Posts

Showing posts from August, 2022

पिपराइच न्यूज़ ,महिला के शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

महिला के शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज पिपराइच 31 अगस्त (पी एम ए) थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलक्षत्रधारी निवासी संतोष की पत्नी सुमन निषाद नें अपने पति ससुर रमेश, सास रम्भा व देवर के खिलाफ 489ए ,323,504,506 ,3/4 दहेज प्रतिषेद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर ससुरालियों द्वारा आये दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।गत जून माह में मेरा जेवर व कपड़ा रख लिया।और घर से मारपीट कर निकाल दिये।तबसे मैं अपने मायके खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सियरा में रह रही हूं ।

गोंडा न्यूज़, सावधान यात्रा तथा सदस्यता अभियान को लेकर सुभासपा ने की जनसभा

सावधान यात्रा तथा सदस्यता अभियान को लेकर सुभासपा ने की जनसभा गोंडा 31 अगस्त (पी एम ए) बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आदेशानुसार 29 सितंबर को सावधान यात्रा बलरामपुर गोंडा होते हुए बस्ती जनपद तक जाएगी जहां एक भव्य रैली का आयोजन भी किया गया है जिसकी तैयारियों को लेकर गोंडा जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा इस्माइल में जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष महेश राजभर ने की तथा संचालन करन राजभर ने किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजभर विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव तुलसीराम राजभर रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज राजभर ने कहा कि आगामी 29 सितंबर को बस्ती जनपद के कुदरहा में होने वाली रैली तथा सदस्यता अभियान को लेकर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है आप लोग अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें जिससे पार्टी को बल मिल सके जिसमें प्रमुख रूप से जोखन राजभर,राम निवास, रामफेर राजभर,लालजी प्रजापति, पुजारी,अजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। *संवाद संख्या 5* महिला के शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का केस द...

हरदोई खेत की रखवाली करने गए युवक का लटकता मिला शव

हरदोई खेत की रखवाली करने गए युवक का लटकता मिला शव हरदोई 31 अगस्त (पी एम ए)खेत की रखवाली करने गए युवक का शव वहीं पर मचान में लटकता हुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि उसके घर वाले आत्महत्या करने की किसी वजह से इंकार कर रहें हैं।शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि लोनार थाने के निज़ामपुर गांव निवासी रावेंद्र का 19 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र की शादी नहीं हुई थी। वह घर पर रहकर अपने पिता के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाता था। सत्येंद्र मंगलवार की रात खेत पर खड़ी खीरे की फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा,तो उसकी तलाश की जाने लगी। इसी बीच देखा गया कि उसका शव खेत पर बनी मचान में रस्सी के सहारे फांसी पर लटक रहा था। इसका पता होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में कहा जा रहा है कि सत्येंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि उसके घर वाले कोई ऐसी बात नहीं बता रहे...

सीडीओ नें ब्लाक व सीएचसी पिपराइच का किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

सीडीओ नें ब्लाक व सीएचसी पिपराइच का किया औचक निरीक्षण  दिया निर्देश पिपराइच 31 अगस्त (पी एम ए) सीडीओ संजय कुमार मीणा ने मंगलवार को  पिपराइच ब्लाक का निरीक्षण किया। ब्लाक के  4 टीए व दो कर्मचारी तथा सीएचसी पिपराइच के 11स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित पाए गये कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया ।          सीडीओ नें कार्यालय   के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया । जिसमें  टीए सुनील सिंह को छोड़कर सभी टीए गैरहाजिर मिले । इसके बाद कार्यालय के सभी पटलों के कार्यो की समीक्षा व  निरीक्षण   किया । स्थापना व शिकायत प्रकोष्ठ के काम को सराहा । वहीं राजकीय आजिविका मिशन पटल पर काम काफी अधूरा पाया गया । फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने का आदेश दिया ।    इस दौरान बीडीओ मोहित दुबे नें बताया कि  कार्यालय भवन काफी पुराना व जीर्णशीर्ण है।मानक के अनुसार जगह न होने से कर्मचारियों को काम करने में असुविधा होती  है।  इसके बाद ग्राम पंचायत रुद्रापुर में निर्माणाधीन  पंचायत भवन निर्माण कार्य को देखा । कहा काम मानक के साथ करायें । गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।  इस दौरान एडीओ पंचायत अवनिन्द्...

उत्तर प्रदेश गोरखपुर न्यूज़ ,जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने के लिए सी डी ओ का फरमान जारी

जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने के लिए सी डी ओ का फरमान जारी गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने व्यापारियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन कर अनुपालन आख्या समयबद्ध ढंग से उपलब्ध करायी जाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। व्यापारियों को नियमानुसार सेवाएं प्रदत्त करायी जाये जिसमंे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने एजेण्डावार विस्तृत समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जनपद के जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करा दें। नालियों की सफाई तथा सड़को के मरम्मत का कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि मण्डी मंे अवस्थापना सुविधाओ को सुव्यस्थित की जाये ताकि जन समान्य को कोई असुविधा न हो। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि महान...

उत्तर प्रदेश गोरखपुर न्यूज़ ,महाप्रबंधक ने किया कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन

महाप्रबंधक ने किया कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने 30 अगस्त, 2022 को महाप्रबन्धक सभागार, गोरखपुर में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित ‘कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव एवं 3-फेज विद्युत लोकोमोटिव‘ पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम.के. अग्रवाल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री अनुराग कुमार गुप्ता एवं उप निदेशक/एम.एस.टी.सी. श्री बी.पी. सिंह उपस्थित थें। इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने कहा कि यह पुस्तिका कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव एवं 3-फेज विद्युत ट्रैक्शन में कार्य करने वाले रनिंग संवर्ग के रेल कर्मचारियों जैसे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, मुख्य लोको निरीक्षक, क्रू कंट्रोलर, पावर कंट्रोलर, ट्रैक्शन लोको कंट्रोलर को ट्रेन संचल...

उत्तर प्रदेश गोरखपुर में लावारिस हालत में मिली लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने किया चाइल्डलाइन गोण्डा को सुपुर्द

लावारिस हालत में मिली लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने किया चाइल्डलाइन गोण्डा को सुपुर्द गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी सं. 11080 से 12 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन, गोण्डा को सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, बनारस को बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर 13 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, वाराणसी को सुपुर्द किया गया। 29 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को गोरखपुर स्टेशन पर गश्त के दौरान 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोण्डा को गाड़ी सं. 14674 से एक महिला के छूटने की सूचना पर, महिला को गाड़ी से उतार कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेल मदद की सूचना पर गाड़ी सं. 12558 ...

पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बंगलौर में आयोजित सीनियर महिला हाकी नेशनल कैंप में प्रतिभाग के लिए सिमरन सिंह का चयन

पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बंगलौर में आयोजित सीनियर महिला हाकी नेशनल कैंप में प्रतिभाग के लिए सिमरन सिंह का चयन गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) खेल के विकास के लिये प्रतिबद्ध पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) की खेल जगत में अपनी अलग पहचान है। नरसा द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उचित प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरणों, खेल सामग्री की उपलब्धता के साथ ही मानक के अनुरूप खेल के मैदान आदि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाती है, ताकि खिलाडी अनुकूल वातावरण में अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को निखार कर विभिन्न उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सकें। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप नरसा के अनेक नवोदित खिलाड़ियों का चयन अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगताओं के लिए होने का क्रम जारी है।  पूर्वोत्तर रेलवे की दो महिला पहलवानों का चयन 10 से 18 सितम्बर,2022 तक सरबिया में आयोजित होने वाली ‘‘विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप‘‘ हेतु भारतीय सीनियर महिला कुश्ती टीम में हुआ है। 50 किग्रा0 भार वर्ग में कुमारी अंकुश ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए साईं सेन्टर, लखनऊ में आयोजित चयन ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त ...

राजस्थान में 2021 में सबसे ज्यादा रेप के मामले दर्ज - एनसीआरबी

राजस्थान में 2021 में सबसे ज्यादा रेप के मामले दर्ज - एनसीआरबी जयपुर 31 अगस्त (पी एम ए) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 2021 में देश में सबसे ज्यादा बलात्कार के मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अपराध दर में 2020 की तुलना में 19 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जबकि महिलाओं के खिलाफ अपराध में यह उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। लेकिन बलात्कार के मामलों में सबसे आगे है। देश में दर्ज कुल 31,677 बलात्कार मामलों में से 6,337 राजस्थान में हुए। जबकि उत्तर प्रदेश में 2,845 मामले दर्ज किए गए। साल 2020 में, राजस्थान में बलात्कार के दर्ज मामले 5,310 थे, जिसमें 2021 में 19.34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। साल 2021 में देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,28,278 मामले दर्ज किए गए। 56,083 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, इसके बाद राजस्थान है, जहां 40,738 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र 39,526 मामलों के साथ तीसरे और पश्चिम बंगाल 35,884 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है। एनसीआरबी के आंकड़े सार्वजनिक होते ह...

रांची में निलंबित भाजपा नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा गिरफ़्तार

रांची में निलंबित भाजपा नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा गिरफ़्तार रांची 31 अगस्त (पी एम ए) रांची पुलिस ने घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में निलंबित भाजपा नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा को गिरफ़्तार किया है। मामला अरगोड़ा थाने में दर्ज़ हुआ था । आपको बता दे कि एक पूर्व IAS अधिकारी के आवास पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 29 वर्षीय महिला को उसके नियोक्ता द्वारा कथित तौर पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में रांची में पुलिस टीम ने 22 अगस्त को महिला को बचाया था ।

उत्तर प्रदेश बलिया न्यूज़ ,फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के लिए डूडा द्वारा पहचान पत्र जारी

फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के लिए डूडा द्वारा पहचान पत्र जारी बलिया 31 अगस्त (पी एम ए) सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि डूडा-बलिया द्वारा जनपद में संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के कार्यो हेतु फिल्ड स्तर पर तैनात किए गए कर्मचारियों को परियोजना अधिकारी व परियोजना निदेशक- डूडा के संयुक्त हस्ताक्षर से पहचान-पत्र निर्गत किए गए हैं। अत: योजना,से सम्बन्धित कोई भी सूचना/ अभिलेख मांगे जाने पर सम्बन्धित का पहचान पत्र अवश्य देखा जाए। सन्देह की दशा में परियोजना अधिकारी डुडा कार्यालय से संबंधित अधिकारी की पुष्टि हेतु निम्न नम्बर से संपर्क करे। संपर्क नंबर-8573000627/ 9532431621/ 7052152416

उत्तर प्रदेश रायबरेली न्यूज़ ,सई नदी के किनारे झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया।

Image
सई नदी के किनारे झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण रायबरेली सलोन कोतवाली क्षेत्र का केशवापुर निवासी नरेंद्र बुधवार सुबह सई नदी के किनारे शौच के लिए गया था। तभी उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। नजदीक जाकर देखा तो नवजात शिशु कपड़े में लपेटा पड़ा था। सूचना पाकर परशदेपुर पुलिस व गांव के काफी लोग पहुंच गए। केशवापुर निवासी राजकुमार यादव उसी समय परशदेपुर के मटियारा चौराहा जा रहे थे। भीड़ देखकर वो भी वहीं पहुंच गए। नवजात की सांसे चल रही होने पर राजकुमार उसे अपने घर ले आए। मामले की जानकारी होने पर सलोन पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को उनके घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में भर्ती कराया। राजकुमार के 4 पुत्री हैं। उन्होंने नवजात बालिका को अपनी सभी पुत्रियों की तरह पालन पोषण करने को बात कही। गांव के लोगों का कहना है कि सुबह दो महिलाएं नवजात शिशु को वहां फेंक गई थी।

गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 30 सितम्बर से पूर्व चार प्रतियों में करे आवेदन

गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 30 सितम्बर से पूर्व चार प्रतियों में करे आवेदन रायबरेली 31 अगस्त, देश का दर्पण उत्तर प्रदेश शासन के राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने हेतु पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र 30 सितंबर 2022 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। शासन द्वारा पूर्व में परिचालित किये गये मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताए निर्धारित की गई है जिसमें भारत का मूल नागरिक हो। उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो।  प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई एक व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण क्षेत्र मे सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हो, ...

डीएम ने आई०जी०आर०एस० में शिकायते डिफाल्ट पाये जाने पर दस विभागों के अधिकारियों का रोका वेतन

डीएम ने आई०जी०आर०एस० में शिकायते डिफाल्ट पाये जाने पर दस विभागों के अधिकारियों का रोका वेतन रायबरेली  जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार ने आई०जी०आर०एस० डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी सदर की 01, उप जिलाधिकारी सलोन - 02, तहसीलदार सदर - 01, तहसीलदार सलोन - 02, तहसीलदार महराजगंज - 09 सहित खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज - 02, खण्ड विकास अधिकारी सरेनी - 01, खण्ड विकास अधिकारी छतोह - 01, खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ़ - 01, श्रम प्रवर्तन अधिकारी -01 आई०जी०आर०एस० शिकायत समय से निस्तारण न करने के कारण डिफाल्टर श्रेणी में लम्बित पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने व माह अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिये है।

रायबरेली न्यूज़ , उद्यमियों की समस्याओं को प्राथिकता के आधार पर करे निस्तारण: डीएम

Image
उद्यमियों की समस्याओं को प्राथिकता के आधार पर करे निस्तारण: डीएम रायबरेली 29 अगस्त, 2022 जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न निर्देश अलग-अलग विभागों को निर्गत किए गए। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर रोड तथा औद्योगिक क्षेत्र अमावां रोड के सड़कों की मरम्मत का प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद रायबरेली के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए गए की सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाए तथा औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से अवश्य कराया जाए। औद्योगिक इकाइयों से बड़े हुए दर पर हाउस टैक्स के संबंध में आगामी नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में प्रकरण रखते हुए इसका निस्तारण कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर रोड के रेलवे और ब्रिज के नीचे दोनों और की सड़क को व नालों को बनवाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की उक्त कार्य का टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है समस्त औपचारिकताओं के पश्चात कार्य प्रारं...

उत्तर प्रदेश रायबरेली न्यूज़, आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की नगर इकाई गठित

Image
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की नगर इकाई गठित रायबरेली 30 अगस्त को आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय चक अहमदपुर रायबरेली में शहर परियोजना के गठन हेतु एक बैठक आहूत की गई बैठक में शहर परियोजना की लगभग समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक में सर्वसम्मति से शहर परियोजना का गठन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर परियोजना की सुपरवाइजर एवं सुपरवाइजर संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या श्रीवास्तव जी एवं लीना पांडे समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर नगर क्षेत्र से बीना सिंह ब्लॉक अध्यक्ष , रेखा मिश्रा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रियंका सिंह नगर कोषाध्यक्ष , रचना  श्रीवास्तव नगर महामंत्री,  मधु लता मिश्रा संगठन मंत्री ,संगीता सिंह नगर संरक्षक, ममता चौरसिया नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष ,सुनीता मौर्य संयुक्त मंत्री , अनीता पाल कार्यवाहक संगठन मंत्री  ,हुमा आलम नगर मीडिया प्रभारी,  सुषमा को कार्यवाहक मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया संगठन की अध्यक्ष लीना पांडे ने बताया की आज शहर परियोजना में संगठन के पदाधिकारियों का मनोनयन कि...

महाराजगंज/रायबरेली। उत्तर प्रदेश,गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Image
गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कोतवाली महाराजगंज की पुलिस टीम को जब सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण महाराजगंज/रायबरेली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने व समाज में नेगेटिव न फैल सके ऐसी सुरक्षा व्यवस्था को कायम करने में सफल दिख रही है परंतु कुछ गैर जिम्मेदार नागरिक इन भोली भाली मासूम जानवरों को अपना व्यापार समझ कर उनकी निर्मम हत्या कर मोटी रकम उसे अपनी जेब भर रहे हैं इस पर योगी सरकार की पुलिस टीम ने कई बार गोकशी की घटना के मामले में सभी अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे धकेला है ऐसी ही एक घटना कोतवाली महाराजगंज के क्षेत्र से प्रकाश में आई है की कल 30 अगस्त को महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे रानीखेड़ा मजरे लोधी में गांव अंशु के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिससे तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व संयुक्त पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था उसके तत्पश्चात उस घटना में पशुओं के अवशेष प्राप्त हुए थे जिससे पशुओं के चिकित्सक द्वारा बरामद गोवंश के अवशेष पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर न...

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण *निरीक्षण में ऑल इज वेल मिला जिला कारागार*

Image
डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण *निरीक्षण में ऑल इज वेल मिला जिला कारागार* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 31 अगस्त : बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने मय टीम के साथ जिला कारागार की महिला एवं पुरुष बंदी ग्रह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना, खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की, जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए। दोनों अधिकारियों ने टीम संग बैरिको में तलाशी अभियान चलाया, किसी के पास भी कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सबकुछ चाक चौबंद मिला। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल के बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। पुरुष एवं महिला बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के...

लखीमपुर खीरी, बच्चों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए एंटी टोबैको स्कॉट ने काटे चालान

Image
बच्चों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए एंटी टोबैको स्कॉट ने काटे चालान देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी। तंबाकू उत्पादों से देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शासन के आदेश पर जिले में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की गई है। बुधवार को इस अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से नियम विरुद्ध तंबाकू उत्पादों को बेचने वाले है दुकानदारों को नोटिस दी गई वही नौ दुकानदारों का जुर्माना काटा गया। सीएमओ डॉ. अरुणेन्द्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। जानकारी देते हुए एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग एवं नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा बच्चों में मादक पदार्थ के सेवन के विरूद्ध जारी "एक युद्ध नशे के विरूद्ध" उत्तर प्रदेश सरकार एवं बाल आयोग मुख्यालय द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, छात्रवासों व कोचिंग की 100 मीटर की परिधि में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थो के उत्पाद की बिक्री रोके जाने हेतु एन्टी टोबैको सेल एवं एएचटीयू द्वारा समन्वय स्था...

भानपुर खीरी, शारदा नदी का जलस्तर घटने से कटान किया चालू ग्रामीणों में दहशत

Image
शारदा नदी का जलस्तर घटने से कटान किया चालू ग्रामीणों में दहशत देश का दर्पण/शिव धीरज जायसवाल भानपुर खीरी। पलिया तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव जंगल नंबर सात ढकिया कुंवरपुर बझेड़ा रामनगर रेवतीपुरवा आदि में शारदा नदी का जलस्तर घटने से कटान शुरू हो गया है अन्नदाताओं की जमीने जिसमें खड़ी फसल शारदा नदी समा रही हैं। जिससे अन्नदाताओं में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा है। बताते चलें तहसील पलिया के तराई इलाके में शारदा नदी का जल स्तर कम होने से किसानों की जमीनों का कटान शुरू हो गया है। नदी के समीप ढकिया कुंवरपुर बझेड़ा रेवतीपुरवा आदि गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नदी दिन प्रतिदिन कटान करते हुए गांव की ओर रुख कर रही है। कटान की जद में आई जमीनों में खड़ी फसल गन्ना केला को खुद काट रहें हैं तथा फसलें नदी में भी समा रही हैं। जिसको देख किसानों की आंखें आंसुओं से भरी हुई हैं। कपकपाते ओंठों से जीवनलाल ने बताया कि हमारी जमीन नदी में कट कर समा रही है। वैसे भी हम लोग दिहाड़ी मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है।थोड़ी जमीन बची थी वह भी अब नदी में समा रही है।अब हम क्या करेंग...

भानपुर खीरी, अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर 3 लोग हुए घायल

Image
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर 3 लोग हुए घायल देश का दर्पण/शिव धीरज जायसवाल। ।भीरा लखीमपुर हाईवे पर भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर बरगद के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए। भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर शाहपुर मोड के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए बताया जाता है रामनगर राकेश का लड़का और दो महिलाएं अपने किसी काम से भीरा गए थे वापसी आते समय भानपुर शाहपुर की मोड़ पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर टक्कर तेज होने के कारण 3 लोग घायल हुए ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को एंबुलेंस की 108 से बिजुआ सीएससी पहुंचाया गया

गोला गोकर्णनाथ खीरी, शरद कालीन गन्ना बुवाई गोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
शरद कालीन गन्ना बुवाई गोष्ठी का आयोजन किया गया देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी। बजाज चीनी मिल गोला के ग्राम राजौरा में प्रगतिशील किसान महादेव वर्मा के यहां आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एस के त्रिपाठी वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक ने किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई की करने के लिए जागरूक किया और प्रजाति 0 238 में कल सड़न रोग के बारे में बताया और कहां जिन खेतों में लाल सड़न रोग लगा है उन खेतों में किसान लाल सडन रोग से ग्रसित गन्ने को खेत से बाहर निकाल कर उस जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का बुरकाव कर दें ताकि यह रोग ज्यादा ना फेलसके सदर कालीन बुराई में नई प्रजाति बक्सा 14201 बबे 13235 बबे15023 बबे की बुवाई करें इस मौके पर चीनी मिल के राहुल यादव गन्ना सहायक अधिकारी एवं किसान गण रामकिशोर रामकिशोर राजबहादुरवर्मा सुंदर लाल मैकूलाल सुजीत कुमार संतोष कुमार अमन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

गोला गोकरननाथ खीरी , पशुओं बीमारियों के निदान को हुई गोष्ठी

Image
पशुओं बीमारियों के निदान को हुई गोष्ठी देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकरननाथ खीरी। बुधवार को स्थानीय पशुचिकित्साल्य के प्रागंण में विकास खंड कुंभी के पशुपालन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी,पशुमित्र, पैरावेट,वैक्सीनेटर,हेल्पर के साथ एक गोष्टी का आयोजन किया गया । उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोला डॉक्टर मोहम्मद फारूक ने पशुओं में होने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजीज के लक्षण,इलाज,बचाओ के बारे विस्तृत चर्चा की। यह बीमारी कैपरी पाक्स वायरस से होती है।इसमें पशुओं को तेज बुखार,शरीर पर गांठे,सांस लेने कठनाई होती है। गांठे पक कर फूट जाती हैं उसमे पस पड़ने लगता है। बाद में पशु की मौत भी हो सकती है। यह बीमारी मक्खी मच्छर से फैलती है। किसान व सभी पशुपालक अपने घर के पास पानी इकठ्ठा न होने दें। साफ सफाई रखें। पशु बाड़े में लोगों का आवागमन बंद कर दें। गोष्टी में पशुचिकित्सा अधिकारी कुंभी डॉ संतोष,डॉ नीतीश,अकील अहमद,प्रमोद वर्मा,संतराम राणा,मनोज राणा वा अन्य तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीतापुर आंख अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Image
सीतापुर आंख अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर  देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।  गोला गोकर्णनाथ खीरी।बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड  में सीतापुर आंख अस्पताल के चिकित्सकों डॉ आशीष कुमार डॉ कपिल गुप्ता उनके सहयोगी फूल सिंह रंजीत एवं दिव्या द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन ने किया इस अवसर पर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गोला के पूर्व संचालक राम राखन बाजपेई चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक आरके मिश्र मिल के चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग सेठ फार्मासिस्ट अमित तिवारी रितेश दुबे गोपाल जायसवाल जीएस जोशी शिवाकांत बाजपेई विनय शंकर चौबे डीसी मिश्रा शोभन आदि अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगर के सम्मानित पत्रकारों तथा नगर के नागरिकों ने परीक्षण कराया अपराहन 4:00 बजे तक लगभग 200 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया।

भारत विकास परिषद ने पत्रकार ब्यूरो सर्वेश शुक्ला को किया सम्मानित

Image
भारत विकास परिषद ने पत्रकार ब्यूरो सर्वेश शुक्ला को किया सम्मानित देश का दर्पण/आंशिका सक्सेना। कुंभी/गोला गोकर्णनाथ खीरी।   लखीमपुर खीरी में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सप्तरंग सप्ताह 2022 मे समाजसेवी व पत्रकार सर्वेश शुक्ला को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल शुक्ला व ऋतुराज माधव के द्वारा पत्रकार सर्वेश शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया बताते चलें कि पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी योगदान देने के लिए भारत विकास परिषद की टीम ने सम्मानित किया सम्मानित होने के बाद सर्वेश शुक्ला ने कहा कि मैं भारत विकास परिषद की पूरी टीम को कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूँ बताते चले कि समाजसेवा के साथ-साथ निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कई समाज सेवी संगठन सर्वेश शुक्ला को सम्मानित कर चुके है।

मोहम्मदी खीरी गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में छोडा

Image
गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में छोडा देश का दर्पण/सिदाकत मंसूरी। मोहम्मदी खीरी।महेशपुर वन क्षेत्र के गांव कोटा मुगल में एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करके पकड़ कर महेशपुर के भुईयां देवी मन्दिर के पास कठिना नदी में छोड़ दिया।मोहम्मदी महेशपुर वन क्षेत्र के गांव कोटा मुगल में गांव के पास से नहर निकली है। गांव में ही तालाब से निकल कर एक मगरमच्छ गांव के अन्दर आबादी वाले इलाके में घुस गया। गांव के अन्दर मगरमच्छ देकर गांव वालों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना वन विभाग महेशपुर को दी गई। रेंजर नरेश पाल सिंह ने वन दरोगा जगदीश वर्मा ,वन रक्षक माया प्रकाश, अनीस,राम नरेश को मौके पर जाने के निर्देश दिये। मौके पर पहुँची वन टीम ने गांव में घूम रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू करके उसको डाला में लादकर महेशपुर वन कार्यालय लाया गया। महेशपुर से वन टीम महेशपुर बीट के भुईयां देवी मन्दिर के पास ले गई।यहाँ कठिना नदी में मगरमच्छ को छोड़ दिया गया।

मोहम्मदी खीरी,आईटीआई बिल्डिंग बनी शोपीस चारों तरफ खड़ी घास

Image
आईटीआई बिल्डिंग बनी शोपीस चारों तरफ खड़ी घास देश का दर्पण/सिदाकत मंसूरी। मोहम्मदी खीरी।अमीन नगर ब्लाक कुंभी के गांव बरेठी में पिछले कई सालों से राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान की बिल्डिंग बनी है लेकिन शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो रही है और करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग धूल चाट रही है इस कॉलेज के नाम से प्रवेश छात्रों के होते हैं लेकिन शिक्षण कार्य यहां से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर लखीमपुर जिले से हो रहा है क्षेत्रीय लोगों के बच्चे आईटीआई शिक्षा से वंचित चल रहे हैं करोड़ों रुपए खर्च करके गांव बरेठी में आईटीआई कॉलेज की बिल्डिंग की रखवाली सिर्फ एक चौकीदार कर रहा है बिल्डिंग के चारों तरफ झाड़ियां उग आई हैं लगता है कि सालों से साफ सफाई नहीं हुई है और ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस और ध्यान देना उचित समझा सरकार ने करोड़ों खर्च करके बिल्डिंग तो बनवा दी लेकिन स्टाफ की नियुक्ति नहीं की जिस को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैला हुआ है

मैगलगंज खीरी पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Image
पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार देश का दर्पण/सीताराम मौर्या। मैगलगंज खीरी। थाना कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी मीना देवी (पति स्व.सोवरन लाल)ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है जिसके चलते पीड़िता दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। पुलिस को दी तहरीर में मीना देवी ने कहा है कि उसने ₹10000 मुन्ना पुत्र महानंद को उधार दिया था 16 अगस्त को जब हमने अपने पैसे वापस मांगे तो मुन्ना व उसकी पत्नी मेरे दरवाजे पर आकर झगड़ा करते हुए मेरे परिवार पर हमला बोल दिया जिसके चलते हम लोगों की काफी गंभीर चोटें आई हैं। उक्त घटना की शिकायत थाना मैगलगंज पुलिस को की थी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं समझा। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

राजस्थान न्यूज़, पुजारी ने उल्टे पांव गांव के चक्कर लगा परचा बांचा खाचरियावास। कुली गांव पियावाले में करीब डेढ़ सौ सालों से हेड़ा की अनोखी परंपरा जारी है

Image
पुजारी ने उल्टे पांव गांव के चक्कर लगा परचा बांचा खाचरियावास। कुली गांव पियावाले में करीब डेढ़ सौ सालों से हेड़ा की अनोखी परंपरा जारी है। इस परंपरा में मंदिर के पुजारी उल्टे पाव दौड़कर पूरे गांव में चक्कर लगाते हैं। ग्रामीणों की मान्यता है हैड़ा परंपरा निभाने से गांव में खुशहाली आती है और अमन चैन कायम रहता है। मंगलवार को मंदिर के पुजारी बनवारी लाल स्वामी ने सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में सुतलीदास बाबा के द्वारा दी गई आड़ लकड़ी की वस्तु को कमर में बांध कर उल्टा दौड़ना शुरू किया तो सैकड़ों लोग भी पुजारी के पीछे पीछे चलने लगे। इससे पूर्व पुजारी ने बालाजी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और सभी ग्रामीणों को पताशा और राई का प्रसाद दी। पुजारी ने आगामी 1 वर्ष का मानसून, रोग, दोष के बारे में परचा बयान किया। कुली गांव के निवासी नंद सिंह शेखावत ने बताया कि गांव में खेड़ा परंपरा लगभग डेढ़ सौ वर्षो से चली आ रही है। बताया जाता है कि कुली में पूर्व में सुतली दास बाबा तपस्या किया करते थे और उन्होंने अपने अंतिम समय में अपने परिजनों को आड़ रूपी लकड़ी की वस्तु देते हुए कहा था कि इसे कमर पर बांधकर गांव...

भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने हिमाचल प्रदेश के एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया*

Image
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने हिमाचल प्रदेश के एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया*   देश का दर्पण न्यूज जयपुर  जम्मू: 31 अगस्त 2022  भारतीय सेना, उत्तरी कमान के दाह डिवीजन ने हिमाचल प्रदेश में सोलन, मंडी, रामपुर, डलहौजी, नाहन, हमीरपुर, धर्मशाला, ऊना और शिमला में स्थित एनसीसी बटालियन से सीनियर डिवीजन के 94 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया।  अटैचमेंट कैंप 15 दिनों तक चला, जिसके दौरान एनसीसी कैडेटों को सैन्य दिनचर्या, उपकरण और अनुशासन से अवगत कराया गया।  अटैचमेंट कैंप का उद्देश्य कैडेटों के सैन्य ज्ञान और कौशल को और बेहतर बनाना और कैडेटों के बीच सौहार्द, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, लचीलापन और संकल्प को मजबूत करने में मदद करना था।  हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने, फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, युद्ध शिल्प और अन्य सैन्य विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया गया था।  शिविर में आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, रेजिमेंटल रहन-सहन, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान भी देखे गए।   सही चरित्र गुणों का विकास करना एनसीसी विजन के मूल में है।  कुल मिलाकर अटैचमेंट कैंप कैडेटों में सही चरित्र निर्माण और आत्म...

जयपुर मनोहरपुर न्यूज़ ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भारद्वाज का किया सम्मान

Image
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भारद्वाज का किया सम्मान मनोहरपुर जाफ़र लोहानी उपखंड शाहपुरा के एक निजी गार्डन के सभागार में बुधवार को राजपुरा निवासी राजेंद्र कुमार भारद्वाज का रा उ मा विधालय बिदारा के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में युवाओं ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार भारद्वाज का साफा,माल्यार्पण व उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य के सम्मान में विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं,व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक शिक्षक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त भारद्वाज ने सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सदैव कार्यशील रहने की अवधारणा प्रकट करते ह...

पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने असाम से लौट रहे ट्रक पर देर रात छपा मार 21पेटी कार्टून शराब किया बराम

Image
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने असाम से लौट रहे ट्रक पर देर रात छपा मार  21पेटी कार्टून शराब किया बरामद। मौके पर पुलिस ने गाड़ी के साथ ड्राइवर एवम खलासी को भी किया गिरफ्तार  । प्राप्त जानकारी अनुसार  तिसिऔता  थाना क्षेत्र के दभईछ चौक के निकट चौरसिया होटल के कुछ दूरी पर असम से आ रहे कुरकुरे के रौल में मे छिपा कर  महुआ जा रहे  189 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस विषय में थाना प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मंगलवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर स अ नि श्रुतिधर शर्मा ने 21पेटी शराब बरामद कर मौके पर ही गाड़ी सहित ड्राइवर एवम खलासी को गिरफ्तार किया है।

पातेपुर थाना परिसर में झूठी मुकदमा मे फसाने एवम जान मारने की मिल रहे धमकी को लेकर एक दिवसीय धारणा का किया गया आयोजन।

Image
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर थाना परिसर में झूठी मुकदमा मे फसाने एवम जान मारने की मिल रहे धमकी को लेकर  एक दिवसीय धारणा का किया गया आयोजन। पातेपुर थाना परिसर में  बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन। लगभग 5 घंटों तक चली धरना प्रदर्शन के बाद पातेपुर थाना अध्यक्ष ने  झूठी मुकदमा की जांच कराने का आश्वासन देकर धरना को तोड़वाया । प्राप्त जानकारी अनुसार 24 अगस्त 2022 को पातेपुर थाना परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार साहनी के साथ अजीजपुर चांदे उपमुखिया प्रतिनिधि मनेजर साहनी द्वारा अपमानित कर झूठा केस में फंसाने जान मारने की धमकी, को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।   धरना के आयोजन कोदारी दौड़ी शक्ति संगठन (बिहार) एवं भाकपा माले के बैनर तले दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में राघोपुर नरसंडा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सह सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार साहनी, देव कुमार साहनी एवम रंजन कुमार के उपर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया गया था। जिसका सोशल मीडिया पर प्रसारण क...

