राजस्थान जयपुर में साहू युवा महा संगठन की ओर से 140 बच्चों को कराए जयपुर भ्रमण
साहू युवा महा संगठन की ओर से 140 बच्चों को कराए जयपुर भ्रमण
जयपुर साहू युवा महा संगठन के तत्वाधान में 6 वर्ष से 13 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का निशुल्क जयपुर भ्रमण यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रह्लाद जी साहू, बाबूलाल पटेल व मदन धारवाल के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हवामहल हेरिटेज पार्षद वार्ड नंबर 9 रजत विश्नोई पार्षद द्वारा हरी झंडी दिखाकर बच्चों की यात्रा बसों द्वारा रवाना किया गया यह कार्यक्रम सुमन साहू पार्षद प्रत्याशी प्रताप नगर, महेश कुमार साहू _अध्यक्ष अखिल राजस्थान विकलांग परिषद फूलचंद साहू दिलीप साहू व संगठन के पदाधिकारियों के सफल प्रयास द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम समापन के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए 140 बच्चों के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला
Comments
Post a Comment