पश्चिम बंगालहुगली. बैंडेल इलाके से गाय चोरी की घटना इजाफा हुआ. महीने भर में लगभग तीस गाय की चोरी


*देश का दर्पण न्यूज़ पश्चिम बंगाल* हुगली संवाददाता ;विनय प्रकाश दास



हुगली. बैंडेल इलाके से गाय चोरी की घटना इजाफा हुआ. महीने भर में लगभग तीस गाय की चोरी की घटना से हड़कंप है. पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम रही है. गाय चोरी की घटना को प्रशासनिक स्तर पर सूचित करने के बाद भी इस घटना में कोई कमी नहीं आई है. खासकर यह चोरियां चुंचुड़ा थाना के अन्तर्गत बैंडेल के आसपास साहागंज, झा पुकुर और मोल्लापोता इलाके में हो रही हैं. यहां के बाशिंदों का रोजी-रोटी गाय के दूध बिक्री कर चलता है. हालांकि डेढ़ दशक आगे से चोरी की घटना हो रही है लेकिन पहले साल में एक दो गाय की चोरियां होती थी. हाल फिलहाल महीने भर में करीब 30 गाय की चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है. स्थानीय बाशिंदा स्वाति मंडल कि 3 गाय 2 दिन पहले चोरी हो गई. सुनील मंडल का 5 गाय चोरी हो गई. राकेश पासवान का भी कई गाय चोरी हो गई. राकेश आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज भी जुगाड़ किया जिसमें कपड़ा मुंह में बांधकर गाय को चोर लेकर जा रहे हैं ऐसा दिखा और इसकी शिकायत थाने में भी की गई लेकिन चोर गिरफ्तार नहीं हुआ. यहां तक की केंद्र के खुफिया विभाग के अवसर प्राप्त कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह की गाय भी चोरी कर ली गई. स्थानीय लोग परेशान है कि अपनी गाय को बचाने के लिए वे कौन सा कदम उठाए.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता