रायबरेली उत्तर प्रदेश,,,जीवनदायिनी एम्बुलेंस बनी काल 108 कर्मियों ने ढोई सवारी इलाज में देरी से घायल की मौत* *घायल वृध्दा को अस्पताल ले जाने के बजाय एम्बुलेंस से सवारी ढोने में मशगूल रहे चालक व परिचालक*
*जीवनदायिनी एम्बुलेंस बनी काल 108 कर्मियों ने ढोई सवारी इलाज में देरी से घायल की मौत*
*घायल वृध्दा को अस्पताल ले जाने के बजाय एम्बुलेंस से सवारी ढोने में मशगूल रहे चालक व परिचालक*
*दर्द से तड़पती रही एम्बुलेंस में सवार वृध्दा चंद रुपयों के लालच में बैठाते रहे सवारियां*
*सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनी गांव की निवासी थी वृध्दा ईएमओ व पायलट पर गिरी गाज*
*स्वास्थ्य मंत्री के मंत्री के ताबड़तोड़ एक्शन के बावजूद नहीं सुधर रही जिले की स्वास्थ्य सेवाएं*
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली। समाचार पत्र में छपी इस तस्वीर को गौर से देखिए! ये एम्बुलेंस कर्मी हैं जिन्होंने एम्बुलेंस को सवारियों को ढोने वाहन बना लिया रुपए कमाने का भूत इस कदर सवार हुआ की स्ट्रेचर पर पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाने से कहीं ज्यादा सवारियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाना काफी हद तक इन एम्बुलेंस कर्मियों को ठीक लगा जी हां इन दिनों जिले की सीएचसी व पीएचसी सहित जीवनदायिनी एम्बुलेंस को भी भ्रष्टाचारियों ने वसूली का अड्डा बना दिया है अभी हाल ही में सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जिले महराजगंज व सरेनी सीएचसी में वसूली को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही का फरमान भले ही सुनाया किंतु इतना सब होने के बावजूद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा हृदय विदारक वीडियो वायरल हुआ जिसे देख कर हर कोई दांतों तले उंगली दबा रहा है इधर एम्बुलेंस में सवार घायल वृध्दा व उसके परिजन इलाज के लिए गिड़गिड़ाते रहे उधर एम्बुलेंस में सवार चालक व परिचालक चंद रुपयों की खातिर एम्बुलेंस से सवारी बैठाते व उतारते रहे फिर क्या था एम्बुलेंस में सवार वृध्दा ने दम तोड़ दिया और मृतक के परिजन बिलख बिलख कर एम्बुलेंस कर्मियों की लापरवाही से वृध्दा की मौत की दुहाई देते रहे दरअसल पूरा मामला सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममुनी गांव का है जहां एक बुजुर्ग महिला कर्मापति उम्र 70 साल अपने बेटे प्रदीप के साथ मोटरसाइकिल से रानीगंज जा रही थी तभी अचानक सामने से आवारा जानवर आने के कारण बाइक असंतुलित हो गई जिससे बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर गई बाइक से सड़क पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को एंबुलेंस की मदद से नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र सलोन लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया बुजुर्ग महिला को 108 एंबुलेंस से परिजन सलोन से लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में एंबुलेंस चालक मरीज को जल्दी अस्पताल ना पहुंचा कर रास्ते में सवारियां बैठाना शुरू कर दिया परिजनों की लाख मिन्नतों के बावजूद भी 108 एंबुलेंस चालक व परिचालक ने एक न सुनी और एंबुलेंस के अंदर ही सवारियों को बैठा लिया उसके बाद उन दोनों सवारियों को शहर में उतारने के बाद एंबुलेंस चालक बुजुर्ग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी बुजुर्ग महिला की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया हालांकि एंबुलेंस को रास्ते में रोककर दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला के साथ सवारियां बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया में हो गया है वीडियो वायरल होते ही जनपद के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है आनन फानन में एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
*रास्ते भर एम्बुलेंस में सवारियां बैठाते व उतारते रहे एम्बुलेंस कर्मी - मृतक का पुत्र प्रदीप*
वहीं मृतक महिला के बेटे प्रदीप ने एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्बुलेंस चालक व परिचालक रास्ते भर एम्बुलेंस में सवारियां रोंक रोंक कर बैठाते व उतारते रहे यदि एंबुलेंस रास्ते में सवारियां न बैठाकर जल्दी मेरी मां को अस्पताल पहुंचा देते और समय से इलाज हो जाता तो हो सकता था मेरी मां की जान बच जाती
Comments
Post a Comment