राजस्थान न्यूज़,उद्योग मंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री को राज्य के आभूषण निर्यातकों को शुल्क मुक्त कीमती धातु की आपूर्ति प्रारंभ कराने के लिए लिखा पत्र
उद्योग मंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री को राज्य के आभूषण निर्यातकों को शुल्क मुक्त कीमती धातु की आपूर्ति प्रारंभ कराने के लिए लिखा पत्र
जयपुर, 26 अगस्त। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर राज्य के जैम्स एंड ज्वेलरी आधारित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को कस्टम्स ड्यूटी एवं जीएसटी मुक्त कीमती धातुओं की आपूर्ति पुनः प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया है।
श्रीमती रावत ने पत्र में लिखा कि राजस्थान जेम्स एंड ज्वैलरी उत्पादों का प्रमुख उत्पादक राज्य है। राज्य में डायमंड तथा अन्य रंगीन रत्नों से जडित गोल्ड सिल्वर तथा प्लेटिनम ज्वैलरी का उत्पादन एवं निर्यात प्रमुखता से किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विदेश व्यापार नीति के अनुसार कीमती धातु यथा गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम इत्यादि का आयात विदेश नीति में वर्णित एजेन्सीज अथवा रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा अधिकृत बैंको द्वारा ही किया जा सकता है। उन्होंने लिखा कि इन एजेन्सीज अथवा बैंको द्वारा ही ज्वेलरी निर्यातकों को कस्टम्स ड्यूटी एवं जीएसटी मुक्त कीमती धातुएँ उपलब्ध करवाई जाती रही है।
उद्योग मंत्री ने लिखा कि एमएमटीसी लिमिटेड जो कि भारत सरकार का उपक्रम है, राजस्थान के जैम्स एंड ज्वैलरी निर्यातकों को कस्टम्स ड्यूटी एवं जीएसटी मुक्त कीमती धातु उपलब्ध करवाने के लिए एकमात्र नामित एजेन्सी है। उन्होंने लिखा कि वर्तमान में एमएमटीसी लिमिटेड द्वारा राज्य के निर्यातकों को कस्टम्स ड्यूटी एवं जीएसटी मुक्त कीमती धातुओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। परिणामस्वरूप राज्य के जैम्स एंड ज्वैलरी निर्यातकों को कीमती धातुओं की आपूर्ति बंद होने से उनके समक्ष गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में राज्य के जैम्स एंड ज्वेलरी निर्यातकों के हित में उन्हें कस्टम्स एवं जीएसटी मुक्त कीमती धातुएँ उपलब्ध कराये जाने के लिए यथाशीघ्र निर्णय लिया जाना आवश्यक है।
इससे पहले जैम्स एंड ज्वैलरी निर्यात से जुड़े उद्यमियों और प्रतिनिधियों ने इस बाबत उद्योग मंत्री को ज्ञापन देकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया था।
-------
हेतप्रकाश /लीलाधर
Comments
Post a Comment