सीडीओ नें ब्लाक व सीएचसी पिपराइच का किया औचक निरीक्षण दिया निर्देश

सीडीओ नें ब्लाक व सीएचसी पिपराइच का किया औचक निरीक्षण  दिया निर्देश

पिपराइच 31 अगस्त (पी एम ए) सीडीओ संजय कुमार मीणा ने मंगलवार को  पिपराइच ब्लाक का निरीक्षण किया। ब्लाक के  4 टीए व दो कर्मचारी तथा सीएचसी पिपराइच के 11स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित पाए गये कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश दिया । 
        सीडीओ नें कार्यालय   के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया । जिसमें  टीए सुनील सिंह को छोड़कर सभी टीए गैरहाजिर मिले । इसके बाद कार्यालय के सभी पटलों के कार्यो की समीक्षा व  निरीक्षण   किया । स्थापना व शिकायत प्रकोष्ठ के काम को सराहा । वहीं राजकीय आजिविका मिशन पटल पर काम काफी अधूरा पाया गया । फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने का आदेश दिया ।
   इस दौरान बीडीओ मोहित दुबे नें बताया कि  कार्यालय भवन काफी पुराना व जीर्णशीर्ण है।मानक के अनुसार जगह न होने से कर्मचारियों को काम करने में असुविधा होती  है। 
इसके बाद ग्राम पंचायत रुद्रापुर में निर्माणाधीन  पंचायत भवन निर्माण कार्य को देखा । कहा काम मानक के साथ करायें । गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । 
इस दौरान एडीओ पंचायत अवनिन्द्र तिवारी ,एडीओ सहकारिता दिलीप गौतम, एडीओ आईएसबी अशरफ अली, एडीओ समाज कल्याण भास्कर मिश्र, लेखाकार शैलेन्द्र मिश्र  आदि पटल सहायक  मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*