पातेपुर थाना परिसर में झूठी मुकदमा मे फसाने एवम जान मारने की मिल रहे धमकी को लेकर एक दिवसीय धारणा का किया गया आयोजन।
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर थाना परिसर में झूठी मुकदमा मे फसाने एवम जान मारने की मिल रहे धमकी को लेकर एक दिवसीय धारणा का किया गया आयोजन।
पातेपुर थाना परिसर में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन। लगभग 5 घंटों तक चली धरना प्रदर्शन के बाद पातेपुर थाना अध्यक्ष ने झूठी मुकदमा की जांच कराने का आश्वासन देकर धरना को तोड़वाया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 24 अगस्त 2022 को पातेपुर थाना परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार साहनी के साथ अजीजपुर चांदे उपमुखिया प्रतिनिधि मनेजर साहनी द्वारा अपमानित कर झूठा केस में फंसाने जान मारने की धमकी, को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
धरना के आयोजन कोदारी दौड़ी शक्ति संगठन (बिहार) एवं भाकपा माले के बैनर तले दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में राघोपुर नरसंडा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सह सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार साहनी, देव कुमार साहनी एवम रंजन कुमार के उपर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया गया था। जिसका सोशल मीडिया पर प्रसारण किया गया था। इस आवेदन की जांच कर उच्च स्तरीय पदाधिकारी से बहकावे मे आई महिलाराघोपुर नरसंडा पंचायत के आसमा गांव निवासी संजू देवी पति सुबोध साहनी पर मान हानि की मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई करने की मांग की है। सुबह 10.30 बजे से लगातार धारणा पर बैठे पुरुष महिला प्रदर्शनकारियों को लगभग 3 बजे पहुंचे थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार ने लोगों को लगभग आधा घंटा तक बड़े मशक्कत के बाद आवेदन की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन मिलने के बाद धारणा कार्यक्रम को स्थगित किया। इस मौके पर अजय साहनी, गौतम कुमार यादव,उमेश राय ,हरि कुमार राय, देव कुमार साहनी, सुधा देवी ,प्रमिला देवी ,राजो देवी, संजीत कुमार सहनी,हरी राय समेत दर्जनों भाकपा माले और कोदारी दौड़ी शक्ति संगठन बिहार एवं भाकपा माले के सदस्य उपस्थित थे।
इस संदर्भ में पातेपुर थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि नॉन कॉग आवेदन में एफ.आई.आर. नहीं होती है परंतु उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी .
Comments
Post a Comment