पिपराइच न्यूज़ ,महिला के शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
महिला के शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज पिपराइच 31 अगस्त (पी एम ए) थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलक्षत्रधारी निवासी संतोष की पत्नी सुमन निषाद नें अपने पति ससुर रमेश, सास रम्भा व देवर के खिलाफ 489ए ,323,504,506 ,3/4 दहेज प्रतिषेद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर ससुरालियों द्वारा आये दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।गत जून माह में मेरा जेवर व कपड़ा रख लिया।और घर से मारपीट कर निकाल दिये।तबसे मैं अपने मायके खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सियरा में रह रही हूं ।