गोला गोकरननाथ खीरी , पशुओं बीमारियों के निदान को हुई गोष्ठी


पशुओं बीमारियों के निदान को हुई गोष्ठी




देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।

गोला गोकरननाथ खीरी।
बुधवार को स्थानीय पशुचिकित्साल्य के प्रागंण में विकास खंड कुंभी के पशुपालन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी,पशुमित्र, पैरावेट,वैक्सीनेटर,हेल्पर के साथ एक गोष्टी का आयोजन किया गया । उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोला डॉक्टर मोहम्मद फारूक ने पशुओं में होने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजीज के लक्षण,इलाज,बचाओ के बारे विस्तृत चर्चा की। यह बीमारी कैपरी पाक्स वायरस से होती है।इसमें पशुओं को तेज बुखार,शरीर पर गांठे,सांस लेने कठनाई होती है। गांठे पक कर फूट जाती हैं उसमे पस पड़ने लगता है। बाद में पशु की मौत भी हो सकती है। यह बीमारी मक्खी मच्छर से फैलती है। किसान व सभी पशुपालक अपने घर के पास पानी इकठ्ठा न होने दें। साफ सफाई रखें। पशु बाड़े में लोगों का आवागमन बंद कर दें।
गोष्टी में पशुचिकित्सा अधिकारी कुंभी डॉ संतोष,डॉ नीतीश,अकील अहमद,प्रमोद वर्मा,संतराम राणा,मनोज राणा वा अन्य तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*