राजस्थान भरतपुर न्यूज़,फर्जी पट्टा प्रकरण मनुदेव सिनसिनी ने लिखा नगरीय विकास मंत्री को खुला पत्र

फर्जी पट्टा प्रकरण
मनुदेव सिनसिनी ने लिखा नगरीय विकास मंत्री को खुला पत्र

भरतपुर 26 अगस्त/ भारतीय खाद्य निगम के सलाहकार सदस्य मनुदेव सिनसिनी ने आज नगर विकास मंत्री शांति धारीवाल को खुला पत्र लिखकर भरतपुर नगर निगम में फर्जी पट्टा प्रकरण की पारदर्शी जाँच कराने व जारी किये गये पट्टों की सूची सार्वजनिक करने की माँग की।

मनुदेव सिनसिनी ने अपने पत्र में लिखा कि पूर्व में भरतपुर नगर निगम में फर्जी पट्टे जारी होने की लेकर मीडिया में सूचना आने पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। वो तो अचानक कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह जी ने इस पर एक जनसुनवाई में आपत्ति जताई इससे प्रशासन और पुलिस ने आनन फानन में एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बली का बकरा बनाया।

कोई भी समझदार व्यक्ति इस बात को बता सकता है कि उच्च अधिकारियों और नगर निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की रिपॉर्ट व जानकारी के बिना पट्टा जारी नही हो सकता।

प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत को रोकने और जनता को फर्जी पट्टों से बचाने हेतु यह आवश्यक है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच हो। तब तक फौरी तौर पर विभाग द्वारा जारी किये गए सभी पट्टे पारदर्शी तरीके से अपनी वेबसाइट या अखबारों के माध्यम से जनता के सामने सार्वजनिक किये जाने चाहिए। इससे आमआदमी राहत महसूस करेगा अन्यथा वो अपने आपको सरकार द्वारा ठगा सा महसूस करेगा और सरकार की विश्वसनियता पर आंच आयेगी।

आपसे निवेदन है जनहित में इस फर्जी पट्टा प्रकरण को सुलझाकर इसका पटाक्षेप करें और रसूखदार दोषियों पर कार्यवाही करें।

मनुदेव सिनसिनी ने कहा की घर एक व्यक्ति की जीवन भर की मेहनत और खून पसीने की कमाई से बनाया गया होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए वह अपना पूरा जीवन लगा देता है उससे प्रशासन और सरकार द्वारा फ़र्जकारी की जाती है तो ऐसी सरकार को वह कभी माफ नही करेगा।

अगर इस फर्जी पट्टा प्रकरण का आप जैसे वरिष्ठ मंत्री द्वारा समाधान कर आमजन के साथ न्याय नही किया गया तो भरतपुर की जनता आंदोलन करेगी और कोर्ट का सहारा लेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता