षक सत्यनारायण को साईबर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रारंम्भ मे साईबर थाना मे प्रबधंक निरीक्षक सत्यनारायण के अतिरिक्त 10 प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी का चयन करके नियुक्त किए गए है। साईबर थाना के खुलने से बढ़ रहे साइबर अपराध पर अब शिकंजा कसने कि पूरी तैयारी हो चुकी है। आज बृहस्पतिवार से निरीक्षक सत्यनारायण ने बतौर थाना प्रभारी कार्यभार भी संभाल लिया है। साईबर थाना में साइबर सैल से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए है।

👉इस अवसर पर साउथ रेंज रेवाड़ी एडीजीपी ने बताया कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रकृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए पुलिस कमिश्नरेट तथा रेंज जोन के सभी जिलों में साइबर क्राइम थानों की आवश्यकता होने पर हरिय़ाणा सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी। सरकार की मंजूरी उपरांत आज जिला पलवल में साइबर थाने का शुभारंभ किया गया है। साईबर थाना मे साईबर अपराध से सम्बधिंत अपराध जिसमे सुचना तकनीक अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, जालसाज करना, हैकर्स के माध्यम से फ्रोर्ड करना व एटीएम के माध्यम से फ्रोड करने सम्बंधित दरखास्तो व अभियोगों की विवेचना कि जाएगी। साईबर थाना खुलने से जिला पलवल मे साईबर अपराध पर लगाम लगाने मे सफलता मिलेगी। अब साईबर थाना खुलने से साईबर क्राईम के मामले जल्द ट्रेस हो सकेंगे । साईबर से सम्बंधित अपराध होने पर इसकी सुचना आप सम्बंधित थाना या फिर साईबर थाना मे सीधे भी दर्ज करा सकते है ।

उन्होंने कहा कि जिला पलवल में साइबर थाना खुलने से साइबर अपराधियों की खेर नहीं। इससे पूर्व भी जिला पलवल की साइबर सेल पलवल की मदद से वर्ष 2021- 22 मे साइबर अपराधियों पर शिकंजा करते हुए 496 साइबर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है तथा उनसे साइबर के जरिए ठगी गई 2 करोड़ 32 लाख 66 हजार 854 की राशि भी बरामद की गई। साइबर ठगी के 236 मामलों में से 192 को त्वरित कार्रवाई करते हुए निपटारा किया गया है.।साइबर थाना के अलावा जिला पलवल में महिला एवं यातायात थाना को छोड़कर जिला पलवल के सभी थानों में साइबर डेस्क की स्थापना पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क अवश्य करें

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता