पलिया,कलां, खीरी, *ढोल बाजों के साथ मालाओं से लादकर पूर्णागिरि माता के दरबार में लंगर लगाने भक्तों के जत्थे को माता के जय जयकारा लगाकर रवाना किया ,,
संवाददाता, सुशील कुमार लखीमपुर खीरी ,, पलिया,कलां, खीरी, *ढोल बाजों के साथ मालाओं से लादकर पूर्णागिरि माता के दरबार में लंगर लगाने भक्तों के जत्थे को माता के जय जयकारा लगाकर रवाना किया ,,
आज पलिया से पूर्णागिरि माता के दरबार लंगर भंडारा लगाने के लिए कार्यक्रम संयोजक गोपी दिवाकर के संयोजन में भक्तों का एक जत्था पूर्णागिरी रवाना हुआ जो कि 31 अगस्त से 9 सितंबर तक पूर्णागिरि दरबार में भक्तों के लिए भंडारा पलिया वालों की तरफ से लगाएंगे आज हमने श्री कुल आश्रम से श्री कुल उपासक श्री पंडित गोविंद माधव मिश्र जी के पूजन अर्चन में भक्तों के इस जत्थे को फूल मालाओं से लादकर अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं ढोल बाजों की धुन पर माता की जय जयकार करते हुए पूर्णागिरि माता के दरबार सभी पलिया वासियों की ओर से मंगल कामना देते हुए रवाना किया। इस पुनीत अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ला जी पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव जी धनेंद्र शुक्ला जी शेरा वर्मा जी जेपी शर्मा जी आदर्श अग्रवाल जी वरिष्ठ पत्रकार सोनू साहनी जी विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता श्याम आनंद जी समाजसेवी जसवीर फलोरा जी रामू वर्मा जी रामजी गुप्ता जी सहित तमाम भक्तों ने अपनी शुभकामना देते हुए जत्थे को रवाना किया ,,
Comments
Post a Comment