Posts

Showing posts from October, 2022

राष्ट्रीय एकता दिवस पर बुढल में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, भारतीय सेना ने जागरूकता व्याख्यान का किया आयोजन

Image
*राष्ट्रीय एकता दिवस पर बुढल में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, भारतीय सेना ने जागरूकता व्याख्यान का किया आयोजन* देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर  जम्मूकाश्मीर बुढल, राजौरी 31 अक्टूबर 2022  क्षेत्र में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, भारतीय सेना ने 31 अक्टूबर 2022 को जीडीसी, बुढल, राजौरी जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस (एकता दिवस) पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य पहले से ही मजबूत करना था।  सभी समुदायों के लोगों के बीच मौजूदा बंधन, क्षेत्र में शांति, सद्भाव और विकास पर युवा छात्रों का दृष्टिकोण लेते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रशासन और AWAM के सभी प्रयास समाज के विकास और मुख्यधारा की दिशा में संरेखित हों।  इस कार्यक्रम में 96 छात्रों (53 लड़कियों और 43 लड़कों) ने भाग लिया।  वक्ताओं को दर्शकों के बीच आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और उन मुद्दों पर प्रकाश डाला जो सांप्रदायिक सद्भाव, शांति, समृद्धि, क्षेत्र में विकास, बच्चों के लिए शिक्षा ...

राष्ट्रीय एकता दिवस" ​​के अवसर पर राजौरी में पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया*

*राष्ट्रीय एकता दिवस" ​​के अवसर पर राजौरी में पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया* देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर जम्मूकाश्मीर राजौरी आज 31 अक्टूबर को "राष्ट्रीय एकता दिवस" ​​के अवसर पर जिला पुलिस राजौरी ने रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन किया। मार्च डीपीएल राजौरी से शुरू हुआ और राजौरी शहर से होते हुए डीपीएल राजौरी में समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिस, आईआरपी, सीआरपीएफ, सेना और नागरिक समाज के जवानों और अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। यूनिटी रन को आरपी रेंज के उप महानिरीक्षक डॉ हसीब मुगल और एसएसपी राजौरी मोहम्मद असलम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस राजौरी के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। डीआईजी आरपी रेंज ने इस तथ्य को दोहराया कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की दिशा में हमारे राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत और लचीलेपन की पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है। उत्सव का मुख्य उद्देश्य देश की एकता का उत्थान करना और भारतीय इतिहास में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है, विशेष रूप से रियासत...

गुरुजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन* मुख्य अतिथि मंत्री लालचंद कटारिया एवं महापौर मुनेश गुर्जर ने कार्यक्रम में की शिरकत, मंत्री कटारिया ने चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी द्वारा सामाजिक कार्य करने पर जताया आभार

Image
*गुरुजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन* मुख्य अतिथि मंत्री लालचंद कटारिया एवं महापौर मुनेश गुर्जर ने कार्यक्रम में की शिरकत, मंत्री कटारिया ने चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी द्वारा सामाजिक कार्य करने पर जताया आभार *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* गुरूजी हरिकिशन सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सोमवार को गुरूजी श्री हरिकिशन सैनी भवन, एमजेएफ नर्सिंग कॉलेज कैम्पस चौमू में गुरूजी की मूर्ति अनावरण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गुरूजी की प्रतिमा के समक्ष परिजनों, मित्रगणो, विद्यार्थीगणों एवं शुभचिंतकों ने धार्मिक भजनों पर प्रार्थना सभा आयोजित कर गुरूजी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री लालचन्द कटारिया, अतिथि पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, गुरूजी की माता प्रभाती देवी, विधायक रामलाल शर्मा, आईएस सत्यनारायण सिंह, चैयरमैन ओबीसी विभाग हरसाय यादव, एमजेएफ ग्रुप चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी, कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिं...

आखिरकार नगरपालिका की शाम को हुई बैठक, 30 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत* बैठक को लेकर विरोध जता रहे पार्षद नहीं हुए शामिल

Image
*आखिरकार नगरपालिका की शाम को हुई बैठक, 30 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत* बैठक को लेकर विरोध जता रहे पार्षद नहीं हुए शामिल *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* नगरपालिका बोर्ड की बैठक को लेकर सोमवार को दिनभर ऊहापोह की स्थिति के बाद चेयरमैन विष्णु सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अब तक चेयरमैन सैनी की कार्यशैली को लेकर विरोध जता रहे पार्षद बैठक से नदारद रहे। उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार रखा। इधर स्वायत शासन विभाग के डायरेक्टर के आदेशों के बाद कार्यवाहक ईओ लोकेश की मौजूदगी में नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में 50 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। गौरतलब है कि नगर पालिका चौमू में बोर्ड की बैठक को लेकर पार्षदों का एक धड़ा चेयरमैन की कार्यशैली का विरोध जता रहा था। उनका कहना था कि बैठक को लेकर जो एजेंडा तैयार किया। इसमें उनकी कोई सहमति नहीं ली है, क्योंकि एजेंडे की कॉपी भी एक-दो दिन पूर्व ही दी गई। जो नियमानुसार 6 दिन पहले दी जाती है। नगरपालिका के 25 पार्षदों ने बोर्ड की बैठक के मामले में कार्यवाहक व तहसीलदार सज्जन लाठा को ज्ञापन सौंपकर बैठक को स्थ...

सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 7 नवम्बर तक*

*सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 7 नवम्बर तक*  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में सीआईडी आईबी के 1690 पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा 4 नवंबर, 5 नवंबर, 6 नवंबर एवं 7 नवंबर को आयोजित की जा रही है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा एस. सैगाथिर ने बताया कि यह परीक्षा इन तिथियों पर राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित स्टेडियम में प्रातः 5.30 बजे से कराई जा रही है। एडीजी सैगाथिर ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र पुलिस वैबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए दिये गये है। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि एवं स्थान पर कॉन्स्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी स्वयं प्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समय पर...

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर पुष्प किए अर्पित*

Image
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर पुष्प किए अर्पित* *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लोहा पुरुष व भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व भारत रत्न इन्दिरा गांधी ने कहा था कि मुझे चिंता नहीं है कि मैं जीवित रहूं या न रहूं जब मेरी जान जाएगी तो मैं कह सकती हूं कि मेरा एक-एक खून का कतरा भारत को जीवित करेगा। अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जाती है। सरदार पटेल की इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ, भूखा ना रहे। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, सेवादल लल्लूराम सैनी, पार्षद हनुमान नटवाडिया, सीताराम जितरवाल, आशीष यादव...

आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज 147 वी जयंती शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहा पारा बहराइच मे मनाई गई,

Image
*आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज 147 वी जयंती शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहा पारा बहराइच मे मनाई गई,  इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनीष श्रीवास्तव जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय पर संपूर्ण जानकारी दी एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला , रियासतों के एकीकरण में पटेल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही l*   *आज पूरे देश में सरदार पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई l आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक श्री अशोक शर्मा जी, शिवानी मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, आर्यन चौधरी, रामप्रसाद, फूलमती, आदि  लोग उपस्थित रहेl* नितेश श्रीवास्तव बहराइच की रिर्पोट

सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 7 नवम्बर तक*

*सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 7 नवम्बर तक*  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में सीआईडी आईबी के 1690 पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा 4 नवंबर, 5 नवंबर, 6 नवंबर एवं 7 नवंबर को आयोजित की जा रही है।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा एस. सैगाथिर ने बताया कि यह परीक्षा इन तिथियों पर राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित स्टेडियम में प्रातः 5.30 बजे से कराई जा रही है। एडीजी सैगाथिर ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र पुलिस वैबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए दिये गये है। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि एवं स्थान पर कॉन्स्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी स्वयं प्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समय पर...

विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री और पीसीसी अध्यक्ष से की मुलाकात।

Image
विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री और पीसीसी अध्यक्ष से की मुलाकात।                                     जयपुर/पुस्तकालय संघ राजस्थान ने पुस्तकालय की विभिन्न मांगों को लेकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल कनावरिया के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री राजस्थान बीड़ी कल्ला एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से सिविल लाईन निवास पर मुलाकात करके ज्ञापन सौपा। कमल कनावरिया ने बताया कि लगभग 25 सालों से पुस्तकालय अध्यक्ष का स्टाफिंग पैटर्न नही बदलने की वजह से 15000 में से लगभग 12000 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में पुस्तकालय अध्यक्ष का पद ही सृजित नही किया गया हैं, जिस वजह से प्रदेश के हजारों पुस्तकालय जर्जर अवस्था मे है एवं पुस्तकें धूल फांक रही हैं। संगठन ने मांग की है कि शारिरिक शिक्षकों की तर्ज पर पुस्तकालय सँवर्ग में स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जावे एवं छात्र संख्या के अनुसार ही पदों का निर्धारण किया जावे इसके अलावा 25 सालों से बंद पड़ी डीपीसी को शुरू करने ,5000 नए पदों पर भर्ती करने, 2016 भर्ती के कार्मिको को 1 वर्ष की प्रमोशन में छूट देने पर मांग की मामलें पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने सरकार की तरफ से मामलें पर जल...

सीएम अशोक गहलोत ने किया जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क का लोकार्पण

Image
सीएम अशोक गहलोत ने किया जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क का लोकार्पण   सीएम अशोक गहलोत ने किया जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क का लोकार्पण जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश के शहरों की सूरत बदल रही है। राज्य सरकार प्रदेशवासियों को उत्कृष्ट मूलभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सड़कों के चौड़ाईकरण, ओवरब्रिज, अण्डरब्रिज, नई सड़कों एवं टनल का निर्माण, मेट्रो के विस्तार व नये पार्कों के निर्माण से जयपुर व अन्य शहरों को विश्वस्तरीय शहरों का स्वरूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को जयपुर के मानसरोवर में राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 55 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तर्ज पर सिटी पार्क का निर्माण भव्य एवं शानदार रूप में हुआ है। इतने शानदार पार्क के निर्माण के लिए राजस्थान आवासन मंडल बधाई का पात्र है। राजस्थान का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज औरमध्यम मार्ग एंट्री प्लाजा का भव्य स्टील स्ट्रक्चर प्रमुख आकर्षण-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोल्फ कार्ट के जरिए 52 ...

दुर्गापुरा में जिला स्तरीय रबी सीजन कार्यशाला का हुआ आयोजन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर रहे मौजूद

Image
दुर्गापुरा में जिला स्तरीय रबी सीजन कार्यशाला का हुआ आयोजन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर रहे मौजूद जयपुर @ दुर्गापुरा राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान आँडिटोरियम में उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद जयपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रबी सीजन की कार्यशाला का आयोजन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।  कार्यशाला की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बी. एम. शर्मा ने की।  कार्यशाला में डागर ने कहा की राजस्थान सरकार व कृषि मंत्री भी किसानों के प्रति संवेदनशील है राज्य सरकार ने अलग से कृषि बजट लागु कर किसानों के लिए अतुलनीय सौगात पेश की है।    कार्यशाला में कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के बारे में तथा मुख्य रुप से तारबंदी, सोलर ऊर्जा, फार्म पोण्ड, सिचाई पाइप, कृषक साथी सहित योजनाओं का लाभ किसानों को अधिक से अधिक दिलाने के लिए चर्चा हुई।  इस अवसर पर उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बी. एम. शर्मा, संयुक्त निदेशक उधान अशोक शर्मा, उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद राकेश कुमार अटल, कृषि अनुसंधान अधिकारी विनोद चौधरी, यु. एस...

जयपुर में गोविंद देव जी महाराज के मंदिर में अंकुट का आयोजन किया गया

Image
जयपुर में गोविंद देव जी महाराज के मंदिर में अंकुट का आयोजन किया गया, जिसके में हजारों संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया, यहां पर भक्तों ने अंकुट प्रसाद ग्रहण किए, पुरानी मान्यता के अनुसार गोविंद देव जी महाराज दर्शन करने के बाद गोविंद देव जी महाराज के पास स्थित साक्षी महाराज का दर्शन करना होता है जो साक्षी हैं इस बात की की आपने दर्शन किया गोविंद जी महाराज का दर्शन करने के बाद अगर आप साक्षी महाराज का दर्शन करते हैं तो या फलदाई माना जाता है, जयपुर का गोविंद देव महाराज का मंदिर भगवान कृष्ण का जयपुर का सबसे प्रसिद्ध बिना शिखर का मंदिर. है । यह चन्द्र महल के पूर्व में बने जय निवास बगीचे के मध्य अहाते में स्थित है।[1] संरक्षक देवता गोविंदजी की मुर्ति पहले वृंदावन के मंदिर में स्थापित थी जिसको सवाई जय सिंह द्वितीय ने अपने परिवार के देवता के रूप में यहाँ पुनः स्थापित किया था। भगवान श्री कृष्ण के प्रपौत्र एवं मथुरा के राजा वज्रनाभ ने अपनी माता से सुने गए भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप के आधार पर तीन विग्रहों का निर्माण करवाया इनमें से पहला विग्रह है गोविंद देव जी का है दूसरा विग्रह जयपुर के ...

जगद्धात्री पूजा से पहले फायर ब्रिगेड की बैठक चंदननगर फायर ब्रिगेड की जागरूकता कार्यक्रम आग बुझाने की तौर तरीके बताए गए

Image
रिपोर्टर, बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल 27/10/2022 जगद्धात्री पूजा से पहले फायर ब्रिगेड की बैठक चंदननगर फायर ब्रिगेड की जागरूकता कार्यक्रम आग बुझाने की तौर तरीके बताए गए   हुगली, जगधात्री पूजा से पहले गुरुवार को चंदननगर फायर ब्रिगेड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चंदननगर फायर ब्रिगेड के OC समेत पूजा समिति के विभिन्न सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे.  चंदननगर की जगधात्री पूजा विश्व प्रसिद्ध है लेकिन इस बार इस पूजा के दौरान किसी भी खतरनाक घटना से बचने के लिए इस फायर ब्रिगेड में एक समारोह आयोजित किया जाता है जहां इस समारोह में "आग बुझाव जीवन और संपत्ति बचाओ"। के तहत उपस्थित लोगो को आग से बचने के लिए जागरूक किया गया

जयपुर से चौमूं से खबर चौमूं में ट्रैफिक व्यवस्था का हुआ हाल बेहाल..! ट्रैफिक नियमों की वाहन चालक उड़ा रहे धज्जियां

Image
जयपुर से चौमूं से खबर चौमूं में ट्रैफिक व्यवस्था का हुआ हाल बेहाल..! ट्रैफिक नियमों की वाहन चालक उड़ा रहे धज्जियां थाना मोड से लेकर बस स्टैंड तक लगा लंबा जाम धौली मंडी मार्ग पर भी लगी वाहनों की लंबी कतार ट्रैफिक पुलिसकर्मी हुए नदारद,यातायात हुआ प्रभावित ट्रैफिक सिग्नल के नियमों की नहीं हो रही फालना चौमूं में करीब आधे घंटे से रेंग-रेंग कर चल रहा है यातायात एंकर--- जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बेहाल हो रहा है,,,वहीं ट्रैफिक  पुलिसकर्मियों के नदारद रहने से वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,,,जिससे ट्रैफिक सिग्नल की पालना नहीं हो रही हैं। जिसके चलते चौमूं शहर के थाना मोड़ से लेकर बस स्टैंड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है,,, तो वहीं इधर धौली मंडी मार्ग पर भी वाहनों का जाम लगा हुआ है,,, जिसे कई बार इस जाम में इमरजेंसी वाहन भी फंसे रहते हैं। और शहर में करीब आधे घंटे से रेंग-रेंग कर वाहन चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश बलिया पुलिस के सामने से तीन शराब माफिया शराब से लदी पिकअप को छोड़ हुए फरार, बलिया पुलिस शराब लेकर अपनी थपथपा रही पीठ।

Image
 उत्तर प्रदेश बलिया पुलिस के सामने से तीन शराब माफिया शराब से लदी पिकअप को छोड़ हुए फरार, बलिया पुलिस शराब लेकर अपनी थपथपा रही पीठ। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 27/10/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर मंदिर के समीप मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पिकअप पर लदी 135 पेटी अवैध शराब को घेर लिया। पुलिस के सामने से शराब माफिया अवैध शराब से लदी पिकअप को छोड़कर फ़रार हो गए। अवैध शराब को सुखपुरा के रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब माफियां। हालांकि बलिया पुलिस पर एक सवाल खड़ा हो रहा हैं कि सरकार पुलिस को सारी सुविधाएं उप्लब्ध कराई हैं तो पुलिस अवैध शराब की स्केनिंग कर जनकारी कर सकती थी और उसके विरुद्ध कार्यवाही भी कर सकती थी। कि यह शराब अगर गोदामो से उठी हैं तो किस सरकारी दुकान के लिए जाना चाहिए और किस दुकान पर कहा जा रही थी। लेकिन कही न कही बलिया पुलिस और आबकारी टीम सवालो के घेरे में हैं।सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि शराब 26 की रात्रि में पकड़ी गई है और 27 तरीख यानी आज अभीतक कोई जानकारी नही की यह किसकी शर...

जनपद रायबरेली में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा लोगों को कानून का नहीं डर कलयुग में भाई ही भाई का बना दुश्मन भाई ने ही अपने बड़े भाई की कर दी हत्या

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली बछरावां जनपद रायबरेली में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा लोगों को कानून का नहीं डर कलयुग में भाई ही भाई का बना दुश्मन भाई ने ही अपने बड़े भाई की कर दी हत्या एंकर मामूली कहासुनी को लेकर आपसी विवाद में छोटे भा ई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या मामला बछरावां थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का है जहां गांव के रहने वाले गोपीचंद उम्र 55 वर्ष की आज सुबह घर में घुसकर छोटे भाई महाराज दीन ने तराजू तोलने वाले बांट से पीट पीट कर हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपी छोटा भाई महाराज दीन मौके से फरार हो गया दिनदहाड़े हुई हत्या से जहां परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं बाइट ग्रामीण

बलिया में फरार अपराधी भानू दूबे पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित।

Image
ब्रेकिंग बलिया--------- बलिया से बड़ी खबर ---------- बलिया में फरार अपराधी भानू दूबे पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित। फरार चल रहे अपराधी पर बलिया पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया घोषित। बलिया के कई थानों में भानु दुबे पर दर्जनों संगीन मामलो में है मुकदमा दर्ज। पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोली कांड में शामिल था अभियुक्त भानु दुबे। आरोपी भानु दुबे पर इनाम की घोषणा से मचा हड़कंप। भानु दुबे पर 25 हजार , छोटू पर 10000, व धीरज पर 10000 का है इनाम घोषित। बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर इनाम हुआ घोषित।

पश्चिम बंगाल के चंदननगर पौर निगम की प्रेस कांफ्रेंस चंदननगर श्री जगद्धात्री पुजा सम्मान,2022 चंदननगर की 136 पुजा कमिटी पुजा करेगी चंदननगर 26 पूजा कमिटी शोभायात्रा निकालेगी

Image
रिपोर्टर, बिनय प्रकाश दास हुगली पश्चिम बंगाल 25/10/2022 चंदननगर पौर निगम की प्रेस कांफ्रेंस चंदननगर श्री जगद्धात्री पुजा सम्मान,2022 चंदननगर की 136 पुजा कमिटी पुजा करेगी चंदननगर 26 पूजा कमिटी शोभायात्रा निकालेगी हुगली,चंदननगर कारपोरेशन मेयर राम चक्रवर्ती, उप मेयर मुन्ना अग्रवाल ने जगद्धखत्री पुजा को लेकर संम्वादीक बैठक की, उपस्तित रहें चंदननगर कारपोरेशन कमिश्नर स्वपन कुंडु, एम आइसी,शोभन मुखर्जी,

हुगली,महिला की अस्वाभाविक मौत ,महिला का लटकता हुआ शव बरामद

Image
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली पश्चिम बंगाल 26/10/2022 तलाब के निकट महिला का लटकता हुआ शव बरामद  हुगली,महिला की अस्वाभाविक मौत ,महिला का लटकता हुआ शव बरामद। संबंध में तनाव होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस को शव बरामद करने से रोका गया। हरिपाल थाना के अंतर्गत इलाहीपुर इलाके के कविराज पाड़ा की घटना. महिला के परिवार का आरोप है, संपर्क तोड़ने के प्रयास के वज़ह से हत्या की गई है. मृत महिला का नाम सीमा दुले (38) है.पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूत्रो के मुताबिक सीमा की शादी बीस साल पहले श्रीरामपुर में हुई थी। शादी के दस साल बाद पति की मृत्यु हो गई थी, तब से सीमा पिता के घर पर दो बच्चों के साथ रहती थी। वह एक नौकरानी के तौर पर काम कर घर चलाती थी। परिवार वालों का कहना है जंगीपाड़ा के हाजीपुर इलाके के मिलन बाउड़ी नाम के युवक से एक मिस्ड कॉल की वजह से चार साल से सीमा का संपर्क हुआ था. उस रिश्ते में तनाव था. शायद सीमा इस रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी. सीमा ने पिछले कुछ दिनों से अपने प्रेमी के फोन रिसीव नहीं किया और कोई जवाब नहीं दिया. रात में प्रेमी मिल...

चंदननगर श्री पुरस्कार जगद्धात्री पूजा कमेटियों को दी जाएगी

Image
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली पश्चिम बंगाल 25/10/2022  चंदननगर श्री पुरस्कार जगद्धात्री पूजा कमेटियों को दी जाएगी चंदननगर की जगद्धात्री पूजा में कुछ ही दिन बचे हैं। पूजा कमिटी के सदस्या बहुत व्यस्त है, सदस्यों के पास खाने का समय नहीं है। मंडप, मूर्तियों सहित रोशनी की सजावट की तैयारी अंतिम चरणों  है। चंदननगर नगरनिगम के अधिकारियों एवं चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट जगद्धात्री पूजा को ठीक से सुनिश्चित करने के लिए तात्पर्य है। इस विषय को लेकर  मंगलवार को चंदननगर नगरनिगम के मेयर राम चक्रवर्ती ने प्रेस कांफ्रेंस की.इस कॉन्फ्रेंस  में उप मेयर मुन्ना अग्रवाल, नगरनिगम आयुक्त स्वपन कुंडू, नगरनिगम परिषद सदस्य शुभेंदु मुखर्जी उपस्थित थे. इस कांफ्रेंस में मेयर ने कहा कि चंदननगर नगरनिगम की ओर से जगद्धात्री पूजा कमिटीयों को प्रोत्साहित करने के लिए चंदननगर श्री जगद्धात्री पूजा पुरस्कार दिया जाएगा. पिछले दो वर्षों में कोरोना अतिमारि के कारण पुरस्कार नहीं दिया गया। हालांकि, इस साल यह पुरस्कार फिर से दिया जाएगा  क्योंकि इस साल कोरोना का प्रभाव कम है लेकिन पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। मेयर...

पीलीभीत शहर के मोहल्ला इनायत गंज में आसमान से गिरा उल्का पिंड

Image
स्टोरी स्लग - युवती के साथ बदसलूकी का विरोध करने पर भाई की हुई पिटाई। न्याय के लिए पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 26/10/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र में अपनी माँ के साथ दवा लेने जा रही सगी दो बहनों के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने बदसलूकी की।जिसका विरोध करने पर दोनों बहनों से हाथापाई करने लगे। तीनो युवको की दबंगई देख ग्रामीणों ने उसके भाई को सूचना दी भाई ने आनन फानन में मौके पर पहुँचकर विरोध किया। जिसमें दबंगो ने भाई की जमकर पिटाई कर दी। भाई की पिटाई का विरोध किया तो सगी दोनों बहनों की भी पिटाई कर दी। जिसमे दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं , भाई की हालत देख ग्रामीणों को आवाज लगाई ग्रामीणों को देख दबंग मौके से फ़रार हो गए। घायल युवक को लेकर थाने पहुँची माँ के साथ दोनों बहनों ने पुलिस से अपनी फरियाद लगाई।जिसमें पुलिस ने घायल भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।लेकिन वही युवती ने यह आरोप लगाया कि मेरे साथ हुई बदसलूकी की घटना पर पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही हैं। पुलि...

पीलीभीत शहर के मोहल्ला इनायत गंज में आसमान से गिरा उल्का पिंड

Image
पीलीभीत...  ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल पीलीभीत शहर के मोहल्ला इनायत गंज में आसमान से गिरा उल्का पिंड पीलीभीत शहर के मोहल्ला इनायत गंज निकट रघुवर सिंह की कोठी के पास रहने वाली सुनील गुप्ता के यहां सोमवार रात करीब 1 बजे आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार का (धातु टुकड़ा) हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी. आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले वासियों को धमाका सुनाई दिया. आसमान से गिरा यह पिंड 7 घंटे बाद भी हीटिंग दे रहा था. इसके गिरने से घर की दीवार भी चटक गई और लोहे की चादर भी टेड़ी हो गई।। उल्लेखनीय है कि आकाश में कभी-कभी एक ओर से दूसरी ओर अत्यंत वेग से जाते हुए अथवा पृथ्वी पर गिरते हुए जो पिंड दिखाई देते हैं, उन्हें उल्का और साधारण बोलचाल में टूटते हुए तारे कहते हैं. उल्काओं का जो अंश वायुमंडल में जलने से बचकर पृथ्वी तक पहुंचता है उसे उल्कापिंड कहते हैं. प्रत्येक रात को उल्काएं अनगिनत संख्या में देखी जा सकती हैं, लेकिन इनमें से पृथ्वी पर गिरने वाले पिंडों की संख्या बहुत कम होती है. वैज्ञानिक दृष्टि से इनका महत्व बहुत अधिक है क्य...

रायबरेली में कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा है सवाल. सपा के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हुए रामलाल अकेला भी पहुंचे न्याय दिलाने

Image
महराजगंज रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली में कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा है सवाल कैसे मिलेगा पीड़ित को न्याय सपा के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हुए रामलाल अकेला भी पहुंचे न्याय दिलाने कोतवाली में तैनात दरोगा के कारनामें दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं लोगो से गाली गलौज करना मारना पीटना व अवैध वसूली करना दरोगा का पेशा बन गया है। बीते दो माह में एक दर्जन से अधिक मामले चर्चा में हैं। वहीं गरीब को जमकर पीटने व अवैध वसूली करने के एक मामले में पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने पीड़ित के साथ पहुंचकर क्षेत्राधिकारी से लिखित शिकायत दिलाते हुए साथ दरोगा पर कार्यवाही की मांग की गयी है। मामले में क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। बताते चलें कि गुरूवार को पूर्व विधायक रामलाल अकेला पीड़ित के साथ क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी को पीड़ित द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में मोन गांव निवासी रानू पुत्र लाली ने बताया कि बुधवार को अपरान्ह 3 बजे हलोर चौकी इंचार्ज अनिल यादव उसके घ...