जयपुर मनोहरपुर न्यूज़, गणेश जी का वार्षिक पाटोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन मनोहरपुर कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाया गया।

Image
गणेश जी का वार्षिक पाटोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन मनोहरपुर कस्बे सहित समूचे क्षेत्र में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाया गया। कस्बे के गणेश मंदिर में प्रजापति समाज के गणेश जी का वार्षिक पाटोदी पाटोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव शंकर प्रजापत ने बताया कि सुबह श्री वामन देव मंदिर से लेकर श्री गणेश मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे प्रजापति समाज भजनों पर नाचते गाते जयकारों के साथ मुख्य रास्तो से निकलते हुए गणेश मंदिर पहुंचे।मंदिर के गेट पर पूजा की गई उसके बाद कलश यात्रा को प्रवेश किया गया।प्रक्रमा लगाकर अपने अपने घर पर कलश को ले गयी।उसके बाद विशाल भंडारे व 55 वा पाठ उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान भण्डारे में विधायक बेनीवाल,शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा शाहपुरा चेयरमैन बंशीधर सैनी कांग्रेसी नेता मनीष यादव पहुंचे जिनका साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा इस दौरान महेंद्र कुमार व्यास,डीके सोनी,मुकेश गढ़वाल,नीलमज़ राहुल प्रजापत,रामवतार असवाल, संपूर्ण शर्मा,

देशभर में गरीब लोग मजबूर लोगों के लिए देश भर में 365 एलएडीसी कार्यालय स्थापित "कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली “ स्थापित

Image
देशभर में गरीब लोग मजबूर लोगों के लिए देश भर में 365 एलएडीसी कार्यालय स्थापित "कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली “ स्थापित नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। रविवार को, 22 राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरणों में कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता (एलएडीसी) प्रणाली के शुभारंभ पर, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष और भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू.यू.  ललित ने घोषणा की कि हाशिए की आबादी को कानूनी सहायता देने के लिए देश भर में 365 एलएडीसी कार्यालय स्थापित किए गए हैं। एलएडीसी नालसा द्वारा वित्त पोषित परियोजना है जो अभियुक्त व्यक्तियों को आपराधिक मुकदमों में अपना बचाव करने के लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करती है।, न्यायमूर्ति ललित ने अपनी अध्यक्षता में नालसा द्वारा की गई गतिविधियों का वर्णन किया।  उन्होंने आउटरीच कार्यक्रम में उपलब्धियों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया, जहां कानूनी सेवा प्राधिकरण 42 दिनों की अवधि के भीतर तीन बार देश के गांवों तक प्रभावी ढंग से पहुंचने में सक्षम थे;  और लोक अदालतों में हल किए गए मामलों की संख्या में उछाल आ रहा है,  उन्हें ...

सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी समारोह पर रोक लगाई

Image
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी समारोह पर रोक लगाई नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। मंगलवार को देर शाम हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईदगाह की जमीन पर कार्यवाही की बात कही। नतीजतन, बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में कोई गणेश चतुर्थी समारोह नहीं होगा। कर्नाटक वक्फ बोर्ड और सेंट्रल मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ कर्नाटक द्वारा 26 अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, एएस ओका और एमएम सुद्रेश की पीठ द्वारा यह आदेश पारित किया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य को 30 और 31 अगस्त को धार्मिक समारोह आयोजित करने की अनुमति दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 200 वर्षों से ऐसा कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया था, और जिस जमीन पर विचार किया जा रहा था, वह वक्फ की बताई गई थी। कोर्ट ने हिंदू समुदाय के याचिकाकर्ताओं को किसी अन्य स्थान पर पूजा करने का निर्देश दिया है।

सी जे आई यूयू ललित शनिवार को “ आम्रपाली मामले में “ करेंगे सुनवाई नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। सी जे आई ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ आम्रपाली समूह की अटकी अचल संपत्ति परियोजनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगी।

Image
    सी जे आई यूयू ललित शनिवार को “ आम्रपाली मामले में “ करेंगे सुनवाई   नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। सी जे आई ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ आम्रपाली समूह की अटकी अचल संपत्ति परियोजनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट अधूरे और कर्ज में डूबी आम्रपाली परियोजनाओं से संबंधित याचिकाओं के बैच की सुनवाई के लिए शनिवार को अदालत में सुनवाई करेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की पीठ न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी के साथ मामले की सुनवाई करेगी। पीठ शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त रिसीवर वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि की रिपोर्ट पर विचार करेगी, जहां उन्होंने परियोजना के लेआउट और भूमि उपयोग योजनाओं को बदलने की योजना का प्रस्ताव दिया है। अक्टूबर 2017 में, बैंक ऑफ बड़ौदा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में अपने ₹ 97.30 करोड़ की वसूली के लिए एक याचिका दायर की, जिसमें आम्रपाली समूह को कॉर्पोरेट दिवाला कार्यवाही में घसीटा गया। एनसीएलटी ने रियल्टी फॉर्म का नियंत्रण लेने के लिए एक समाधान पेशेवर नियुक्त किया। खरीदारों के एक समूह ने नवंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट में एक ...

सुप्रीम कोर्ट ने 8 मामलों की सुनवाई के लिए 2 संवैधानिक पीठों का गठन किया

Image
सुप्रीम कोर्ट ने 8 मामलों की सुनवाई के लिए 2 संवैधानिक पीठों का गठन किया नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। सूचीबद्ध मामलों में निकाह हलाला की प्रथा को चुनौती देना और क्या भारत में इस अपील की अदालतों में आवश्यकता है। संवैधानिक महत्व के 8 मामलों से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार के लिए दो पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ का गठन किया है। पहली संविधान पीठ में भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, एस रवींद्र भट, बेला एम त्रिवेदी और जेबी पारदीवाला शामिल रहे। यह पीठ  ,क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 के उद्देश्य से मुसलमानों को एक समुदाय के रूप में सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा घोषित किया जा सकता है…? • याचिका पंजाब राज्य में सिख शैक्षणिक संस्थानों को 'अल्पसंख्यक' घोषित करने वाली अधिसूचना को रद्द करने की मांग थी, जिससे उन्हें सिख समुदाय के सदस्यों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की अनुमति मिलती है। • उच्च न्यायालयों की अपीलों को सुनने और अंतिम रूप से निर्णय लेने के लिए विशेष क्षेत्राधिकार वाले अपील न्यायालयों की मांग के संबंध में याचिक...

