लखीमपुर खीरी जिला जज व डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी जिला जज व डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण




देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी 30 जून। गुरुवार को जिला जज मुकेश मिश्रा व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान सीजेएम चिंताराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/जज कर्णिका अवध मौजूद रही।

जिला जज, डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए।

इस दौरान ज़िला जज ने जेल बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। पुरुष बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया। 

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर पंकज सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार, नीरज कुमार, सुषमा शुक्ला, चिकित्सक डॉ. दीपांकर, डॉ. अजय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सदस्य अधिवक्ता मो.सईद खां मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता