उत्तर प्रदेश रायबरेली के जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया

जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर चलाया जाए अभियान




रायबरेली 30, जून 2023
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण



जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली को नशामुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि एक कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से इस अभियान को सफल बनाने के हर संभव प्रयास किये जाए और रायबरेली को नशा मुक्त करने के हर स्तर पर प्रयास किये जाएं।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट के अपने कक्ष में एनकार्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की सफलता जागरूकता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों नशे के दुष्परिणामों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मालूम होती है, उन्हें इसके बारे में यदि वैज्ञानिक ढंग से बताया जाए तो उनमें नशा छोड़ने की सम्भावना बढ सकती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पुलिस थानों के क्षेत्रों के अनुसार यह आकड़े जुटाये जाएं कि उस क्षेत्र में ऐसे कितने स्थान है जो नशे के अड्डे के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस चिन्हांकन के बाद उन स्थानों में आवश्यकता हो तो कार्यवाही व जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दवा की दुकानों पर विशेष सर्तकता बरती जाए, उन्हें सचेत किया जाए कि यदि वे अवैध ड्रग्स का विक्रय करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ने के प्रयास किया जाए और अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाकर रायबरेली को नशामुक्त करने के प्रयास किये जाए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*