बलिया से 02 जुलाई को चलने वाली बलिया - सियालदाह एक्सप्रेस 08.50 के स्थान पर 14.50 बजे चलाई जाएगी
बलिया से 02 जुलाई को चलने वाली बलिया - सियालदाह एक्सप्रेस 08.50 के स्थान पर 14.50 बजे चलाई जाएगी
गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के सियालदह-दमदम जं. स्टेशन के मध्य पुल सं. 22 पर रि-गर्डरिंग कार्य हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण बलिया से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 360 मिनट पुनर्निधारित कर बलिया से 08.50 बजे के स्थान पर 14.50 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी ब्लाॅक समाप्त होने तक बैरकपुर तक रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
Comments
Post a Comment