नई दिल्ली ,उस अपराधिक शिकायत को रद्द कर देना चाहिए जिसे सावधानीपूर्वक पढ़ने से कोई अपराध नहीं बनता : सुप्रीम कोर्ट “ सुप्रीम कोर्ट ने सीआरपीसी धारा 482 को स्पष्ट किया “

Image
उ स अपराधिक शिकायत को रद्द कर देना चाहिए जिसे सावधानीपूर्वक पढ़ने से कोई अपराध नहीं बनता : सुप्रीम कोर्ट “ सुप्रीम कोर्ट ने सीआरपीसी धारा 482 को स्पष्ट किया “ नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दोहराया कि यदि मामले में दर्ज शिकायत को ध्यान से पढ़ने के बाद कोई अपराध नहीं बनता है तो एक आपराधिक शिकायत को शुरुआत सिरे से रद्द कर दिया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की खंडपीठ के अनुसार जब शिकायत किसी अपराध का खुलासा नहीं करती है और केवल एक वाणिज्यिक संबंध जो खराब हो गया है, केवल आईपीसी की भाषा जोड़कर शिकायत का दायरा बढ़ाना संभव नहीं है। तत्काल मामले में, 200 सीआरपीसी के तहत एक निजी शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे अदालत ने पुलिस को संदर्भित किया था, जिसमें आईपीसी की धारा 120 बी आईपीसी की धारा 406, 420, 460, 471, 311, 384, 196, 193 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे व्यथित, आरोपी ने प्राथमिकी रद्द करने की मांग करते हुए 482 सीआरपीसी की याचिका के साथ उच्च न्यायालय का रुख किया, लेकिन उसे अदालत ने खारिज कर दिया। जब मामला सुप्रीम कोर्...

दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 215 करोड़ की डीलिंग मामले में “ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में “ 26 सितंबर को देना होगा जवाब

Image
दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को  215 करोड़ की डीलिंग मामले में “ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में “ 26 सितंबर को देना होगा जवाब नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)।बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ने वाली है।कोर्ट में बताना होगा कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके कैसे संबंध हैं और 200 करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका क्या रोल रहा है। दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने ईडी द्वारा जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिए गए चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने जैकलीन को 26 सितंबर को तलब किया है। 215 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में ईडी ने जैकलीन का नाम आरोपी के रूप में लिया है। इस माह के शुरू में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया था। सूत्रों के अनुसार ईडी ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने रंगदारी के पैसे का लाभ उठाया। ईडी का मानना है कि उसे पता था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करता है। आरोपियों और कुछ मुख्य गवाहों ने अपने बयान में ईडी को बताया है कि जैकलीन वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार सुकेश के संपर्क में रहती थी। सुकेश ने भी स्वीकार किया है कि ...

हरियाणा पुलिस में लगवाने के नाम पर 49 लाख रुपए ठगे, आरोपी ने ऐसे बनाया था प्लान

हरियाणा पुलिस में लगवाने के नाम पर 49 लाख रुपए ठगे, आरोपी ने ऐसे बनाया था प्लान नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। पंचकूला शहर में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर 49 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवाने के नाम पर पानीपत के एक व्यक्ति ने जिले के सेक्टर-12ए निवासी व्यक्ति से 49 लाख रुपये की ठगी की है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-12ए निवासी अमित सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पानीपत के विनोद खरब नामक युवक से उसकी कुछ साल पहले जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी होने लगा। विनोद ने खुद को भाजपा पार्टी के किसान मोर्चा का सदस्य बताकर उसकी ऊंची पहुंच होने की जानकारी दी। उसने कहा कि अगर उसे किसी जानकार को पुलिस विभाग में एसआई पद पर लगाना हो तो वह लगवा देगा। पहले भी उसने कुछ युवकों की नौकरी लगवाई है। लालच में आकर पीड़ित ने अपने ममेरे भाई को हरियाणा पुलिस में लगवाने को कहा। इसके एवज में आरोपी ने पीड़ित से पहले 25 लाख और उसके बाद 24 लाख ...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 2021 सीआईडी इन्टेलीजेंस के सफल अभ्यार्थियों का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित*

Image
*राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 2021 सीआईडी इन्टेलीजेंस के सफल अभ्यार्थियों का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2021 के विज्ञापित पदों पर आयोजित लिखित परीक्षा में सीआईडी इन्टेलीजेन्स की कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आसूचना, सीआईडी इन्टेलीजेंस श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि सीआईडी इन्टेलीजेंस की कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक की लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http:@www-police-rajasthan-gov-inपद पर अपलोड कर दी गई है, साथ ही सीआईडी इन्टेलीजेंस ऑफिस, जयपुर  के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है।

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर देना पड़ेगा ज्यादा टोल* कार से जाने वाले को 25 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे, 15 फीसदी तक बढ़ाई दरें

Image
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर देना पड़ेगा ज्यादा टोल* कार से जाने वाले को 25 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे, 15 फीसदी तक बढ़ाई दरें देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी दिल्ली आना जाना अब महंगा हो जाएगा। यहां बाइपास पर भले ही टोल अवधि पूरी हो गई हो, लेकिन नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इस पर टोल वसूली बंद नहीं कर रहा। आज रात 12 बजे से इस बाइपास पर टोल की दरों को 15 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद अगर कोई कार चालक जयपुर से दिल्ली जाता है तो उसे पहले के मुकाबले 25 रुपए ज्यादा टोल टैक्स के देने पड़ेंगे। जयपुर-दिल्ली बाइपास बिल्ट ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर बनाया गया था। जयपुर से गुड़गांव तक बनाए गए इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 3678 करोड़ रुपए आई थी। जयपुर-गुड़गांव हाइवे पर 225 किलोमीटर लम्बाई की इस टोल रोड पर 3 जगह टोल टैक्स वसूला जाता है। शाहजहांपुर, मनोहपुर और दौलतपुरा में पिंकसिटी एक्सप्रेस प्रा.लि. टोल टैक्स वसूल करती थी। इस कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट पिछले महीने 31 मई को खत्म हो गया जिसके बाद NHAI ने अपने स्तर पर वसूली शुरू कर दी। इस हाइवे पर तीनों टोल बूथों पर साल अप्रैल 2009 से साल दिसंबर...