उत्तर प्रदेश बलिया न्यूज़ ,फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के लिए डूडा द्वारा पहचान पत्र जारी
फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के लिए डूडा द्वारा पहचान पत्र जारी
बलिया 31 अगस्त (पी एम ए) सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि डूडा-बलिया द्वारा जनपद में संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के कार्यो हेतु फिल्ड स्तर पर तैनात किए गए कर्मचारियों को परियोजना अधिकारी व परियोजना निदेशक- डूडा के संयुक्त हस्ताक्षर से पहचान-पत्र निर्गत किए गए हैं। अत: योजना,से सम्बन्धित कोई भी सूचना/ अभिलेख मांगे जाने पर सम्बन्धित का पहचान पत्र अवश्य देखा जाए। सन्देह की दशा में परियोजना अधिकारी डुडा कार्यालय से संबंधित अधिकारी की पुष्टि हेतु निम्न नम्बर से संपर्क करे। संपर्क नंबर-8573000627/ 9532431621/ 7052152416
Comments
Post a Comment