मैगलगंज खीरी पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
देश का दर्पण/सीताराम मौर्या।
मैगलगंज खीरी। थाना कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी मीना देवी (पति स्व.सोवरन लाल)ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है जिसके चलते पीड़िता दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है।
पुलिस को दी तहरीर में मीना देवी ने कहा है कि उसने ₹10000 मुन्ना पुत्र महानंद को उधार दिया था 16 अगस्त को जब हमने अपने पैसे वापस मांगे तो मुन्ना व उसकी पत्नी मेरे दरवाजे पर आकर झगड़ा करते हुए मेरे परिवार पर हमला बोल दिया जिसके चलते हम लोगों की काफी गंभीर चोटें आई हैं। उक्त घटना की शिकायत थाना मैगलगंज पुलिस को की थी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं समझा। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment