समदड़ी (बाड़मेर) , नकाब पोश लुटेरों ने घर में घुस कर चाकू की नोक पर महिला के सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए रफू चक्कर
नकाब पोश लुटेरों ने घर में घुस कर चाकू की नोक पर महिला के सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए रफू चक्कर
कमल कुबावत की रिपोर्ट
समदड़ी (बाड़मेर)
एंकर_समदड़ी कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े 6.45 मिनट पर कस्बे के जैनों की वास में नकाब पोस लुटेरों ने घर में घुस कर महिला के साथ लूटमार को लेकर समदड़ी पुलिस को मिली सफलता दो घण्टे में बालोतरा DYSP धनफुल मीणा के निर्देश में SHO दाऊद खान ने टीमों का गठन कर धड़पकड़ शुरू की जिसमे तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोस में सफलता हासिल की वही एक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है वही तीनो लुटेरों से पूछताछ जारी है कल सुबह DYSP मामले का खुलासा करेगे वही पुलिस लुटेरों से गहनता से पूछताछ कर है वही मामला समदड़ी कस्बे के जैनों की वास में नकाब पोश चार लुटेरों ने बाइक पर सवार होकर आए जैनों की वास में घर में घुस कर महिला के सोने चांदी के जेवरात चाकू की नोक पर लूटकर अंजाम दिया चाकू से हमला कर महिला को आई चाकू से चोट वही महिला को मारने का किया प्रयास महिला के चिलाने पर लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चैन , अगूठिया , कानो के झुमके पायल चाकू की नोक पर लूटकर वारदात को दिया अंजाम वही चार नकाब पोस लुटेरों का बताया जा रहा है लुटेरे बाइक पर आए थे वही लूट कर मौके से फरार हो गए महिला के चिलाने पर आस पास के घरों से ग्रामीण इकटा हो गए सूचना पर किसी मामले को लेकर बालोतरा DYSP धनफुल मीणा आए हुए थे जो तत्काल प्रभाव से समदड़ी थानाधिकारी दाऊद खान मय जाब्ता पहुंचे मौके पर पहुंच कर मौका स्थिति का जायजा लिया वही महिला को इलाज के लिए CHC समदड़ी भेजा गया वही DYSP धनफुल मीना खुद चोरों की तलाश में SHO के साथ धड़पकड़ में जुटे गए जिसमे तीन लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की वही एक की तलाश जारी है मामले का DYSP धनफुल मीना शाम को खुलासा करेंगे
बाइट _DYSP बालोतरा धनफुल मीना
Comments
Post a Comment