राजस्थान न्यूज़ , शिक्षा विभाग : स्कूलों में पद रिक्त दूसरी ओर अधिशेष हुए राज्य के 2400 शिक्षक पिछले आठ माह से कर रहे पदस्थापन का इंतजार..

शिक्षा विभाग : स्कूलों में पद रिक्त दूसरी ओर अधिशेष हुए राज्य के 2400 शिक्षक पिछले आठ माह से कर रहे पदस्थापन का इंतजार..

शिक्षक संघ रेसटा ने शिक्षा मंत्री व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से की जल्द कार्यग्रहण आदेश जारी करवाने की मांग...




जयपुर : राज्य के प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा हुए आठ माह से अधिक का समय हों गया । लेकिन शिक्षा विभाग स्टाफिंग पैटर्न में अधिशेष हुए राज्य के करीब 2400 शिक्षकों पदस्थापन देना भूल गया है । विभाग ने काउन्सलिंग करवाने के बाद इन शिक्षको के पदस्थापन के लिए दो बार आदेश जारी किए लेकिन दोनों बार आदेशों को वापस ले लिया जिससे आज तक ये शिक्षक नई स्कूलों में जाने का इंतजार कर रहें है। जबकि विभाग ने इनके बाद राजकीय महात्मा गांधी स्कूलों में अधिशेष हुए शिक्षकों को काउंसलिंग करवाकर पदस्थापन कर दिया ।

ये है पुरा मामला...

शिक्षक नेता मोहर सिंह सलावद ने बताया की राज्य के प्रारंभिक शिक्षा में जनवरी में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा की गई। जिसके तहत रिव्यू में निर्धारित मानदंडों के अनुसार राज्य के सभी जिलों में से करीब 2400 शिक्षकों को अधिशेष घोषित किया गया। इन अधिशेष शिक्षकों को जरूरत वाली स्कूलों में भेजने के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों ने इनकी काउंसलिंग भी आयोजित कर इन्हें स्कूल भी आवंटित करते हुए पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिए। लेकिन प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उनके कार्यग्रहण पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई। तब से लेकर अभी तक ये अधिशेष घोषित शिक्षक, निदेशालय द्वारा कार्यग्रहण करने के आदेश जारी करने का इंतजार कर रहे है। हालांकि 6 माह बाद 24 जून को इन अधिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद आवंटित किए गए स्कूलों में कार्यग्रहण करने के आदेश दे दिए गए लेकिन 27 जून को रोक लगा दी गई । इस तरह करीब 8 माह से ये अधिशेष शिक्षक कार्यग्रहण करने के आदेश जारी करने का इंतजार कर रहे है। स्कूलों में पदों की कमी तथा वृद्धि के कारण अधिकांश अधिशेष शिक्षकों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। इनको अधिशेष घोषित किए जाने के बाद विभाग में नई नियुक्तियां भी हो चुकी है। जो स्कूल इन अधिशेष शिक्षकों को आवंटित किए गए थे उनमें अभी भी पद रिक्त चल रहे है तथा शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

जल्द जारी हो पदस्थापन आदेश..

राज्य के सरकारी स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए दो माह होने वाले है, स्कूलों में पद रिक्त होने से अध्यापन कार्य प्रभावित हों रहा है। शिक्षक संघ रेसटा की मांग पर ही राज्य भर में अधिशेष हुए शिक्षको की जनवरी माह में काउंसलिंग हुई थी लेकिन इनके पदस्थापन जारी करने के बाद कार्यग्रहण पर रोक लगा दी गई जिसका संघ विरोध करता है। संघ शिक्षा मंत्री व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से स्टाफिंग पैटर्न रिव्यू से अधिशेष घोषित किए गए शिक्षकों को कार्यग्रहण करने के आदेश जल्द जारी करने की मांग करता है नहीं तो संघ की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

मोहर सिंह सलावद
प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक संघ
रेसटा,राजस्थान।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता