*जिला संवाददाता अबू तलहा देश का दर्पण न्यूज़ बाराबंकी उत्तर प्रदेश*

*हाईकोर्ट से निलंबन पर स्थगन लाने के बाद ई ओ योगेश मिश्रा अपने आकाओं के लगा रहे चक्कर*

जैदपुर बाराबंकी! हाईकोर्ट से निलंबन पर स्थगन लाने के बाद ईओ योगेश मिश्रा अब अपने आकाओं के चक्कर लगा रहे है! शासन में अपनी पकड़ व रसूक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह ईओ से अच्छा और कोई नहीं जानता! 
हांलाकि सूत्रों की माने तो अपनी ज्वाइनिंग के चक्कर में ईओ योगेश संबंधित अधिकारियों पर शासन से पूरी तरह दबाव बनाने में लगे हैं! जोकि इस से पूर्व यह शासन व अपने रसूक के बल पर बांदा के नरैनी नगर पंचायत से जैदपुर ट्रांसफर कराने में कामयाब भी हो चुके है! बता दें कि ईओ के इस रवैये से आहत एडवोकेट अंबुज श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख सचिव व उच्च अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है! 
मुख्यमंत्री कार्यालय पंचम तल से है ईओ का गहरा रिश्ता! 
बताते चलें कि ईओ योगेश मिश्रा का पंचम तल से काफी गहरा रिश्ता रहा है हर अधिकारी को व जैदपुर के संभ्रांत व्यक्ति को यहां तक कि एक भाजपा नामित सभासद को भी अपनी पकड़ और पहुँच का रौब दिखा चुके हैं! 
आंधी की तरह निलंबन पर स्टे लेने के बाद जैदपुर नगर पंचायत कार्यालय आना लोगों को पच नही रहा है कि आखिर जिस दिन ईओ योगेश निलंबन का स्थगन आदेश लाये और बड़े ही धूमधाम बैंड बाजे और आतिशबाजी की गड़गड़ाहट के साथ थाने चौराहे से नगर पंचायत कार्यालय सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ पहुंचे और फिर आचानक किसी का फोन आया और पंचायत कार्यालय से भाग खड़े हुए लोग स्तभ रह गये कि आखिर माजरा क्या है ! और तब से नगर पंचायत कार्यालय ईओ का न आना चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों में एक चर्चा बनी हुई है कि जब कोर्ट ने ईओ को बहाल कर दिया तो ईओ नगर पंचायत कार्यालय क्यों नही आ रहे है! लेकिन जब इस मामले में जानकारी ली गई तो पता चला कि ईओ साहब अपनी ज्वाइनिंग को लेकर अपने आकाओं के चक्कर काटने में मसरूफ़ है!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता