पश्चिम बंगाल न्यूज़, उप प्रधान के हत्या मामले में दोषियों को उम्र कैद की सजा*पूर्व प्रधान समेत 8 लोग दोषी करार
*देश का दर्पण/रिपोर्टर, विरेन्द्र राय*
हुगली पश्चिम बंगाल
*उप प्रधान के हत्या मामले में दोषियों को उम्र कैद की सजा*
*पूर्व प्रधान समेत 8 लोग दोषी करार*
*हुगली चुंचुरा अदालत ने दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई*
*मृत्युंजय के परिवार का एक ही मांग दोषियों को फांसी दो*
पश्चिम बंगाल-तृणमूल के पूर्व उप प्रधान के हत्या के मामले मे।तृणमूल के पूर्व प्रधान समेत 8 लोगों को हुगली जिला अदालत ने दोषी करार ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। न्यायाधीश काजी अबुल हाशेम ने चुंचुरा कोर्ट में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश फास्ट फर्स्ट ट्रक कोर्ट में आरोपियों को सजा का ऐलान किया.
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार 2018 में धनियाखली के कुमरूल में तृणमूल संचालित पंचायत के निवर्तमान उप प्रधान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि तत्कालीन मुखिया चित्तरंजन संतरा और उनकी टीम ने उप प्रधान को पीट-पीट कर मार डाला था. समूह संघर्ष का परिणाम है।
मृत्युंजय बेरा 2013-18 तक धनियाखली के गोपीनाथपुर-2 पंचायत के उप प्रधान थे। 2008-13 से चित्तरंजन प्रमुख थे। मई 2018 में पंचायत के परिणाम घोषित किए गए थे। तृणमूल जीत गई थी क्योंकि विपक्ष को नामांकन करने ही नहीं दिया गया था। जित के बाद पंचायत समिति तृणमूल के दो नेताओं, चित्तरंजन संतरा और मृत्युंजय बेरा के बीच पंचायत का संचालन कौन करेगा, इस पर झगड़ा हो गया।
आखिर पंचायत किसके कब्जे में होगा, इसी को लेकर दोनों नेताओं मे रस्साकशी शुरू हो गई थी।
सहमति नहीं होने पर उन्होंने 23 मई को धनियाखली बीडीओ पंचायत में एक बोर्ड बनाने के लिए एक बैठक बुलाई। बैठक से वापस जाते समय, मृत्युंजय बेरा पर कुमरुल आलुपट्टी पर लगभग 3 बजे हमला किया गया। उन्हें बेरहमी से रॉड से पिटा गया था, स्थानीय लोगों द्वारा पहले उन्हें ग्रामीण अस्पताल को लाया गया, फिर उन्हें हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । 25 मई को मृत्युंजय बरा की मृत्यु हो गई। उप प्रमुख की मौत के बाद क्षेत्र में आग जनी सुरु हो गया था। एक बड़ी पुलिस बल दमकल विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया था।वही आज अदालत की सुनवाई करते समय उपस्थित रही मृत्युंजय की मां,बेटी और समर्थक, मृत्युंजय के समर्थक मृत्युंजय के फोटो लेकर कोर्ट के सामने प्रदर्शन करते दिखे साथ साथ आरोपियों को फांसी देने की मांग करते दिखे। वही आरोपी चितरंजन का बहन का कहना है की मृत्युंजय की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुआ है उनके भाई और भतीजे को मामले मे फसाया गया है।
Comments
Post a Comment