मोहम्मदी खीरी गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में छोडा
गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में छोडा
देश का दर्पण/सिदाकत मंसूरी।
मोहम्मदी खीरी।महेशपुर वन क्षेत्र के गांव कोटा मुगल में एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करके पकड़ कर महेशपुर के भुईयां देवी मन्दिर के पास कठिना नदी में छोड़ दिया।मोहम्मदी महेशपुर वन क्षेत्र के गांव कोटा मुगल में गांव के पास से नहर निकली है। गांव में ही तालाब से निकल कर एक मगरमच्छ गांव के अन्दर आबादी वाले इलाके में घुस गया। गांव के अन्दर मगरमच्छ देकर गांव वालों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना वन विभाग महेशपुर को दी गई। रेंजर नरेश पाल सिंह ने वन दरोगा जगदीश वर्मा ,वन रक्षक माया प्रकाश, अनीस,राम नरेश को मौके पर जाने के निर्देश दिये। मौके पर पहुँची वन टीम ने गांव में घूम रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू करके उसको डाला में लादकर महेशपुर वन कार्यालय लाया गया। महेशपुर से वन टीम महेशपुर बीट के भुईयां देवी मन्दिर के पास ले गई।यहाँ कठिना नदी में मगरमच्छ को छोड़ दिया गया।
Comments
Post a Comment