जयपुर मनोहरपुर न्यूज़ ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भारद्वाज का किया सम्मान
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भारद्वाज का किया सम्मान
मनोहरपुर जाफ़र लोहानी
उपखंड शाहपुरा के एक निजी गार्डन के सभागार में बुधवार को राजपुरा निवासी राजेंद्र कुमार भारद्वाज का रा उ मा विधालय बिदारा के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में युवाओं ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार भारद्वाज का साफा,माल्यार्पण व उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य के सम्मान में विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं,व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक शिक्षक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त भारद्वाज ने सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शिक्षा एवं समाज सेवा क्षेत्र में सदैव कार्यशील रहने की अवधारणा प्रकट करते हुए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
सम्मान कार्यक्रम में नीरज कुमार बुनकर,विजय कुमार वर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment