उत्तर प्रदेश गोरखपुर में लावारिस हालत में मिली लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने किया चाइल्डलाइन गोण्डा को सुपुर्द
लावारिस हालत में मिली लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने किया चाइल्डलाइन गोण्डा को सुपुर्द
गोरखपुर 31 अगस्त (पी एम ए) रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी सं. 11080 से 12 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, जिसे चाइल्ड लाइन, गोण्डा को सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, बनारस को बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर 13 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, वाराणसी को सुपुर्द किया गया। 29 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को गोरखपुर स्टेशन पर गश्त के दौरान 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, जिसे चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोण्डा को गाड़ी सं. 14674 से एक महिला के छूटने की सूचना पर, महिला को गाड़ी से उतार कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेल मदद की सूचना पर गाड़ी सं. 12558 से पनियहवा-बाल्मीकि नगर के मध्य गिरे एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा समुचित चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए घायल व्यक्ति को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
27 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं अपराध आसूचना शाखा, इज्जतनगर द्वारा एक बाल अपराधी एवं एक रिसीबर को रेलवे के चोरी की गई सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
29 अगस्त, 2022 को अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर क्षेत्र एवं गोण्डा तथा रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस, बहराइच द्वारा संयुक्त रूप से सेठ ज्वैलर्स, समी चौराहा, ब्लाक रोड रिसिया, बहराइच की एक दुकान से एक व्यक्ति को 31 अदद ई-टिकटों के साथ रेलवे टिकटों के अवैध करोबार में संलिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया।
26 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी सं. 19037 के शयनयान श्रेणी से एक बोरी में रखा 14 अदद शराब बरामद कर आबकारी विभाग को अग्रिम कार्यवाही सुपुर्द किया गया।
26 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, मथुरा छावनी द्वारा मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान एक एंड्रायड मोबाइल बरामद कर मथुरा छावनी पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, गोण्डा द्वारा गोण्डा स्टेशन पर गिरा एक मोबाइल बरामद कर गोण्डा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।
26 अगस्त, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी ने गाड़ी सं. 12561 से यात्री का छूटा हुआ दो बाक्स बरामद कर मंडल रिजर्व पोस्ट, वाराणसी पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी सं. 11061 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर बलिया पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, फर्रूखाबाद द्वारा गाड़ी सं. 04133 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर फर्रूखाबाद पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 27 अगस्त, 2022 को रेल मदद की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी ने गाड़ी सं. 15274 में यात्री का छूटा हुआ एक ट्राली बरामद कर गोण्डा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ जं. ने गाड़ी सं. 15203 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 29 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, लालकुआं ने लालकुआं स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 05 पर एक बैग बरामद कर लालकुआं पोस्ट पर जमा किया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।
29 अगस्त, 2022 को गाड़ी सं. 14005 के भटनी स्टेशन पर आगमन पर शयनयान श्रेणी कोच से 30 पैकेट अमानक गैलेक्सी ब्रांड का पानी बरामद कर सी.एच.आई., भटनी को अग्रिम कार्यवाही सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment