रायबरेली न्यूज़ , उद्यमियों की समस्याओं को प्राथिकता के आधार पर करे निस्तारण: डीएम
उद्यमियों की समस्याओं को प्राथिकता के आधार पर करे निस्तारण: डीएम
रायबरेली 29 अगस्त, 2022
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न निर्देश अलग-अलग विभागों को निर्गत किए गए। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर रोड तथा औद्योगिक क्षेत्र अमावां रोड के सड़कों की मरम्मत का प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद रायबरेली के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए गए की सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाए तथा औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से अवश्य कराया जाए। औद्योगिक इकाइयों से बड़े हुए दर पर हाउस टैक्स के संबंध में आगामी नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में प्रकरण रखते हुए इसका निस्तारण कराया जाए।
औद्योगिक क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर रोड के रेलवे और ब्रिज के नीचे दोनों और की सड़क को व नालों को बनवाने के संबंध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की उक्त कार्य का टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है समस्त औपचारिकताओं के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। औद्योगिक आस्थान सलोन में विद्युत लाईन का निर्माण के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता सलोन द्वारा बताया गया कि विद्युत लाइन डलवाने हेतु एस्टीमेट तैयार किया जायेगा। अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा जनपद के औद्योगिक इकाइयों का आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक एन ए पी एस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होते हुए जनपद के प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलाने का कार्य करें। नेशनल हाईवे अमावा रोड के बनने से औद्योगिक क्षेत्र में बना ड्रेनेज सिस्टम नीचे हो से पानी की समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने लेवल ऊंचा किए जाने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह द्वारा किया गया। बैठक में आईएस अंकिता जैन, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम उद्यमी श्री सुरेश गुप्ता श्री सुशील गुप्ता श्री गौरव अग्रवाल अविचल प्रतिभाग किया गया।
--------------00000--------------
डीएम ने व्यापारियों की समस्या को तत्काल निराकरण के दिये निर्देश
रायबरेली 29 अगस्त, 2022
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गई। बैठक में व्यापर मण्डल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम, अतिक्रमण, जलभराव आदि समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओं को निर्देश दिये कि स्थलीय निरीक्षण कर सड़क मरम्मत, जल भराव, जल निकासी व व्यापारी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। व्यापारी बन्धु की बैठक में व्यापारियों की समस्या को भी जिलाधिकारी द्वारा सुना गया। जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से किया जाए।
बैठक में व्यापार मण्डल द्वारा फिरोजागंधी कालोनी में पानी की टंकी वाले पार्क का सुन्दरीकरण कराये जाने का अनुरोध किया जिसपर जिलाधिकारी ने ईओं को निर्देश कि कार्ययोजना में सम्मिलित कर कार्यवाही की जाये। व्यापारियों द्वारा शहर के कहारों का अड्डा, किला बाजार व गल्ला मण्डी आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई जलभराव, सड़क मरम्मत कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने सड़क मरम्मत साफ-सफाई आदि कराने के निर्देश ईओं को दिये।
इस मौके पर आईएस अंकित जैन, उपायुक्त राज्य कर व बड़ी संख्या में व्यापार मण्डल के लोग व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment