आवास के लिए दर-दर भटक रही महिला*
*जिला संवाददाता अबू तलहा देश का दर्पण न्यूज़ बाराबंकी उत्तर प्रदेश*
राम सनेही घाट बाराबंकी।तहसील रामसनेही घाट में विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाजोर सिंह पुरवा पोस्ट मडवा में पीड़ित महिला संगीता देवी पत्नी स्वर्गीय रामानंद ने बताया कि आवास के लिए जांच आई थी उसके बाद में गांव वालों ने अधिकारियों को भड़का दिया है। उसके बाद में सहायक विकास अधिकारी जांच तो कर ले गए हैं। लेकिन आवास के लिए कोई बात नहीं बताई।वहीं उसके बाद पीड़ित महिला ब्लॉक बनीकोडर गई और सहायक विकास अधिकारी से आवास संबंधी जानकारी लेने की कोशिस की जिस पर सहायक विकास अधिकारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया।वहीं पीड़ित महिला ने काफी हताश और निराश होकर बताया कि ना उसके पास रहने के लिए छत है ना मकान हैं। बारिश के मौसम पन्नी के छप्पर से पानी टपकता है और कच्ची दीवारों के गिरने का खतरा हर समय बना रहता है।वहीं पीड़िता सरकारी आवास का लाभ पाने हेतु दर-दर भटक रही है।हताश निराश पीड़ित महिला ग्राम प्रधान के पास गई और आवास दिलवाने की गुहार लगाई।जिस पर ग्राम प्रधान ने पीड़िता से बताया कि जो हमारी तरफ से हो सका है हमने किया है और हम पूरा आपको सहयोग दे रहे हैं।लेकिन जब आगे गांव वाले नहीं सहयोग आपको दे रहे हैं उस पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं।वहीं पीड़िता से प्रधान ने बताया की हम आपके साथ हैं।आपका सगा देवर बाधा उत्पन्न कर रहा है।जब आवास की जाँच आई थी तो उसने जांच अधिकारियों को भड़का दिया हैं।वहीं पीड़िता को डर है की कहीं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के बहकावे में आकर पीड़िता को आवास की सुविधा नहीं दी जायेगी। फिल्हाल पीड़िता आवास पाने के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।अब देखने वाली बात होगी की अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष होकर पीड़िता को आवास की सुविधा दिलवाई जाती है।या यू ही अधिकारी ग्रामीणों के बहकावे में आकर पीड़िता को दर दर की ठोकरे खाने को छोड़ देंगे।पीड़िता अधिकारियों से बड़ी आशा और उम्मीद लगाकर बैठी है।
Comments
Post a Comment