उत्तर प्रदेश बाराबंकी न्यूज़, जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण बचाओ रथयात्रा के तहत किए जा रहे हैं पौधरोपण*

*जिला संवाददाता अबू तलहा देश का दर्पण न्यूज़ बाराबंकी उत्तर प्रदेश*

जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण बचाओ रथयात्रा के तहत किए जा रहे हैं पौधरोपण*

बाराबंकी-: पर्यावरण बचाओ सात दिवसीय रथ यात्रा के तहत जनकल्याण किसान एसोसिएशन संगठन द्वारा निशुल्क पौधरोपण व वितरण कार्यक्रम निरंतर चल रहा है सात दिवसीय कार्यक्रम में चौथे व पांचवें दिन भी हजारों पौधे रोपित किए गए संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव व प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव के नेतृत्व में थाना सफदरगंज में दरोगा राजेश यादव के साथ थाना परिसर में नीम का पौधा रोपित किया गया। जैदपुर विधान सभा व तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत किंतूर के निकट बरौलिया स्थित पारिजात वृक्ष के दर्शन कर लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि हमें पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है वृक्ष हमारा जीवन है, वृक्ष धरा की धरोहर है, इसलिए सभी को शादी, मुंडन, वर्षगांठ, भंडारा, व त्यौहारों के शुभ अवसरों पर पेड़ लगाना चाहिए हर दिन की तरह मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कादिरपुर, जकरिया, बाबा पुरवा, महमूदाबाद, बदोसराय, महमूदाबाद हनुमान मंदिर, रामनगर, त्रिलोकपुर, कुटी सहित दर्जनों गांव में हजारों की संख्या में आम, नींबू, जामुन, सहजन, नीम अमरूद, जैसे पेड़ रोपित किए गए और जय जवान जय किसान, के नारे लगाए गए पर्यावरण बचाना है घर घर अलख जगाना है, स्लोगन भी पढ़े गए जनकल्याण किसान एसोसिएशन जिंदाबाद जिंदाबाद जय जवान जय किसान के तमाम नारे लगाकर लोगों के अंदर उत्साह भर गया लेकिन महमूदाबाद का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला लोगों को संगठन की रथयात्रा देखकर पेड़ लगाने की होड़ जैसी लग गई लोगों ने पौधे लगाने के लिए उत्साहित दिखे और तमाम पौधे मौके पर ही रोपित कर जनकल्याण किसान एसोसिएशन की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बलराम यादव, कुलदीप यादव, कुशमेश यादव, पप्पू यादव, डॉक्टर शहाबुद्दीन, संदीप कुमार यादव, अमर सिंह यादव, नरेंद्र कुमार वर्मा व सैकड़ों की तादात में लोग मौके पर मौजूद रहे।इसी क्रम में पाचवे दिन भी चेयरमैन धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में विकासखंड निन्दूरा के कुर्सी ,बेलवाहार,पुलिस चौकी ओदार,धन्नाग तीर्थ व बाबूपुर् ककरहिया सहित दर्जनों स्थानों पर पौधरोपण व पौध वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता