राजस्थान न्यूज़,निर्दलीय ने मारी बाजी महाविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष बने महेन्द्र माली समदड़ी /बाड़मेर
निर्दलीय ने मारी बाजी महाविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष बने महेन्द्र माली
समदड़ी /बाड़मेर
कमल कुबावत की रिपोर्ट
छात्र संघ चुनाव महाविद्यालय समदड़ी में निर्दलीय ने लहराया परचम महाविद्यालय के प्रथम अध्यक्ष बने महेंद्र माली महाविद्यालय समदड़ी में प्रथम बार निर्दलीय उम्मीदवार ने मारी बाजी अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र माली ने ABPV से हितेश सिंह व NSUI करिश्मा प्रत्याक्षी को हरा कर 5 वोट से जीत दर्ज की वहीं NSUI उपाध्यक्ष ममता माली ने निर्दलीय मूमल जीनगर को 47 वोट से हरा कर जीत दर्ज की वही NSUI महासचिव कीर्ति कंवर 84 जीती वही निर्दलीय सयुक्त सचिव मनीषा लखारा 18 वोट से जीती प्रथम बार महाविद्यालय में जीत दर्ज कर निर्दलीय ने परचम लहराया वही निर्दलीय प्रत्याशी की जीत को लेकर जश्न का माहौल बना समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी वही मिडिया ने अध्यक्ष महेंद्र माली से की खास बातचीत में अध्यक्ष ने बताया कि शहर से बाहर कॉलेज आवंटित हुई है उसको शहर में लाने का पहला प्रयास रहेगा वही छात्र हित में हमेशा कार्य को लेकर तत्पर रहुगा वही मेहंद्र ने कहा यह मेरी जीत नही हैं यह जीत छतीस कॉम जीत बताई वही मुख्य बाजार होते हुए मुख्य मार्गो से नाचते गाते गुलाल के साथ में विजय जूल्स निकालकर जश्न मनाया
बाइट_निर्वाचन अधिकारी नेमीचंद गर्ग
बाइट_अध्यक्ष महेंद्र माली
Comments
Post a Comment