दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 215 करोड़ की डीलिंग मामले में “ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में “ 26 सितंबर को देना होगा जवाब
दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को
215 करोड़ की डीलिंग मामले में “ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में “ 26 सितंबर को देना होगा जवाब
नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)।बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ने वाली है।कोर्ट में बताना होगा कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके कैसे संबंध हैं और 200 करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका क्या रोल रहा है।
दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने ईडी द्वारा जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिए गए चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने जैकलीन को 26 सितंबर को तलब किया है।
215 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में ईडी ने जैकलीन का नाम आरोपी के रूप में लिया है। इस माह के शुरू में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया था।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने रंगदारी के पैसे का लाभ उठाया। ईडी का मानना है कि उसे पता था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करता है। आरोपियों और कुछ मुख्य गवाहों ने अपने बयान में ईडी को बताया है कि जैकलीन वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार सुकेश के संपर्क में रहती थी। सुकेश ने भी स्वीकार किया है कि उसने जैकलीन को तोहफे दिए थे।
इससे पहले ईडी ने पता लगाया था कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भेजे। ईडी ने “ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट “ के तहत जैकलीन की 7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
सुकेश जेल में बंद है। उसके खिलाफ 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई राज्यों की पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है। इसके साथ ही सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियां भी सुकेश के खिलाफ जांच कर रही हैं।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहकर ही कई बड़े बिजनेसमैन से कॉन्टेक्ट किया और फोन पर ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मामले सुलझाने का दावा कर पैसों की वसूली की।
सुकेश ने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन को चुनाव चिन्ह दिलाने का वादा कर करीब 2 करोड़ रुपए वसूल किए थे। जैकलीन और सुकेश की मुलाकात पिंकी ईरानी नाम की महिला ने करवाई थी। वह सुकेश की सहयोगी थी।
सूत्रों की मानें, तो सुकेश, पिंकी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट भिजवाया करता था। यह जानते हुए कि सुकेश ठग है और वो वसूली के पैसे से खरीदे गए गिफ्ट दे रहा है, जैकलीन ने उसे कबूल किया।
Comments
Post a Comment