पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने असाम से लौट रहे ट्रक पर देर रात छपा मार 21पेटी कार्टून शराब किया बराम
पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने असाम से लौट रहे ट्रक पर देर रात छपा मार 21पेटी कार्टून शराब किया बरामद। मौके पर
पुलिस ने गाड़ी के साथ ड्राइवर एवम खलासी को भी किया गिरफ्तार ।
प्राप्त जानकारी अनुसार तिसिऔता थाना क्षेत्र के दभईछ चौक के निकट चौरसिया होटल के कुछ दूरी पर असम से आ रहे कुरकुरे के रौल में मे छिपा कर महुआ जा रहे 189 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस विषय में थाना प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मंगलवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर स अ नि श्रुतिधर शर्मा ने 21पेटी शराब बरामद कर मौके पर ही गाड़ी सहित ड्राइवर एवम खलासी को गिरफ्तार किया है।
Comments
Post a Comment