हरदोई खेत की रखवाली करने गए युवक का लटकता मिला शव

हरदोई खेत की रखवाली करने गए युवक का लटकता मिला शव


हरदोई 31 अगस्त (पी एम ए)खेत की रखवाली करने गए युवक का शव वहीं पर मचान में लटकता हुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि उसके घर वाले आत्महत्या करने की किसी वजह से इंकार कर रहें हैं।शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताते हैं कि लोनार थाने के निज़ामपुर गांव निवासी रावेंद्र का 19 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र की शादी नहीं हुई थी। वह घर पर रहकर अपने पिता के साथ खेती-किसानी में हाथ बंटाता था। सत्येंद्र मंगलवार की रात खेत पर खड़ी खीरे की फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा,तो उसकी तलाश की जाने लगी। इसी बीच देखा गया कि उसका शव खेत पर बनी मचान में रस्सी के सहारे फांसी पर लटक रहा था। इसका पता होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में कहा जा रहा है कि सत्येंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि उसके घर वाले कोई ऐसी बात नहीं बता रहें हैं जो आत्महत्या करने की वजह हो। फिलहाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्येंद्र की मौत को लेकर इलाके के लोग आपस में काना-फूंसी कर रहें हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता