भानपुर खीरी, शारदा नदी का जलस्तर घटने से कटान किया चालू ग्रामीणों में दहशत
शारदा नदी का जलस्तर घटने से कटान किया चालू ग्रामीणों में दहशत
देश का दर्पण/शिव धीरज जायसवाल
भानपुर खीरी।
पलिया तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव जंगल नंबर सात ढकिया कुंवरपुर बझेड़ा रामनगर रेवतीपुरवा आदि में शारदा नदी का जलस्तर घटने से कटान शुरू हो गया है अन्नदाताओं की जमीने जिसमें खड़ी फसल शारदा नदी समा रही हैं। जिससे अन्नदाताओं में हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा है।
बताते चलें तहसील पलिया के तराई इलाके में शारदा नदी का जल स्तर कम होने से किसानों की जमीनों का कटान शुरू हो गया है। नदी के समीप ढकिया कुंवरपुर बझेड़ा रेवतीपुरवा आदि गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। नदी दिन प्रतिदिन कटान करते हुए गांव की ओर रुख कर रही है। कटान की जद में आई जमीनों में खड़ी फसल गन्ना केला को खुद काट रहें हैं तथा फसलें नदी में भी समा रही हैं। जिसको देख किसानों की आंखें आंसुओं से भरी हुई हैं। कपकपाते ओंठों से जीवनलाल ने बताया कि हमारी जमीन नदी में कट कर समा रही है। वैसे भी हम लोग दिहाड़ी मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है।थोड़ी जमीन बची थी वह भी अब नदी में समा रही है।अब हम क्या करेंगे।इसी तरह सत्यदेव रामचंद्र रामजी धर्मेंद्र रामप्रसाद राजकिशोर गयाप्रसाद रामरतन कमलादेवी सुनीता सरोजनी लज्जावती रामरानी आदि कटान पीड़ितों ने कट रही जमीनों को जिम्मेदारों द्वारा न ध्यान न दिये जाने पर गहरा दुःख व्याप्त किया है।
Comments
Post a Comment