पश्चिम बंगाल हुगली. चंदननगर नगर निगम के.गोन्दल पाड़ा जूट के श्रमिक ने की आत्महत्या अन्तर्गत
*देश का दर्पण न्यूज़ पश्चिम बंगाल* हुगली संवाददाता ;विनय प्रकाश दास
गोन्दल पाड़ा जूट के श्रमिक ने की आत्महत्या
हुगली. चंदननगर नगर निगम के अन्तर्गत 26 नम्बर वार्ड के मालापाड़ा कालीतला इलाके में एक युवक ने अभाव के कारण फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वह गोन्दलपाड़ा जूट मिल का श्रमिक था. मृतक का नाम जितेन्द्र दास है. उसकी उम्र चौबीस के आसपास है. ऐसा उसके परिजनों ने बताया, परिजनों का यह भी कहना है कि जितेन्द्र काम के तलाश में दिन रात इधर-उधर भटका करता था, लेकिन उसे कहीं काम नहीं मिल रही थी, जिससे आर्थिक तौर पर अभावग्रस्त हो गया था. खबर पाकर चंदननगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि गोन्दलपाड़ा जूट मिल बीते नौ महीने से बंद है. पिछले दो महीना पहले त्रिपक्षीय समझौता के तहत मिल खुलीं, लेकिन आर्थिक अभाव दिखाकर प्रबंधन ने उत्पादन का कार्य नहीं शुरू किया. जिलाधिकारी डाॅ दीपाप प्रिया पी ने मिल की उत्पादन शुरू हो इसके लिए आगामी सोमवार को प्रबंधन और यूनियनों की बैठक बुलाई है. जूट मिल की तालाबंदी से हताश मजदूरों की उम्मीदें अब उस बैठक पर टिकी हुई है.
Comments
Post a Comment