पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने असाम से लौट रहे ट्रक पर देर रात छपा मार 21पेटी कार्टून शराब किया बराम


देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) संवाददाता रंजीत कुमार 

पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने असाम से लौट रहे ट्रक पर देर रात छपा मार  21पेटी कार्टून शराब किया बरामद। मौके पर
पुलिस ने गाड़ी के साथ ड्राइवर एवम खलासी को भी किया गिरफ्तार  ।
प्राप्त जानकारी अनुसार  तिसिऔता  थाना क्षेत्र के दभईछ चौक के निकट चौरसिया होटल के कुछ दूरी पर असम से आ रहे कुरकुरे के रौल में मे छिपा कर  महुआ जा रहे  189 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस विषय में थाना प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मंगलवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर स अ नि श्रुतिधर शर्मा ने 21पेटी शराब बरामद कर मौके पर ही गाड़ी सहित ड्राइवर एवम खलासी को गिरफ्तार किया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता