गोंडा न्यूज़, सावधान यात्रा तथा सदस्यता अभियान को लेकर सुभासपा ने की जनसभा
सावधान यात्रा तथा सदस्यता अभियान को लेकर सुभासपा ने की जनसभा
गोंडा 31 अगस्त (पी एम ए) बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आदेशानुसार 29 सितंबर को सावधान यात्रा बलरामपुर गोंडा होते हुए बस्ती जनपद तक जाएगी जहां एक भव्य रैली का आयोजन भी किया गया है जिसकी तैयारियों को लेकर गोंडा जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा इस्माइल में जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष महेश राजभर ने की तथा संचालन करन राजभर ने किया
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राजभर विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव तुलसीराम राजभर रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज राजभर ने कहा कि आगामी 29 सितंबर को बस्ती जनपद के कुदरहा में होने वाली रैली तथा सदस्यता अभियान को लेकर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है आप लोग अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें जिससे पार्टी को बल मिल सके
जिसमें प्रमुख रूप से जोखन राजभर,राम निवास, रामफेर राजभर,लालजी प्रजापति, पुजारी,अजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
*संवाद संख्या 5*
महिला के शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
पिपराइच 31 अगस्त (पी एम ए) थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलक्षत्रधारी निवासी संतोष की पत्नी सुमन निषाद नें अपने पति ससुर रमेश, सास रम्भा व देवर के खिलाफ 489ए ,323,504,506 ,3/4 दहेज प्रतिषेद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर ससुरालियों द्वारा आये दिन प्रताड़ित करते रहते हैं।गत जून माह में मेरा जेवर व कपड़ा रख लिया।और घर से मारपीट कर निकाल दिये।तबसे मैं अपने मायके खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सियरा में रह रही हूं ।
Comments
Post a Comment