उत्तर प्रदेश गोरखपुर न्यूज़ ,महाप्रबंधक ने किया कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन


महाप्रबंधक ने किया कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन

गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने 30 अगस्त, 2022 को महाप्रबन्धक सभागार, गोरखपुर में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित ‘कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव एवं 3-फेज विद्युत लोकोमोटिव‘ पुस्तिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम.के. अग्रवाल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री अनुराग कुमार गुप्ता एवं उप निदेशक/एम.एस.टी.सी. श्री बी.पी. सिंह उपस्थित थें।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने कहा कि यह पुस्तिका कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव एवं 3-फेज विद्युत ट्रैक्शन में कार्य करने वाले रनिंग संवर्ग के रेल कर्मचारियों जैसे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, मुख्य लोको निरीक्षक, क्रू कंट्रोलर, पावर कंट्रोलर, ट्रैक्शन लोको कंट्रोलर को ट्रेन संचलन में कार्य के दौरान विद्युत लोकोमोटिव में होने वाली विफलता के शीघ्र निवारण में लाभप्रद होगी। फलस्वरूप लोको विफलता में कमी आयेगी।
उल्लेखनीय है कि उप निदेशक/एम.एस.टी.सी. श्री बी.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर के अनुदेशक डॉ० महेश कुमार द्वारा पुस्तिका के दोनों संस्करण तैयार किये गये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता