महाराजगंज/रायबरेली। उत्तर प्रदेश,गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
कोतवाली महाराजगंज की पुलिस टीम को जब सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण
महाराजगंज/रायबरेली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने व समाज में नेगेटिव न फैल सके ऐसी सुरक्षा व्यवस्था को कायम करने में सफल दिख रही है परंतु कुछ गैर जिम्मेदार नागरिक इन भोली भाली मासूम जानवरों को अपना व्यापार समझ कर उनकी निर्मम हत्या कर मोटी रकम उसे अपनी जेब भर रहे हैं इस पर योगी सरकार की पुलिस टीम ने कई बार गोकशी की घटना के मामले में सभी अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे धकेला है ऐसी ही एक घटना कोतवाली महाराजगंज के क्षेत्र से प्रकाश में आई है की कल 30 अगस्त को महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे रानीखेड़ा मजरे लोधी में गांव अंशु के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिससे तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व संयुक्त पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था उसके तत्पश्चात उस घटना में पशुओं के अवशेष प्राप्त हुए थे जिससे पशुओं के चिकित्सक द्वारा बरामद गोवंश के अवशेष पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर निस्तारण कराया गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिससे पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्रकरण से संबंधित घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी,
इस गठित टीम ने उन 6 अपराधी जिनका नाम आजाद पुत्र अल्लू निवासी मोहल्ला कंचाना कस्बा व थाना जयस जनपद अमेठी, कौनेन पुत्र शब्बीर मोहल्ला हटिया जेर मस्जिद थाना जयस जनपद अमेठी, एजाज पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला निखप्पा जेर मस्जिद थाना जयस जनपद अमेठी, मनोज पुत्र रामपाल निवासी गुमराह बॉर्डर चौराहा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, केश रामपाल पुत्र बहादुर पाल निवासी पिपरी थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली, रिजवान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम रामपुर खास थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली इन 6 अभियुक्तों के ऐतिहासिक अपराध कई जनपद व थानों के पन्नों में दर्ज है इन जैसे शातिर अपराधियों को समाज से दूर रखे जिससे यह अपनी गंदगी समाज में ना फैला सकें।
कोतवाली महाराजगंज की गोकशी की घटना में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना महाराजगंज पुलिस टीम को एक खास मुखबिर की सूचना पर छः अपराधियों को कोतवाली महाराजगंज की पुलिस टीम उप निरीक्षक आशीष मलिक, उप निरीक्षक सौरभ मलिक, आरक्षी मोहम्मद जीशान, आरक्षी संदीप, आरक्षी उदित, आरक्षी अवधेश इन पुलिस टीम ने इन 6 शातिर ऐतिहासिक अपराधियों को गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित छः अभियुक्तों को व उनके पास मिले सामग्री 7 छोरी, 2 चापड ,1 लकड़ी का गुटका सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था जिससे स्थानीय थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Comments
Post a Comment