हरियाणा न्यूज़, पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीआईए होडल ने साईबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले हजारों की संख्या में फर्जी सिमकार्ड एंव अन्य संबंधित उपकरण बरामद कर अंतर्राजीय रैकेट का किया पर्दाफाश


पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सीआईए होडल ने साईबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले हजारों की संख्या में फर्जी सिमकार्ड एंव अन्य संबंधित उपकरण बरामद कर अंतर्राजीय रैकेट का किया पर्दाफाश


*देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महीपाल पलवल हरियाणा* मामले का खुलासा हेतू आयोजित प्रैस वार्ता में श्री वरूण सिंगला, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, पलवल ने जानकारी देते हुये बतलाया कि दिनांक 20.08.22 को सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह सी.आई.ए. स्टाफ, होडल की टीम में तैनात उप-निरीक्षक हनीस खान अपराध अंकुश के मददेनजर अपनी टीम के साथ करमन बोर्डर पर मोजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मेवात राजस्थान व उत्तरप्रदेश अन्य राज्यो मे साईबर अपराध हो रहे है उनमे प्रयोग हो रही मोबाईल सिम बिलाल पुत्र अब्बास निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नूहं वा इसके साथी उत्तर प्रदेश से कोरियर के माध्यम से अमन ढाबा NH-19 नियर उजीना ड्रेन होडल के फर्जी पते पर मंगवा कर पुरे मेवात ईलाका मे सप्लाई करते है। आज बिलाल पुत्र अब्बास व अन्य साथी फर्जी सिम का कोरियर लेने अमन ढाबा होडल पर आने वाले है। सूचना पर पुलिस पार्टी अमन ढाबा NH-19 नियर उजीना ड्रेन पहुंची जहां एक नोजवान लडका BLUEDART कोरियर का एक लिफाफा हाथ मे लिये खडा मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज-2 कदमो से खिसकने लगा जिसे काबु करके नाम पता पुछा तो आरोपी ने अपना नाम *बिलाल पुत्र अब्बास निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला मुँह मेवात* बतलाया। जिसके हाथ मे लिये हुये कोरियर को चौक किया जिस पर BLUEDART लिखा हुआ मिला जिसको खोलकर चौक किया तो दो VI HERO UNLIMITED टैपनुमा रैपर को चौक किया तो बडे रैपर टैपनुमा के अन्दर जिओ टेलीफोन सर्विस प्रोवाईडर 117 सिम कार्ड चिपके हुये मि । वा दूसरे छोटे VI HERO UNLIMITED टैपनुमा रैपर को खोलकर चौक किया तो उसके अन्दर 25 सिम कार्ड टैप पर चिपके हुये मिले जो कुल 142 सिमकार्ड जिओ वा वोडाफोन बरामद हुए जिनके बारे में आरोपी कोई सन्तोषजनक जबाब नही दे सका। जिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो इन सिम कार्डो को साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं। बरामदा 142 सिमकार्ड वा कोरियर लिफाफा को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धारा 419, 420, 120B आईपीसी के तहत अभियोग सं. 403 दिनांक 20.08.2022 को थाना होडल में पंजीबद्ध किया गया। इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आगे पुलिस कप्तान पलवल ने बतलाया की कि विवेचना के दौरान साईबर सैल पलवल की ईमदाद एवं तकनीकी संसाधनों से जाँच में पाया कि आरोपी बिलाल से बरामद सिम कार्ड में एक ही व्यक्ति के फोटो तथा नाम पता अलग-अलग थे। धोखाधडी के लिये यह किये जाने पर अभियोग में धारा 467, 468, 471 भा.द.स. ईजाद की गई है। इसके अलावा जाँच में सामने आया कि *मुख्य आरोपी पंकज पुत्र श्याम जीत मौर्य निवासी नदीहार, राजगढ जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश* जिसने उक्त कोरियर किया था, का अपना सी.एस.सी. सैंटर है, जिस पर वह फर्जी आधार कार्ड तैयार कर सिम चालू कराने में प्रयोग करता है तथा रिटेलर के माध्यम से उन्हें जहाँ-जहाँ इनकी माँग होती है, भिजवाता है। *मामले में संलिप्त तीन रिटेलर आरोपी अभिषेक कुमार, शैलेश कुमार व अखिलेश कुमार मौर्य पुत्रान महेन्द्र प्रसाद निवासी झपरी मोहल्ला मधुपुर थाना रोबेत्सर्गज, जिला सोनभद्र यू. पी.* को दिनांक 23.08.2022 को इनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य आरोपी पंकज उपरोक्त को भी इसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को दिनांक 24.08.2022 पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

*वारदात का तरीकाः-* मुख्य आरोपी पंकज पुत्र श्याम जीत मौर्य निवासी नदीहार, राजगढ जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश का अपना सी. एस. सी. सेंटर है, जिस पर वह फर्जी आधार कार्ड तैयार कर सिम चालू कराने में प्रयोग करता है तथा रिटेलर के माध्यम से उन्हें जहाँ-जहाँ इनकी माँग होती है, भिजवाता है।
*बरामदगीः-* रिमांड अवधि के दौरान आरोपी पंकज से उसके मकान के अंदर बनी दुकान रॉयल कम्पयूटर शॉप से 447- आधार कार्ड, 102 - फर्जी पहचान पत्र, 110 - सिम कार्ड वोडाफोन, 24 - सिम कार्ड जिओ, 18 - सिम कार्ड एयरटेल, 7- पैन कार्ड, 1-1 कॉरियर फर्जी सिम कार्ड वोडाफोन, 129- कॉरियर जिओ सिम कार्ड, 6- कॉरियर आधार कार्ड, 7 - ए.टी.एम. कार्ड, 1 बैंक चैक बुक, 1 कॉटक महिन्द्रा बैंक चैकबुक, पी.एन.बी. बैंक चैक बुक - 1, 1 लैपटॉप डैल, 1 प्रिंटर, 2 टेप VI Hero Unlimited, 499 वोडाफोन सिमकार्ड के खाली कवर, 4 कॉरियर खाली लिफाफे बारंग हल्का हरा व 3 मोबाईल फोन Red MI व 2 छोटे मोबाईल फोन सैमसंग की पैड बरामद किये गये हैं।
*आरोपी अखिलेश से* उसके घर से 230- फर्जी आधार कार्ड, 101 - फर्जी पहचान पत्र, 122- फर्जी सिम कार्ड वोडाफोन, फर्जी सिम कार्ड जिओ- 12, मोबाईल फ़ोन Red MI-1, Samsung - 02, TMB-01 व खाली रैपर - 40 बरामद किये गये। *आरोपी अभिषेक से* उसके से घर से पैन कार्ड - 113, कार्ड - 113, आई.डी. कार्ड - 70, फर्जी सिमकार्ड वोडाफोन - 112 फर्जी सिमकार्ड जीओ - 12 व 1 मोबाईल फोन वीवो व खाली रैपर - 31 बरामद किये गये *आरोपी शैलेश से* उसके घर से 111- फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पहचान पत्र-30, फर्जी जिओ सिम कार्ड - 113, फर्जी सिमकार्ड जिओ-12, 1 मोबाईल फोन की पैड सैमसंग व खाली रैपर जिओ - 20 बरामद किये गये ।
*कुल बरामदगी -* आरोपियों से कुल बरामद सामानः- आधार कार्ड - 891, फर्जी पत्र - 303, सिम कार्ड वोडाफोन - 457, जिओ-58, एयरटेल - 12, मोबाईल फोन- 10, लैपटॉप-1, प्रिंटर - 1 व खाली रैपर सिम कार्ड 590 बरामद किये गये । इस नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे जिनकी धरपकड़ जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता