राजस्थान न्यूज़ ,नव क्रमोन्नत पल्लू तहसील का शुभारंभ- मुख्यमंत्री ने मापदंडों में शिथिलता देते हुए तहसील और उप तहसीलों को दी मंजूरी -राजस्व मंत्री
नव क्रमोन्नत पल्लू तहसील का शुभारंभ-
मुख्यमंत्री ने मापदंडों में शिथिलता देते हुए
तहसील और उप तहसीलों को दी मंजूरी
-राजस्व मंत्री
जयपुर, 26 अगस्त। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने जन प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले की नव क्रमोन्नत तहसील पल्लू का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन को राहत देने के लिए नई तहसील एवं उप तहसील बनाने के मापदंडों में शिथिलता प्रदान करते हुए 61 तहसील और 74 उप तहसील को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि नई तहसील और उप तहसील खुलने से गांव के लोगों को अब अपने गांव से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। सत्ता का विकेंद्रीकरण का कार्य सरकार कर रही है ताकि आमजन को अधिकतम राहत मिल सके। श्री राम लाल जाट ने कहा कि आने वाले समय में गिरदावरी भी किसान खुद कर सकेगा ऐसी व्यवस्था सरकार करने जा रही है।
इससे पूर्व बंजर भूमि एवं चारा का बोर्ड के चेयरमैन श्री संदीप सिंह चौधरी ने कहा कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में विकास के भरपूर कार्य हुए हैं, उसकी छवि सामने बैठे लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। केश कला बोर्ड के चेयरमैन श्री महेंद्र गहलोत ने राज्य सरकार की उपलब्धियां, नोहर क्षेत्र में हुए विकास और राजस्व मंत्री की किसानों और आमजन को राहत प्रदान करने की छवि को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
नोहर विधायक श्री अमित चाचान ने अपने संबोधन में पल्लू को तहसील और फेफाना को उप तहसील बनाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, नोहर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन श्री राजेंद्र चाचाण, नोहर प्रधान श्री सोहन ढील, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर,उप जिला प्रमुख श्री मुकेश सहारण, डेयरी के पूर्व चेयरमैन श्री जसवीर सहारण, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
------
श्री सुरेश विश्नोई, पीआरओ/श्री रवीन्द्र सिंह, सहा. निदेशक
Comments
Post a Comment