राजस्थान न्यूज़,राजकीय कार्यालयों में सुशासन की दृष्टि से विचाराधीन पत्रावलियों का निस्तारण समयबद्ध रूप से करे -निर्देशों की अवहेलना को लिया जायेगा गभीरता से -मुख्य सचिव
राजकीय कार्यालयों में सुशासन की दृष्टि से विचाराधीन
पत्रावलियों का निस्तारण समयबद्ध रूप से करे
-निर्देशों की अवहेलना को लिया जायेगा गभीरता से
-मुख्य सचिव
जयपुर, 26 अगस्त। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने सभी राजकीय कार्यालयों में सुशासन की दृष्टि से विचाराधीन पत्र (PUC) पत्रावलियों पर प्रदत्त निर्देशों की अनुपालन समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी कर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सहित सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, समस्त विभागाध्यक्षों एवं सभी निगम, बोर्ड एवं आयोगो से कहा है कि प्रायः यह देखने में आया है कि राजकीय विभागों में पत्रावलियों का निस्तारण विलम्ब से किया जा रहा है, जो राजकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता का धोतक है।
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार राजकीय कार्यों का निस्तारण पारदर्शी, तीव्रता व जवाबदेही तरीके से करने हेतु कटिबद्ध है। मुख्य सचिव ने इस परिपत्र द्वारा निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों की पालना समस्त राजकीय विभाग, कार्यालय, बोर्ड, निगम एवं आयोग कार्यालयों में सुनिश्चितता के साथ करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा।
----
श्री के.एल.मीना, DD
Comments
Post a Comment