उत्तर प्रदेश बलिया के चौरा गांव में 22 अक्टूबर को दो खाँची गोबर के रखने के लिए दबंगो ने युवक को मारी थी गोली।

Image
ब्रेकिंग बलिया ----------- बालिया से बड़ी खबर ---------- चौरा गांव में 22 अक्टूबर को दो खाँची गोबर के रखने के लिए दबंगो ने युवक को मारी थी गोली। बीएचयू ट्रामा सेंटर में जिंदगी की जंग लड़ रहे युवक ने वीडियो वायरल कर जिला प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार। घायल युवक को अंदेशा है कि नरही पुलिस पर दबंगो का हैं प्रभाव। तीन दिन बाद भी गोली मारने वाले दबंगो तक नही पहुँची बलिया पुलिस। दबंगो पर भाजपा नेताओं का संरक्षण हैं प्राप्त। वायरल वीडियो में घायल ने कहा नही मिली न्याय, तो करूगा आत्म हत्या । नरही थाना क्षेत्र के चौरा गांव का मामला।

हावड़ा पंचानंतला संघश्री जिमनैजियम क्लब का काली पूजा उद्घाटन समारोह

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास कोलकाता  पश्चिम बंगाल हावड़ा पंचानंतला संघश्री जिमनैजियम क्लब का काली पूजा उद्घाटन समारोह चंद्रहाट, इस दिन संघश्री जिमनैजियम के उद्घाटन चरण में फ्रेशर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, मंच पर क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान करने के अलावा मां काली की मूर्ति का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. मंडप में दीवाली के अवसर पर संघश्री व्यायामशाला द्वारा नये वस्त्र दिये गये

कोर्ट और नगर निगम के आदेश के बाद भी पड़ोसी ने मकान बनने पर लगाई रोक

Image
*मैं मोहम्मद शाकिर कुरैशी मेरा प्लाट 6c नंदा कॉलोनी चार दरवाजा बाहर बांस की पुलिया पर है मैंने मेरे मकान पर निर्माण कार्य चालू किया तो मेरी पड़ोसन शबाना और उसका पति चंदा इन दोनों ने मेरे प्लाट पर 2019 में कोर्ट केस किया और कहां तू यहां पर बालकनी नहीं निकालेगा जबकि मेरे पड़ोसी आमने-सामने दोनों ने मेरे मकान की छत पर 3 दिन फुट की बालकनी निकाल रखी है मेरे मकान को दबा रखा है फिर मैंने अभी कोर्ट के द्वारा 3 साल केस लड़ा फिर 2021 में कोर्ट ने मुझे मेरे मकान पर निगम से परमिशन लेकर निर्माण कार्य करने के आदेश जारी किए फिर मैंने निगम से 6 महीने मैं परमिशन प्राप्त की फिर मैंने उसके बाद पुलिस प्रशासन को मेरे पेपर दिखाएं तो पुलिस प्रशासन ने कहा आप कार्य चालू कीजिए कोई बाधा उत्पन्न करेगा तो हम आएंगे अब मैंने काम किया तो मेरी पड़ोसन शबाना बानो उसका पति चंदा ऊपर छत पर पत्थर लेकर खड़े हो गए और ऊपर से पथराव करने लगे फिर मैंने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस प्रशासन आया तो यह सब लोग भाग गए और अंदर से कुंडी लगा ली तो पुलिस प्रशासन ने फिर उस कार्य को पूरा करवाया मेरी पड़ोसन शबाना जो कि मुझे धमकी देती है ...

मंदिर निर्माण का एक सौ साल पुरा 100 साल पूरे होने पर नाना अनुष्ठान उपस्थित बच्चों ने मिट्टी से खेलना बनाया उपस्थित लोगों मिट्टी का खेलना देख भावुक दिखे

Image
देश का दर्पण,रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली,पश्चिम बंगाल 18/10/2022 मंदिर निर्माण का एक सौ साल पुरा 100 साल पूरे होने पर नाना अनुष्ठान उपस्थित बच्चों ने मिट्टी से खेलना बनाया उपस्थित लोगों मिट्टी का खेलना देख भावुक दिखे हुगली चंदननगर बारासात दसभुजा साहित्य मंदिर निर्माण का सौ वर्ष पुरा हुआ, मंदिर का सौ वर्ष पूरे होने पर हर दिन मंदिर समिति की ओर से नाना प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। आज का आयोजन कुछ अलग ही दिखा जो बरसों याद रखा जाएगा, आज के प्रोग्राम में कुछ छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए, उपस्थित बच्चों ने मिट्टी से छोटे-छोटे मूर्ति और नाना प्रकार के खिलौने बना डालें जो दिखने में काफी मनमोहक थे, उपस्थित लोगों ने बच्चों के हाथों के हुनर देख बच्चों के काफी तारीफ किए और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को आशीर्वाद दिए। मंदिर परिसर में भी बच्चों के कार्य देख और उनके हाथों का हुनर दे उन्हें उत्साहित किए, मंदिर समिति ने आने वाले कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

बाल विवाह मुक्त भारत सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत, कार्यक्रम आयोजित

Image
बाल विवाह मुक्त भारत सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत, कार्यक्रम आयोजित विराट नगर, कस्बे में ग्राम पंचायत नवरंगपुरा में   नोबल पुरस्कृत  कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आगाज हुआ। देश से 26 राज्यो में शुरू हुए इस अभियान में करीब 70 हज़ार महिलाओ ने एक साथ बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प लिया। यहां आयोजित साउथ अफ्रीका की नोबल विजेता लेमा बॉबी समेत देश विदेश की कई हस्तियां मौजूद रही। इस दौरान सत्यार्थी ने कहा कि बाल विवाह देश के लिए अभिशाप है। बाल विवाह बच्चियों को दुल्हन बनाकर उनके घरेलू गुलामी कराने और उनके साथ बलात्कार तथा उनके यौन शौषण का लाइसेंस दे देने जैसा काम ‌है। ज्यादातर अबोध लड़कियां जान भी नहीं पातीं कि उनके हाथों में रची गई मेहंदी पैरों का माहुर और शादी का जोड़ा ऐसी आग है, जिसमें बालिकाएं घुट घुट कर जिंदगी बिताने पर मजबूर हो जाती है। उन्हीने कहा कि हम पिछले 42 सालों से गुलामी और बाल मजदूरी के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए स्वतंत्रता के इस युद्ध में अपने जीवन की आहुति देने वाले शहीदों का सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चों को शिक्षा का अधिका...

शवदाह गृह की जमीन को मुसलमान ने लगाई रोक, अधिकारियों के आगे बेबस हुआ ग्रामप्रधान।

Image
स्टोरी स्लग- शवदाह गृह की जमीन को मुसलमान ने लगाई रोक, अधिकारियों के आगे बेबस हुआ ग्रामप्रधान। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 19/10/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के सरवार ककरघट्टी गांव में बना रहा शवदाहगृह की जमीन को गांव के ही एक मुसलमान परिवार ने अपनी जमीन बता कर रोक लगा दी हैं। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव ने बताया कि बाकायदा लेखपाल से नापी कराई गईं गया वर्मा इसकी जुताई बुवाई करता था। उससे निकालकर 80% तक शवदाहगृह का काम भी कराया गया लेकिन गांव के ही एक मुसलमान ने अपनी जमीन बताने लगा।मुसलमान ने अपने गांव की सरकारी जमीनों पर कई जगह कब्जा किया हुआ हैं इतना ही नही गांव की पोखरी को भी कब्जा किया हुआ हैं। जिलाप्रशासन की ढुलमुल रवैया के चलते हमारा काम रुका हुआ हैं।नवीन परती में लीग बसे हुए हैं जिसपर नवीन परती हैं जिसका रकबा 344 हैं।और मुस्लिम ने 344 स करके अपना नाम चढ़वाया है।योगी आदित्यनाथ से प्रधान प्रतिनिधि गुहार लगाई है। बाइट- रामदेव यादव प्रधान प्रतिनिधि सरवार ककरघट्टी।

