भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने हिमाचल प्रदेश के एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया*
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने हिमाचल प्रदेश के एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया*
देश का दर्पण न्यूज जयपुर
जम्मू: 31 अगस्त 2022
भारतीय सेना, उत्तरी कमान के दाह डिवीजन ने हिमाचल प्रदेश में सोलन, मंडी, रामपुर, डलहौजी, नाहन, हमीरपुर, धर्मशाला, ऊना और शिमला में स्थित एनसीसी बटालियन से सीनियर डिवीजन के 94 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया। अटैचमेंट कैंप 15 दिनों तक चला, जिसके दौरान एनसीसी कैडेटों को सैन्य दिनचर्या, उपकरण और अनुशासन से अवगत कराया गया।
अटैचमेंट कैंप का उद्देश्य कैडेटों के सैन्य ज्ञान और कौशल को और बेहतर बनाना और कैडेटों के बीच सौहार्द, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, लचीलापन और संकल्प को मजबूत करने में मदद करना था। हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने, फायरिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, युद्ध शिल्प और अन्य सैन्य विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया गया था। शिविर में आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, रेजिमेंटल रहन-सहन, नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान भी देखे गए।
सही चरित्र गुणों का विकास करना एनसीसी विजन के मूल में है। कुल मिलाकर अटैचमेंट कैंप कैडेटों में सही चरित्र निर्माण और आत्म-अनुशासन को आत्मसात करने में बहुत फायदेमंद था ताकि वे देश के सक्षम नेता और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
Comments
Post a Comment