उत्तर प्रदेश गोरखपुर न्यूज़ ,जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने के लिए सी डी ओ का फरमान जारी
जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने के लिए सी डी ओ का फरमान जारी
गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने व्यापारियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन कर अनुपालन आख्या समयबद्ध ढंग से उपलब्ध करायी जाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। व्यापारियों को नियमानुसार सेवाएं प्रदत्त करायी जाये जिसमंे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने एजेण्डावार विस्तृत समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जनपद के जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करा दें। नालियों की सफाई तथा सड़को के मरम्मत का कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि मण्डी मंे अवस्थापना सुविधाओ को सुव्यस्थित की जाये ताकि जन समान्य को कोई असुविधा न हो। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि महानगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु निरन्तर सड़को के चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। व्यापारी बंधु अपने सामान दुकान के बाहर न लगाये तथा सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाये जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता में जनसहयोग आवश्यक है। पार्किंग स्थल में ही गाड़ियो को खड़ी की जाये तथा टैªफिक नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। शहर को सुन्दर स्वच्छ, सुगम एवं व्यवस्थित करने की दिशा में किये जा रहे कार्यों में जन सहयोग अपेक्षित है जनपद में स्मार्ट रोड/स्मार्ट जेंक्सन बनाने की दिशा में भी निरन्तर प्रयास जारी है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा जो सिटी बसे चलाई जा रही है उसके ठहराव एवं स्टापेज की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए जिससे कि चालू की गयी सिटी बसो का लाभ सभी को मिल सके। अध्यक्ष द्वारा नगर निगम को निर्देश दिये गये कि बसों के संचालन एवं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस स्टापेज बनाने हेतु जगह चिन्हित करें।
बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य हेतु असुरन से मेडिकल रोड पर दुकान व मकानों को तोड़ा गया था जिसका मुआवजा सम्बंधित पक्ष को नही मिला है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि अब तक 325 लोंगो को मुआवजा दिया जा चुका है तथा लगभग 50 लोंगो का मुआवजा प्रपत्र अपूर्ण होने के कारण बाकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये की अपूर्ण प्रपत्रों को प्रमुखता के आधार पर पूर्ण कराते हुए तथा कमियों का निराकरण कराते हुए सम्बंधित मुआवजा उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में विभिन्न विभागो के सम्बंधित अधिकारी गण तथा व्यापारी संजय सिंघानिया, रमेश गुप्ता, प्रकाश नारायण पाण्डेय, राजेश छापड़िया आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment