राजनीतिक दबाव के चलते अपने ही विभाग से पुलिस विभाग में तैनात होमगार्ड को नहीं मिल रहा है न्याय
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली
*राजनीतिक दबाव के चलते अपने ही विभाग से नहीं मिल रहा न्याय*
पुलिस विभाग में तैनात होमगार्ड को नहीं मिल रहा है न्याय, पुलिस अधीक्षक से लेकर महिला थाने तक दर-दर की ठोकरें खा रही यह पीड़िता, इसकी सुनवाई नहीं हो रही कहीं, पुलिस विभाग ही कर रहा है उसका उत्पीड़न तो आखिर कौन सुनेगा इस बेटी की
कार जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बेटियों पर ही बेटी ही नहीं दिला पा रही
अपने ही पति से परेशान होकर न्याय की गुहार लगा रही है दर-दर की ठोकर
दबंग पति से परेशान होमगार्ड पीड़िता
जहां एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर एक महिला प्रतिभा त्रिपाठी जो स्वयं होमगार्ड के पद पर तैनात है, अपने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर अपने ही विभाग में पुलिस अधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र लेकर न्याय के लिए चक्कर काट रही है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति जो एक निजी विद्यालय में कार्यरत है, आए दिन उसे प्रताड़ित करता रहता है तथा उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया है। सपा के एक नेता का पुलिस को फोन आने पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
बाइट: प्रतिभा त्रिपाठी
Comments
Post a Comment