शवदाह गृह की जमीन को मुसलमान ने लगाई रोक, अधिकारियों के आगे बेबस हुआ ग्रामप्रधान।

Image
 शवदाह गृह की जमीन को मुसलमान ने लगाई रोक, अधिकारियों के आगे बेबस हुआ ग्रामप्रधान। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 19/10/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के सरवार ककरघट्टी गांव में बना रहा शवदाहगृह की जमीन को गांव के  ही एक मुसलमान परिवार ने अपनी जमीन बता कर रोक लगा दी हैं। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदेव यादव ने बताया कि बाकायदा लेखपाल से नापी कराई गईं गया वर्मा इसकी जुताई बुवाई करता था। उससे निकालकर 80% तक शवदाहगृह का काम भी कराया गया लेकिन गांव के ही एक मुसलमान ने अपनी जमीन बताने लगा।मुसलमान ने अपने गांव की सरकारी जमीनों पर कई जगह कब्जा किया हुआ हैं इतना ही नही गांव की पोखरी को भी कब्जा किया हुआ हैं। जिलाप्रशासन की ढुलमुल रवैया के चलते हमारा काम रुका हुआ हैं।नवीन परती में लीग बसे हुए हैं जिसपर नवीन परती हैं जिसका रकबा 344 हैं।और मुस्लिम ने 344 स करके अपना नाम चढ़वाया है।योगी आदित्यनाथ से प्रधान प्रतिनिधि गुहार लगाई है। बाइट- रामदेव यादव प्रधान प्रतिनिधि सरवार ककरघट्टी।

जिला फिरोजाबाद सभी ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम आवास पर अपने मानदेय ,मीटिंग

Image
*ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद* जिला फिरोजाबाद सभी ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम आवास पर अपने मानदेय ,मीटिंग भत्ता विकास निधि जैसे कि गांव में खरंजों और आर सी एम् का निर्माण कराना सड़कों का निर्माण कराना पानी की समस्या टूटे-फूटे मकान पड़े हुए हैं गरीब लोगों को आवास दिलवा ना और कई समस्याएं जो गांव की होती हैं उनको बीडीसी मेंबरों के द्वारा कराया जाए ऐसा बीडीसी मेंबर हो ने अपने ज्ञापन में लिखा है उनका कहना है या तो इस चुनाव को सरकार बंद कराएं नहीं तो हमारा मीटिंग भत्ता वह मानदेय विकास निधि हम लोगों को मिलनी चाहिए जिससे के हम अपने गांव में निर्माण करा सकें जिन लोगों से हम लोगों ने वोट मांगते समय जो वायदे किए थे उनको पूरा कर सकें हमको गांव में बहुत ही नीचे तरीके से देखना पड़ता है क्योंकि हमने गांव में जो वादे किए थे वह गांव का कार्य व निर्माण हम नहीं करा पाए गांव के लोग हमसे बुरा भला कहते हैं इसलिए योगी सरकार से हमारी यही मांग है कि हमें मीटिंग भत्ता वह मानदेय विकास निधि देनी चाहिए ऐसा नहीं होता है तो हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव खत्म कर देना चाहिए इस चुनाव से हमें कोई बी लाभ...

थाना आष्टा पुलिस द्वारा 07 माह पूर्व धोखाधडी कर ले गई डस्टर गाडी कीमती 12 लाख रूपये, को हिमाचल प्रदेश से बरामद किया

Image
थाना आष्टा पुलिस द्वारा  07 माह पूर्व धोखाधडी कर ले गई डस्टर गाडी कीमती 12 लाख रूपये, को  हिमाचल प्रदेश से बरामद किया पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि संपत्ति संबंधी अपराध चाहे वह किसी भी प्रकृति का हो, उसमे लगातार आसूचना संकलन, सायबर सेल के सहयोग एवं संबंधित संदिग्धों से पूछताछ की जाकर संपत्ति को बरामद करने के प्रयास किये जावें । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के निर्देशन मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा एक रेनाल्ट कंपनी की चार पहिया गाडी डस्टर कीमती करीबन 12 लाख रूपये की को 07 माह बाद हिमाचल प्रदेश से जप्त किया है ।  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि माह जुलाई 2022 मे फरियादी पृथ्वीसिंह मेवाडा के द्वारा इस आशय की रिपोर्ट थाना आष्टा पर लेख कराई थी कि फरियादी से मनीष नाचन के द्वारा माह मार्च 2022 मे धोखाधडी से उसकी डस्टर गाडी नंबर एमपी13-सीबी-0560 को प्राप्त...

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घर से निकले युवक का शव चिलहटाघाट पर बोर में मिला

Image
Reporter. Abu Talha Location. Barabanki घर से निकले युवक का शव चिलहटाघाट पर बोर में मिला थाना जहांगीराबाद अंतर्गत चंदौली निवासी राम मूरत के 18 वर्षीय पुत्र शिवम को दोस्तों ने पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और शिवम की हत्या कर दी हत्या के बाद लाश को बोरे में भरकर चिलहटा घाट  पर फेंक दिया शनिवार के दिन शिवम  घर  पर दोस्तों से मिलने को बता  कर चला गया था तभी से शिवम लापता था परिजनों का कहना है कि पहले तो घर वालों ने काफी ढूंढा खोजा ना मिलने पर गुमशुदगी की तहरीर थाना जहांगीराबाद में  दी गई कुछ समय बाद पता चला शिवम की लाश  चिलहटा  घाट स्थित एक बोरे में भरी पड़ी मिली है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  आगे की कार्रवाई शुरू कर दी  वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों की ओर से दी  गई नामजद लोगों  के खिलाफ तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को अरेस्ट  भी कर चुकी है  परिजनों का कहना है कि शिवम को गले में पहले गोली मारी गई है फिर कई बार पेट में चाकू से भी वार किए गए हैं  ...

जयपुर में 3 दिवसीय फोटोएक्सपो फोटो फेयर का आयोजन हुआ इस आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया

Image
जयपुर में 3 दिवसीय फोटोएक्सपो फोटो फेयर का आयोजन हुआ इस आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण  बोहरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस फोटो फेयर में कैमरा उद्योग की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपनी अपनी स्टॉल लगाकर नई टेक्नोलॉजी के बारे में राजस्थान के फोटोग्राफरों को अवगत कराया। फोटोग्राफरों के लिए फ्री वर्कशॉप का आयोजन भी रखा गया। जयपुर फोटो फेयर एंटरटेनमेंट पैराडाइज के सेंट्रल लॉन में आयोजित हुआ फोटोग्राफर अध्यक्ष दिनेश शर्मा  ने बताया  की आने वाला  समय में नहीं टेक्नोलॉजी नए-नए कैमरे एक रोमांचक फोटोग्राफी देखने को मिलेगा  आज बेहतरीन तरीके से फोटोग्राफिक की जाती है और राजस्थान में जयपुर में  कोरोना कॉल के के बाद में  फोटो फेयर लगाया गया है जिसमें  राजस्थान के हर जिले से फोटोग्राफर उपस्थित हुए हैं  और यहां  पूरी तरीके से नई टेक्नोलॉजी के बारे में नए-नए कैमरे के बारे में जानकारी दी जा रही है , जिस तरीके से फोटोग्राफी जीवन का एक हिस्सा बना हुआ है एक बहुत बड़ा समूह फोटोग्राफी से अपना जीवन यापन कर रहा है

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का मामला--- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास

Image
जयपुर--  कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का मामला--- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन देने पहुंचे पुनिया सतीश पूनिया ने कहा---- इस्तीफा देना या तो पाखंड है अगर इस्तीफा देना हकीकत है तो विधानसभा अध्यक्ष को स्वीकार करना चाहिए---- विधायकों द्वारा स्वेच्छा से लिखित में इस्तीफे दिए गए थे;---- राजस्थान में संविधानिक मशीनरी का फैलियर हमें लगता है स्पीकर संविधानिक एक निर्णय लेंगे

विधायकों के इस्तीफे के मामले में भाजपा का स्पीकर ज्ञापन सौंपने का मामला-पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

Image
जयपुर---- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान---- बीजेपी झूठ फरेब और धोखे की राजनीति करती है----- महंगाई की मार से जनता खून के आंसू रो रही---- महंगाई पर बीजेपी का एक भी नेता कुछ नहीं बोलता बीजेपी का आपस में ही मुकाबला चल रहा वसुंधरा राजे मंदिर जा रही तो इनके ही नेताओं में भय दिख रहा 4 साल इनके नेता दिखे नहीं चुनाव पास आते ही अब सभाएं करने लगे हैं---- लेकिन बीजेपी का राजस्थान से सूपड़ा साफ होगा राजस्थान में कांग्रेस का काम बोल रहा और बीजेपी का झूठ जयपुर--- विधायकों के इस्तीफे के मामले में भाजपा का स्पीकर ज्ञापन सौंपने का मामला---- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा--- हमारे परिवार में जो जो मामले में वह हमारा आंतरिक मामला---- अब समय आ गया है कांग्रेस की लीडरशिप का हम सब अब एक होकर भाजपा को हराएंगे--- हमारी पूरी टीम एक साथ चुनाव में लड़ती हुई दिखेगी

गृहिणी की अस्वाभाविक मौत, परिजनों का आरोप हत्या कर फंदे से झूला दिया गया, पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया

Image
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली पश्चिम बंगाल 16/10/2022 गृहिणी की अस्वाभाविक मौत,  परिजनों का आरोप हत्या कर फंदे से झूला दिया गया,  पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया हुगली, मगरा थाना के अन्तर्गत सप्तग्राम के एडकोनगर इलाके में गृहिणी, *मिली साहा* (25) का शव बरामद किया. बांसबेडिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के सुकांत पल्ली की निवासी मिली साहा की शादी मीठापुकुर के एडकोनगर के दिलीप साहा से हुई थी.उनके एक बच्चा हैं. मिली के परिजनों ने थाने में दिलिप और उसके परिवार पर मिली को प्रताड़ित करने का आरोप लगाए थे की मिली को उसके ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं .मिली आज सुबह अपने पिता के घर गई थी. ससुराल लौटते कुछ समय बाद उसकी मौत की खबर मिली। शव को बरामद करने गई पुलिस को लोगो का आक्रोश झेलना पड़ा.मृतक के परिवार का आरोप है कि उसे फांसी पर लटकाया गया है। उधर गृहिणी की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बांसबेडिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के पार्षद अमित विश्वास ने कहा मिली के परिजनों ने उन्हें बताया की लड...

उदयपुरिया में कांग्रेस की भारत जोडों ग्राम यात्रा शुरू उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा

Image
उदयपुरिया में कांग्रेस की भारत जोडों ग्राम यात्रा शुरू  उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा  जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम उदयपुरिया घाटी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा के समर्थन में उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिये भारत जोडों ग्राम पैदल यात्रा ग्राम उदयपुरिया से शुरु।  डागर ने ग्रामीणों को भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।  यात्रा के दौरान डागर ने बताया कि आज हम सामाजिक रुप से देखें तो आज हमें धर्म, जाति, भाषा, खान - पान के आधार पर बांटा जा रहा है इसलिए राहुल गांधी के आह्वान पर भाईचारा, प्रेम, सद्भावना बढाने के लिए भारत जोडों यात्रा की शुरुआत की है।  इस अवसर पर पीसीसी सचिव जसवंत सिंह गुर्जर,उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, प्रोफेसर डाँ सी बी यादव , सरपंच राजकुमार खोवाल, गोपीराम मण्डोलिया, राजेन्द्र मुण्डोतिया, डाँ बबलु शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेश गुर्जर, हेमराज गुर्जर, मनोज उदय, मुकेश कुमावत, राजेश सबलानिया, सुनिल कुमार वर्मा, राकेश पिगोंलिया, मदन न...

उदयपुरिया में कांग्रेस की भारत जोडों ग्राम यात्रा शुरू उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा

Image
उदयपुरिया में कांग्रेस की भारत जोडों ग्राम यात्रा शुरू  उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा  जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम उदयपुरिया घाटी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा के समर्थन में उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिये भारत जोडों ग्राम पैदल यात्रा ग्राम उदयपुरिया से शुरु।  डागर ने ग्रामीणों को भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।  यात्रा के दौरान डागर ने बताया कि आज हम सामाजिक रुप से देखें तो आज हमें धर्म, जाति, भाषा, खान - पान के आधार पर बांटा जा रहा है इसलिए राहुल गांधी के आह्वान पर भाईचारा, प्रेम, सद्भावना बढाने के लिए भारत जोडों यात्रा की शुरुआत की है।  इस अवसर पर पीसीसी सचिव जसवंत सिंह गुर्जर,उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, प्रोफेसर डाँ सी बी यादव , सरपंच राजकुमार खोवाल, गोपीराम मण्डोलिया, राजेन्द्र मुण्डोतिया, डाँ बबलु शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेश गुर्जर, हेमराज गुर्जर, मनोज उदय, मुकेश कुमावत, राजेश सबलानिया, सुनिल कुमार वर्मा, राकेश पिगोंलिया, मदन न...

भैरूखैजडा़ में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन समारोह

Image
भैरूखैजडा़ में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन समारोह जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम भैरूखैजडा़ स्थित लुनियावास में तीन दिन से चल रही रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।   डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली बार राजस्थान सरकार ने ऐसा काम किया कि दादा से लेकर पोता, दादी से लेकर पोती एवं देवरानी से लेकर जेठानी तक सभी ने साथ में टूर्नामेंट खेला है राजस्थान प्रदेश में खेलों का ऐसा माहौल पहली बार देखने को मिला है।  इस प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 35 टीमों ने भाग लिया।  जिसमें जे. पी. क्लब विजेता एवं बंजरग क्लब उपविजेता रही विजेता टीम को 21000 हजार, उपविजेता टीम को 11000 रुपये का नगद पुरूस्कार दिया गया।  प्रतियोगिता में अतिथियों ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य हरिनारायण गठाला, पुर्व सरपंच पप्पूलाल सैनी, सीताराम शेरावत, सुजाराम गठाला, गोपीराम म...

जिला फिरोजाबाद में स्थित नगर टूंडला स्टेशन रोड पर ऑटो चालक मजनू का एक महिला ने जूते चप्पलों से जमकर किया भव्य स्वागत*

https://www.linkedin.com/posts/news-desh-ka-darpan-news_%E0%A4%9C%E0%A4%B2-%E0%A4%AB%E0%A4%B0%E0%A4%9C%E0%A4%AC%E0%A4%A6-%E0%A4%AE-%E0%A4%B8%E0%A4%A5%E0%A4%A4-%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A4%B0-%E0%A4%9F%E0%A4%A1%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%9F%E0%A4%B6%E0%A4%A8-activity-6987695463781023744-XUX3?utm_source=share&utm_medium=member_android *जिला फिरोजाबाद में स्थित नगर टूंडला स्टेशन रोड पर ऑटो चालक मजनू का एक महिला ने जूते चप्पलों से जमकर किया भव्य स्वागत पूरा मामला नगर टूंडला में स्थित स्टेशन रोड से जुड़ा हुआ है जिला फिरोजाबाद के नगर टूंडला स्टेशन रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ऑटो चालक मजनू की महिला ने जूते चप्पलों से धुनाई कर डाली जमकर किया भव्य स्वागत इस क्रम को देखते-देखते स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा यह घटना टूंडला के स्टेशन रोड राजकीय बालिका विद्यालय के सामने का है जहां पर यह नजारा आने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया मिली जानकारी में बताया गया यह ऑटो चालक काफी दिनों से महिलाओं को बार बार फोन पर मैसेज कर रहा था वही महिला द्वारा बार-बार समझाने पर भी नहीं मानने पर आज महिला...

संस्कृति सोशल क्लब पलक बॉलीवुड डांडिया लाया नए रंग

Image
संस्कृति सोशल क्लब पलक बॉलीवुड डांडिया लाया नए रंग पलक बॉलीवुड डांडिया जो की संस्कृति सोशल क्लब द्वारा हर साल मनाया जाता है इस साल भी धूमधाम से मनाया गया अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बताया की पलक बॉलीवुड डांडिया में कैबिनेट मिनिस्टर श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास सुरेश जी मिश्रा दीपक जी गुप्ता सोनू मंगल गुप्ता मंगलदिनेश कांवट टीना सरिया सीमा साबू दिव्या शर्मा मृदुला पंसारी पंकज गोयल और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कम से कम 2 से ढाई हजार व्यक्तियों ने नवरात्रों के बाद इस डांडिया में दोबारा डांडिया खंकाए इस डांडिया का संचालन विकास सक्सेना अनबीटेबल ग्रुप और मनोज जोशी डांस हाउस वालों ने किया इसमें क्यूटो की पूरी टीम आई और इसमें सहयोग करें क्लब की सदस्य प्रियंका गौतम लाल गीतांजलि खेमका प्रीति राठौड़ प्रीति अग्रवाल वृंदा गोयल अलका अग्रवाल आदि आदि डांडिया में बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांस बेस्ट कपल बेस्ट किड्स को भी प्राइस दिया गया

नगर निगम चुनाव को लेकर गोरखपुर में भाजपा ने की पहली बैठक*

Image
लोकेशन-गोरखपुर रिपोर्टर-सत्येंद्र यादव  निगम चुनाव को लेकर गोरखपुर में भाजपा ने की पहली बैठक* एंकर- नगर निगम चुनाव को लेकर स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ अरुण कुमार को निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया गया और राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद को सह प्रभारी बनाया गया आज गोरखपुर में स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में गोरखपुर के बेनीगंज के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय में बैठक किया गया इसमें मौजूद क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय पदाधिकारी मंडली पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे 1वीओ-मंत्री जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि देखिए हम लोग आदरणीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर में कितने काम किए हैं गिनाते हुए कम हो जाएंगे जो झील के किनारे जाने से घबराते थे वहां पर आज बच्चे से लेकर बड़े लोग खेलते हुए घूमते हुए नजर आते हैं यह भी बड़ा उपलब्धि है गोरखपुर के लिए उसके अलावा यहां की जो फैक्ट्री थी जो बंद थी उसको फिर से शुरू करा दिया लोगों को रोजगार मिला यहां की सड़क बहुत अच्छी हैं यहा के जनता को बताना चाहिए कि नगर निगम के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है अबकी ...

(झालाना आर टी ओ बनाम दलाल)* **झालाना आर टी ओ कार्यालय बना दलालों का अड्डा, एक करोड़ रुपया महीने की होती है रिश्वत की कमाई,* *अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा काली कमाई का खेल* *कई अधिकारियों की मिलीभगत होने की आशंका*

Image
https://vimeo.com/762356709 https://youtu.be/i0ZLMPHUiRM https://vimeo.com/762356709 * (झालाना आर टी ओ बनाम दलाल)*  **झालाना आर टी ओ कार्यालय बना दलालों का अड्डा, एक करोड़ रुपया  महीने की होती है रिश्वत की कमाई,*   *अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहा काली कमाई का खेल*  *कई अधिकारियों की मिलीभगत होने की आशंका* देश का दर्पण न्यूज की टीम का कैमरा देखते ही रिकॉर्ड रूम से व अन्य ब्लॉकों से भागने लगे कुर्सियों पर जमे दलाल   देश का दर्पण न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट झालाना आर टी ओ कार्यालय में काली कमाई का खेल खेलते हुए व अपने आकाओं को खुश करते हुए अफसरों की नाक के नीचे उन्ही के दफ्तर में दलाल बाबू बनकर सरकारी कुर्सी पर  20 से 25 दलाल बाबू बनकर  कब्जा जमा कर लाखो रुपए की काली कमाई कर परिवहन विभाग को चपत लगा रहे है। झालाना आर टी ओ कार्यालय में देश का दर्पण न्यूज़ की टीम द्वारा जब इस मामले का स्टिंग ऑपरेशन कर इन काली कमाई करने वाले दलालों का पर्दाफाश किया गया। देश का दर्पण न्यूज़ टीम द्वारा रिकार्ड रूम व अन्य ब्लॉकों में जाकर देखा गया जिसमे रिकॉर्ड रूम में ग्राउंड फ्लोर पर दो दलाल जिनके असली नाम *रमेश व ...