गोला गोकर्णनाथ खीरी, शरद कालीन गन्ना बुवाई गोष्ठी का आयोजन किया गया
शरद कालीन गन्ना बुवाई गोष्ठी का आयोजन किया गया
देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। बजाज चीनी मिल गोला के ग्राम राजौरा में प्रगतिशील किसान महादेव वर्मा के यहां आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एस के त्रिपाठी वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक ने किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई की करने के लिए जागरूक किया और प्रजाति 0 238 में कल सड़न रोग के बारे में बताया और कहां जिन खेतों में लाल सड़न रोग लगा है उन खेतों में किसान लाल सडन रोग से ग्रसित गन्ने को खेत से बाहर निकाल कर उस जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का बुरकाव कर दें ताकि यह रोग ज्यादा ना फेलसके सदर कालीन बुराई में नई प्रजाति बक्सा 14201 बबे 13235 बबे15023 बबे की बुवाई करें इस मौके पर चीनी मिल के राहुल यादव गन्ना सहायक अधिकारी एवं किसान गण रामकिशोर रामकिशोर राजबहादुरवर्मा सुंदर लाल मैकूलाल सुजीत कुमार संतोष कुमार अमन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment