डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश.(लखीमपुर खीरी )

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश



देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी 30 जून। गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अनिल सिंह, सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर मौजूद रहे।

बैठक के शुरू में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करें। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिये।

*कोविड वैक्सीनेशन की हुई समीक्षा, दिए निर्देश*
डीएम ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। वैक्सीनेशन से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहने पाए। 15 तक सभी के वैक्सीनेशन की कार्यवाही पूर्ण कराए। ड्यू व ओवर
ड्यू डोज़ की भी समीक्षा की। अभियान चलाकर ड्यू व ओवर ड्यू डोज़ लगाए। वैक्सीनेशन में फिसड्डी ब्लॉक धौराहरा, बांकेगंज, ईशानगर, बिजुआ को 15 जुलाई तक सभी आयु वर्ग में अपेक्षित सुधार करें। 16 जुलाई को चारों एमओवाईसी अद्यतन प्रगति से उन्हें स्वमं अवगत कराएंगे।

*परफारमेंस पर रिलीज करे वेतन : सीडीओ*
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा में फूलबेहड़ ईसानगर व रमियाबेहड़ फिसड्डी मिला। सीडीओ ने बीपीएम व बीसीपीएम से कम कार्ड बनाने का कारण जाना। निर्देश दिए कि इनकी परफॉर्मेंस पर इनका अगले माह का वेतन रिलीज किया जाए। प्रत्येक सीएचसी पर प्रतिमाह कम से कम 50 मरीजों को उपचारित किया जाए।

*कायाकल्प में विशेष कार्य के लिए चयनित सीएचसी फरधान, मिला सम्मान*
कायाकल्प में विशेष कार्य के लिए चयनित सीएचसी फरधान का चयन हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने चयनित सीएचसी बीपीएम रविंद्र अवस्थी, बीसीपीएम दिनेश कुमार, अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई, एमओ डॉ. प्रदुमन शुक्ला, फार्मासिस्ट यशपाल वर्मा, स्टाफ नर्स किरण वर्मा, चौकीदार दिनेश कुमार, एमओ रवि अवस्थी, एमओ (आयुष) जेडए खान, फार्मेसिस्ट जितेंद्र, नर्स मेंटर श्रेया सिंह, वार्ड बॉय संदीप वर्मा, स्वीपर किरण, फार्मेसिस्ट सर्वेश वर्मा, सीएचओ विकास शर्मा, एमओ डॉ नवीन गुप्ता को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

*50 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट पूरे, कार्मिक सम्मानित*
एमसीएच ओयल स्थित बीएसएल-2 लैब ने कोविड के 50 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट पूरे किए। जिस पर डीएम ने आरटी-पीसीआर लैब के एलटी विकास वर्मा, करन भारती, एनएमएस अनु मिश्रा, डीईओ धीरेंद्र कुमार, एल.ए. आयुष गुप्ता, नोडल डॉ. केपी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर मो. आरिफ, दिनेश रस्तोगी, विशिक वर्मा व ई-संजीवनी के लिए सीएचओ विकास शर्मा, रोजी चौधरी, नेहा वर्मा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता