डीएम के ली जिला उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन
डीएम के ली जिला उद्योग बंधु की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन
देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी 29 जून : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उद्यमियों की उठाई समस्याओं के समाधान पर गहन मंथन हुआ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। समस्याओं के तत्परतापूर्वक निदान से उद्यमियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के संदर्भ में संबंधित विभागों से पूछताछ कर कारण जाना एवं जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यमियों अपनी समस्या के संबंध में प्रशासन को जानकारी देकर निदान करा सकते हैं।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बैठक की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के हर समस्या के निदान हेतु प्रशासन तत्पर है। बैठक में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने गत बैठक में हुए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी दी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों, विभाग द्वारा संचालित पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, एमवाईएसवाई, ओडीओपी वित्तपोषण सहित रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
एसपी संजीव सुमन ने उद्यमियों की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी उद्यमी को सुरक्षा दृष्टिकोण से कोई भी सूचना या सहायता की आवश्यकता महसूस हो वह निसंकोच उनके मोबाइल पर बात कर उपलब्ध करा कर निदान पा सकता है।
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह गत बैठक में लिए गए निर्णय की अद्यतन प्रगति बताइ।
*डीएम के प्रयास से अवस्थापना-औद्योगिक विकास निधि से 14.63 लाख मंजूर, बदलेंगे पोल*
*सीडीओ ने समिति की बैठक में दी जानकारी, उद्यमियों ने जताया आभार*
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गत कई बैठकों में डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने एनएच-24 से ग्राम गोबिंदापुर होते हुए अजबापुर रोड तक लंबाई 2.5 किमी से दाएं व बाएं तरफ बिजली के 8.6 मीटर के खंभे हटाकर लोहे के 11-13 मीटर खंभे लगाने की मांग उद्योग बंधु बैठक में रखी। समिति के निर्णय पर संयुक्त जांच टीम ने सीमेंट पोल के स्थान पर एसटीपी पोल लगाने, उस पर होने वाले व्यय को अवस्थापना-औद्योगिक विकास निधि से मांग का प्रस्ताव किया। डीएम ने संदर्भित कार्य पर होने वाले व्यय 14 लाख 63 हजार 143 मात्र धनराशि शासन को प्रेषित की। डीएम के विशेष प्रयास पर एसीएस, औद्योगिक विकास ने उक्त धनराशि स्वीकृत दी। इस पर उद्यमियों ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*इनकी रही मौजूदगी :*
सीडीओ अनिल सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, एक्सईएन विद्युत प्रदीप कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई वाईडी सिंह, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, एएलसी डॉ महेश कुमार पांडेय, अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह सहित काफी संख्या में उद्यमी व उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment